logo

राज्य नगर निगम, नगर कौंसिल व पंचायत चुनावों को लेकर भाजपा का बड़ा ऐलान !

राज्य नगर निगम, नगर कौंसिल व पंचायत चुनावों को लेकर भाजपा का बड़ा ऐलान !

मोगा, 30 नवंबर (मुनीश जिन्दल) : 

पंजाब में होने वाले नगर निगम, नगर कौंसिल व नगर पंचायत के चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा बड़ा ऐलान किया गया है। प्रदेश भाजपा के महासचिव अनिल सरीन ने मोगा के जिला दफ्तर में जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग की अध्यक्षता में चुनावों संबंधी पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए खुलासा किया कि ये चुनाव, भाजपा कमल के फूल के निशान पर लड़ेगी तथा पंजाब में होने वाले इन चुनावों में भाजपा सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। इस बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग, पूर्व विधायक डा. हरजोत कमल, पूर्व जिलाध्यक्ष विनय शर्मा, सीनियर नेता निर्धड़क सिंह बराड़, त्रिलोचन सिंह गिल, सुखनंदन अग्रवाल, महामंत्री विक्की सितारा, महामंत्री राहुल गर्ग, मंडल अध्यक्ष बाघापुराना दीपक तलवाड़, गगन लूंबा, राय वरिंदर पब्बी धर्मकोट, यूथ नेता कशिश धमीजा, मंडल नेता संजीव गुप्ता, नवल सूद, तेजेन्द्र सिंह, हंसराज, हेमंत सूद, जङ्क्षतदर चड्ढा, सुखा सिंह, सुखविंदर सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद थे। 

अनिल सरीन ने कहा कि फतेहगढ़ पंजतूर में होने वाले नगर पंचायत चुनावों के लिए पूर्व जिलाध्यक्ष त्रिलोचन सिंह गिल, पूर्व एस.पी व जिला महामंत्री मुख्तयार सिंह, मंडल अध्यक्ष सुखविंदर सिंह इन चुनावों के लिए इंचार्ज नियुक्त किए गए हैं। इसी तरह धर्मकोट में होने वाले चुनाव में पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा, जिला महामंत्री राहुल गर्ग, मंडल अध्यक्ष वरिंदर पब्बी को इंचार्ज नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार बाघापुराना नगर कौंसिल चुनाव के लिए भाजपा के सीनियर नेता निर्धड़क सिंह बराड़, जिला महामंत्री विक्की सितारा, मंडल अध्यक्ष दीपक तलवाड़, सुखनंदन अग्रवाल इंचार्ज नियुक्त किए गए हैं।

अनिल सरीन ने खुलासा किया कि भाजपा कमल के फूल के निशान पर नगर कौंसिल, नगर पंचायत व नगर निगम के चुनावों की सभी सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों को खड़ा करेगी। उन्होंने कहा कि इन चुनावों के लिए भाजपा द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है तथा भाजपा मजबूती से इन चुनावों में भाग लेगी। उन्होंने कहा कि सरगर्म तथा पार्टी को समर्पित उम्मीदवारों को इन चुनावों में प्रत्याशी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज पंजाब में भाजपा की स्थिति बहुत मजबूत है तथा भाजपा का वोट बैंक भी पहले से भड़ा है। जिसके चलते उन्होंने इन नगर कौंसिल, नगर निगम व नगर पंचायतों में भाजपा के उम्मीदवारों की भारी जीत का दावा किया। 

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग ने कहा कि फतेहगढ़ पंजतूर, धर्मकोट व बाघापुराना में होने वाले नगर कौंसिल के चुनावों में उम्मीदवारों के लिए भाजपा द्वारा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है तथा सरगर्म कार्यकर्ताओं को इन चुनावों में उम्मीदवार बनाया जाएगा तथा उम्मीदवारों को पार्टी पूरी तरह सहयोग करेगी, ताकि इन चुनावों में अधिक से अधिक उम्मीदवारों को विजयी बनाकर भाजपा को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जा सके। उन्होंने जिले के समूह मंडल अध्यक्षों व पदाधिकारियों से अपील की कि वह अपने-अपने इलाके में होने वाले नगर कौंसिल, नगर पंचायतों के चुनावों के लिए जीतने वाले उम्मीदवारों के नाम पार्टी के जिला दफ्तर में दें, ताकि उनको उम्मीदवार बनाकर गतिविधियां शुरू की जा सके। 

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *