


इस तस्वीर में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी, वोट की शपथ ले रहे हैं।
मोगा 25 जनवरी (मुनीश जिन्दल)
भारतीय चुनाव आयोग की ओर से हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय वोटर दिवस मनाया जाता है। इस साल भी 25 जनवरी 2025 को 15वां राष्ट्रीय वोटर दिवस मनाया गया। जिसके तहत एसएसपी मोगा, आईपीएस अजय गांधी के दिशा निर्देश अनुसार जिला पुलिस दफ्तर में यह राष्ट्रीय दिवस मनाया गया। जिसमें SPH गुरशरणजीत सिंह संधू ने मोगा पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों को वोट का प्रण दिलाया। अपने संबोधन में SPH संधू ने कहा कि उक्त दिवस हमें अपने वोट के हक़ का सही इस्तेमाल करने व चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करता है। यह प्रण हर भारतीय नागरिक को लोकतंत्र का हिस्सा बनकर, देश की लोकतांत्रिक परंपरा को कायम रखने के लिए दिशा प्रदान करता है।

