logo

‘निष्काम सेवा भाव’ ने गुरु नानक देव जी की 555 वीं जयंती पर बांटी 555 कोटियां !

‘निष्काम सेवा भाव’ ने गुरु नानक देव जी की 555 वीं जयंती पर बांटी 555 कोटियां !

मोगा 23 नवम्बर (अशोक मौर्य) 

शहर की समाज सेवी संस्था ‘निष्काम सेवा भाव’ की और से आगामी ठण्ड के मौसम को देखते हुए व श्री गुरु नानक देव जी की 555 वीं जयंती को समर्पित 555 जरूरतमन्द लोगों को कोटियां व जर्सियां वितरित की गई। स्थानीय शहीदी पार्क में हुए इस साधारण लेकिन प्रभावशाली समागम में आईएमए मोगा के अध्यक्ष, एमडी मेडिसिन डा. संजीव मित्तल ने बतौर मुख्य मेहमान शिरकत की। जिन्होंने अपने सम्बोधन में ऐसे कार्यक्रम पूरे शहर में आयोजित होने की बात कही। ताकि ग़रीब एवं ज़रूरतमंद बच्चों को इस ठंड के मौसम में कोटियां व जर्सियों के माध्यम से राहत मिल सके।

इस चित्र में समागम में उपस्थिति दिखाई दे रही है। (छाया: अशोक मौर्य)

कार्यकर्म के विशेष मेहमान धर्मपाल सिंह निहाल सिंह वाला ने कहा जिस तरह गुरु नानक देव जी हर समय तेरह तेरह तोलते थे, उसी तरह असली निष्काम सेवा भाव यही है, जो कि इस रूप में जरूरतमंदों को कोटियाँ दे रही है। जिससे सामाजिक समरसता का भाव पैदा होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट बोधराज मजीठिया ने की। मजीठिया ने कहा कि निष्काम सेवाभाव, नर सेवा नारायण सेवा के रूप में कार्य करती है। इस अवसर पर डिप्टी मेयर अशोक धमीजा एवं धर्म जागरण पंजाब के संयोजक के प्रमुख राम गोपाल ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की सेवा कार्यों से समाज में ‘देने’ की भावना पैदा होती है।

इस समागम में कुल 300 जरूरतमंद रिक्शा चालकों को जैकेट एवं 255 बच्चों को कोटियां वितरित की गई। आपको यहाँ बतादें कि ‘निष्काम सेवा भाव’ संस्था के कोषाध्यक्ष व इस समागम के प्रकल्प प्रमुख जसपाल सिंह मोगा नेअपनी और से 15000 रु का, डा संजीव मित्तल ने 11000 रु का जबकि नीरज ढंड ने 5100 रु का मूलयवान सहयोग दिया। इस कार्यकर्म में गुरचरण सिंह मैहना, बलजिंदर सिंह ए.एस.आई., सतनाम सिंह जीता (कनाडा), नवनीत ढंड, मनमोहन जिन्दल, मंजीत कांसल, परशोतम लूम्बा, विशाल लूंबा, भूपिंदर सिंह, रसाल सिंह रंधावा, इदरबीर सिंह बिट्टू, सतवीर सिंह बाबू, नायब सिंह आदि ने उपस्थित होकर इसे एक सफल कार्यकर्म बनाया। संस्था के महासचिव चरणजीत सिंह झण्ड़ेयाना ने बखूबी मंच का संचालन किया।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *