बाघापुराना में, अधिकाधिक लोगों को जोड़ा जाएगा भाजपा के साथ : दीपक तलवाड़ !!


बाघापुराना, 12 मई (मुनीश जिन्दल/ रिक्की आनन्द)
‘भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो अपने कार्यकर्ताओं को उनकी योग्यता के अनुसार उच्च पदों पर विराजमान करके मान सम्मान देती है तथा भाजपा की सरगर्म कार्यकर्ता व पदाधिकारी आज प्रधानमंत्री, गृह मंत्री आदि पदों पर विराजमान हैं’। उक्त विचार भाजपा के जिलाध्यक्ष डा. सीमांत गर्ग ने बाघापुराना में दूसरी बार बने मंडल अध्यक्ष दीपक तलवाड़ के कार्यभार संभालने के अवसर पर अपने संबोधन में प्रकट किए। इस मौके पर भाजपा के सीनियर नेता निधडक़ सिंह बराड़, महामंत्री मुख्तयार सिंह, महामंत्री विक्की सितारा, मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता, भूपिंदर हैप्पी, जतिंदर चड्ढा, प्रवासी सैल के इंचार्ज विजय मिश्रा, शशिकांत, उमाकांत पांडे, अजय गुंबर, केवल कृष्ण, विनोद कुमार, रामतीर्थ गुंबर, मंडल अध्यक्ष प्रदीप तलवाड़, प्रेम तलवाड़, नवदीप तलवाड़, जतिन बठला, कुलदेव सिंह, प्रेम अरोड़ा, पंकज अरोड़ा, फौजी पेंटर, रतन लाल, वर्मा, मातू राम शर्मा, सुरिंदर पाल नत्था, राज हंस, अमन शर्मा, सुभाष शर्मा, विकास सूद, गगन बठला, दीपक शर्मा, मोहित, कुलदीप सिंह, केवल कृष्ण, विनोद कुमार आदि पदाधिकारी मौजूद थे।

इस मौके पर उपस्थित जन समूह।
इस मौके पर भारी एकत्रता को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष डा. सीमांत गर्ग ने कहा कि कुछ दिन पहले भाजपा के प्रभारी तथा पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया, मोगा में 15 मंडल अध्यक्षों की घोषणा करके गए थे, जिसमें दीपक तलवाड़ का नाम भी उस मौके पर घोषित किया गया था, व आज दीपक तलवाड़ ने अपने पिछले कार्यकाल को बखूबी निभाते हुए दूसरी बार मंडल अध्यक्ष का कार्यभार शुरू किया है। उन्होंने कहा कि बाघापुराना के गणमान्य व्यक्तियों की भारी एकत्रता साबित करती है कि आज भाजपा का ग्राफ शहरों की तरफ गांवों में भी बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूरे देश में जरूरतमंद व गरीब लोगों के लिए नई नई नीतियां बनाकर, उनको जमीनी स्तर पर लाभ पहुंचा रहे हैं, उनसे प्रभावित होकर आज भारी संख्या में देश के लोग भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं। जिस कारण भाजपा आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भाजपा की पंजाब में सरकार लाना समय की जरूरत है। क्योंकि समय समय की सरकारें राज्य की आर्थिक स्थिति को ठीक करने, कानून व्यवस्था को ठीक करने तथा नशों पर पूरी तरह से रोक लगाने में असफल साबित हुई हैं। इसलिए भाजपा की डबल इंजन सरकार पंजाब में लाकर जहां हम, पंजाब की आर्थिकता को मजबूत कर सकते हैं, वहीं नशों को पूरी तरह से बंद करने में सफल हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के भेजे हुए आतंकवादियों द्वारा पहलगाम की घटना को अंजाम देकर हमारे 26 लोगों को शहीद किया है, उनका बदला लेने के लिए दृढ़ निश्चय मजबूती से अपनी तीनों सेनाओं के साथ मिलकर पाकिस्तान को जो धूल चटाई है, उससे पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है तथा आतंकवादियों का सफाया करने में हम सफल हुए हैं। उन्होंने कहा कि आगे से कोई भी पाकिस्तान का आतंकवादी हमारे देश में कोई भी अनहोनी घटना करेगा तो उसका नतीजा उन्हें सिंदूर ऑपरेशन की तरह भुगतना पड़ेगा। उन्होंने दीपक तलवाड़ को दूसरी बार मंडल अध्यक्ष बनने तथा बाघापुराना विधानसभा में मजबूती से कार्य करने के लिए जहां बधाई दी। वहीं उन्हें उत्साहित भी किया कि आने वाले समय में भाजपा बाघापुराना में भी विधानसभा चुनावों में अपना उम्मीदवार खड़ा करके, यहां से विजय हासिल करेगी।
इस मौके पर दूसरी बार मंडल अध्यक्ष बने दीपक तलवाड़ ने अपने कार्यभार संभालने के अवसर पर समागम में पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष डा. सीमांत गर्ग, सीनियर नेता निधडक़ सिंह बराड़, महामंत्री मुख्तयार सिंह, महामंत्री विक्की सितारा तथा अन्य बाहर से आए पदाधिकारियों का भी धन्यवाद करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि भाजपा बाघापुराना में अधिक से अधिक लोगों को पार्टी के साथ जोडक़र मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।