
मोगा, 1 अगस्त (मुनीश जिन्दल)
‘पंजाब में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा की डबल इंजन सरकार पंजाब में बनाने के लिए भाजपा ने प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा के नेतृत्व में कमर कस ली है तथा पूरे मालवा में भाजपा की रैलियों की शुरुआत मोगा से की जा रही है। क्योंकि मोगा शहर को विधानसभा चुनावों की शुरुआत के लिए अलग अलग राजनीतिक पार्टियों द्वारा शुभ माना जाता है। इसलिए 2 अगस्त को स्थानीय विंडसर पैलेस में मालवा क्षेत्र की मोगा की पहली रैली की जा रही है, जिसका नेतृत्व पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा करेंगे’। उक्त जानकारी भाजपा के प्रदेश नेता व भाजपा के पूरे पंजाब में बन रहे भाजपा भवनों के कन्वीनर मोहन लाल सेठी व भाजपा के जिलाध्यक्ष डा. सीमांत गर्ग ने मीडिया कर्मियों से साझा की। उन्होंने बताया कि इस रैली से पहले अश्वनी शर्मा पार्टी के नवनिर्मित जिला दफ्तर का भी उद्घाटन अपने कर कमलों से करेंगे।मोहन लाल सेठी ने कहा कि भाजपा की मालवा में रैलियों की शुरुआत का श्री गणेश मोगा से किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश कार्यकारी नेता अश्विनी शर्मा के इलावा पार्टी के अन्य राज्य स्तरीय नेता भी इस रैली में पहुंचेंगे। यह रैली मोगा के विंडसर पैलेस में 2 अगस्त को दोपहर दो बजे आयोजित की जाएगी, जिसमें पार्टी के मोगा जिले के समूह नेता उपस्थित होंगे।
भाजपा के जिलाध्यक्ष डा. सीमांत गर्ग ने कहा कि आज पूरे देश में ही नहीं, बल्कि पूरे संसार में भाजपा सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के तौर पर उभरकर सामने आई है तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता देश में ही नहीं, बल्कि पूरे संसार में एक इतिहास रच रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा जो 2014 से देश के गरीब व जरूरतमंदों की आर्थिक दशा को ऊंचा उठाने के लिए योजनाएं बनाकर उनका लाभ जमीनी स्तर पर लोगों को पहुंचाया जा रहा है, वह भी एक इतिहास कायम कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा, केन्द्र की पहली ऐसी सरकार है जो कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेत्र्तव में केन्द्र की योजनाओं का पूरा लाभ लाभपात्रियों को बिना दलालों के उनके खातों में पहुंचा रही है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की योजनाओं से प्रभावित होकर आज अलग अलग राजनीतिक पार्टियों के लोग भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश भाजपा की कार्यकारिणी ने मोगा जिले में भाजपा के लिए की जा रही गतिविधियां तथा लोगों को उसके मिल रहे लाभ को देखते हुए मालवा की पहली रैली मोगा में करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि जिस भी राजनीतिक पार्टी ने विधानसभा चुनावों से पहले अपनी रैलियों की शुरूआत मोगा से की है, इतिहास गवाह है कि प्रदेश में उसी पार्टी की सरकार बनी है। उन्होंने कहा कि 2027 में पंजाब की आर्थिक दशा को ठीक करने, पंजाब के नौजवानों को रोजगार देने, पंजाब की इंडस्ट्री को प्रफुल्लित करने तथा पंजाब में केन्द्र सरकार से फंड व बड़ी इंडस्ट्रीयां लाने के लिए पंजाब में भाजपा की सरकार का सत्ता में आना, समय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों ने अलग अलग राजनीतिक पार्टियों की सरकार के शासन को अच्छी तरह देख लिया है तथा किसी भी पार्टी ने पंजाब के किसानों, व्यापारियों, मुलाजिमों, दुकानदारों, गरीबों, मजदूरों का कोई भला नहीं किया। जिसके चलते उन्होंने शहर के लोगों से अपील की कि भाजपा की 2 अगस्त को विंडसर पैलेस में दोपहर दो बजे आयोजित की जाने वाली रैली में शहर के व्यापारी, दुकानदार, मुलाजिम तथा अन्य प्र्तेक वर्ग के लोग इस रैली में पहुंचकर भाजपा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा तथा और प्रदेश नेताओं के विचार सुनें। ताकि 2027 में भाजपा की सरकार लाकर पंजाब को दोबारा तरक्की के रास्ते पर लाया जा सके।