

मोगा, 2 दिसंबर (मुनीश जिन्दल) :
“प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गरीबों तथा आम लोगों की भलाई के लिए बनाई गई नीतियों से प्रभावित होकर तथा उनका लाभ जमीनी स्तर पर लोगों को मिलने के कारण आज लोग बड़ी संख्या में दूसरी राजनीतिक पार्टियों से निराश होकर भाजपा के साथ जुड़ रहे हैं”। उक्त विचार भाजपा के जिलाध्यक्ष डा.सीमांत गर्ग ने मंडल-2 के अध्यक्ष सतिंदर सिंह तथा जिला उपाध्यक्ष गुरचरण सिंह की प्रेरणा से गांव कोरेवाला के विभिन राजनीतिक पार्टियों से संबंधित लोग अपनी पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हरप्रीत सिंह, गोरा सिंह, सेमुयल, संतोख सिंह, बूटा सिंह, लवप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, बलकार सिंह, कुलविंदर सिंह आदि को भाजपा में सिरोपा डालकर सम्मानित करने के अवसर पर प्रकट किए।




इस अवसर पर पूर्व एस.पी. तथा जिला महामंत्री मुख्तयार सिंह, जतिंदर चड्ढा, हेमंत सूद आदि उपस्थित थे। डा.सीमांत गर्ग ने कहा कि 2027 में पंजाब में भाजपा की डबल इंजन सरकार बनेगी। क्योंकि पंजाब में आज जो समय-समय की राजनीतिक पार्टियों की सरकार बनी है, उन्होंने लोगों से किए वायदे पूरे नहीं किए तथा लोगों की वोटों का प्रयोग करके सत्ता का सुख भोगा है। तथा लोगों की समस्याओं व मुश्किलों के हल के लिए कोई कार्य नहीं किया। डॉ सीमान्त ने अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सख्त मेहनत करके पंजाब में अधिक से अधिक लोगों को अपने साथ जोड़कर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के गरीब, पिछड़े, व्यापारी, किसानों व आम लोगों के लिए बनाई गई योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर लोगों को मिलना यकीनी बनाना होगा। ताकि आम लोगों को पता चल सके कि केंद्र सरकार आम जनता के बेहतरी के लिए गंभीर है और लोग इन स्कीमों से प्रभावित होकर भाजपा के साथ जुड़ेंगे।



उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गरीब महिलाओं के लिए उज्जवला स्कीम के तहत मुफ्त गैस सिलेंडर, कच्चे मकानों को पक्का बनाने के लिए डेढ़ लाख रुपए की आर्थिक सहायता, किसानों को प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत आर्थिक सहायता देना, बेरोजगार नौजवानों को अपने कामकाज शुरू करने के लिए बिना गारंटी कर्जे मुहैया करवाना, नौजवान महिलाओं को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए सैल्फ हैल्प ग्रुप बनाकर उन्हें कामकाज शुरू करने का अवसर देना, गरीबों के लिए मुफ्त राशन योजना के तहत गेहूं देना, 70 वर्ष से अथिक सभी लोगों का पांच लाख रुपए का आयूषमान योजना के तहत मेडिकल सहूलियत मुहैया करवाना आदि योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर पर लाभपात्रियों को मिला रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की स्कीमों का लाभ राज्य की मौजूदा सरकार की नीतियों के कारण आम जनता तक नहीं पहुंच पा रहा है। जिसके चलते पंजाब के लोग केन्द्र की स्कीमों से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को आम जनता को भाजपा की केन्द्र सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक करके अधिक से अधिक लोगों को अपने साथ जोड़ना होगा।