logo

इस स्कूल का 44 लाख रुपए से होगा आधुनिकरण ! विधायक अमनदीप ने रखा नींव पत्थर !!

इस स्कूल का 44 लाख रुपए से होगा आधुनिकरण ! विधायक अमनदीप ने रखा नींव पत्थर !!

मोगा, 19 फरवरी (मुनीश जिन्दल)

स्थानीय मेन बाजार स्थित सरकारी कन्या स्कूल में 44 लाख रुपए की लागत से बनने वाली दो आधुनिक लैबों व दो कमरों का नींव पत्थर हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने रखा। इस मौके पर मेयर बलजीत सिंह चानी, पार्षद कुलविंदर सिंह चक्कियां, पार्षद अरविंदर सिंह हैप्पी, प्रिंसिपल मनप्रीत कौर, जसविंदर कौर संधू, राकेश मिड्डा, रोशन लाल चावला के अलावा स्कूल अध्यापक व स्टाफ उपस्थित था। इस मौके पर विधायक डा. अमनदीप ने कहा कि सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल के अध्यापकों व छात्राओं की बड़े लंबे समय से मांग थी कि स्कूल में लैब बनाई जाए। जिसे जब उनके ध्यान में लाया गया, तो उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के ध्यान में लाकर इसके लिए ग्रांट उपलब्ध करवाई। 

अपने सम्बोधन में, उन्होंने मुख्यमंत्री  भगवंत सिंह मान व शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस का धन्यवाद करते कहा कि उन्होंने 26 लाख रुपए की लागत से दो आधुनिक लैबों तथा 18 लाख रुपए की ग्रांट, दो कमरों के लिए दी है। उन्होंने कहा कि सरकारी कन्या स्कूल का नतीजा बहुत ही अच्छा आ रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल में विद्यार्थी अब बेहतर तरीके से उच्च शिक्षा हासिल कर सकेंगे। उन्होंने दवा किया कि ‘आप’ सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सुधार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जायेगा और इन सुविधाओं को छात्राओं के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा। 

विधायक अमनदीप ने कहा कि यह पहल स्कूल की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार लाने में मददगार साबित होगी। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल मनप्रीत कौर ने बताया कि प्रत्येक लैब के लिए 13 लाख और प्रत्येक कमरे के लिए 10 लाख रुपए की ग्रांट मिली है। यह योजना पंजाब के 40 चुनिंदा स्कूलों में लागू की जा रही है। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल मनप्रीत कौर व स्टाफ ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, शिक्षा मंत्री, हलका विधायक डा. अमनदीप का स्कूल के लिए भेजी ग्रांट के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने विधायक डा. अमनदीप, मेयर बलजीत सिंह चानी का स्कूल पहुंचने पर धन्यवाद किया।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!