












मोगा, 28 दिसंबर (अशोक मौर्य) :
महादेव सेवा सोसायटी का मां भगवती का दूसरा वार्षिक जागरण 1 जनवरी, 2025 को करवाया जा रहा है। जिसको लेकर शनिवार को सोसायटी के औहदेदारों द्वारा मोगा की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा को निमंत्रण कार्ड भेंट किया गया। इस मौके पर विधायक अमनदीप ने महादेव सेवा सोसायटी द्वारा किए जा रहे समाज सेवा व धार्मिक आयोजन की सराहना करते अपनी ओर से हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिया। इस मौके पर सोसायटी के अध्यक्ष साहिल वर्मा ने बताया कि जागरण से पहले झंडा पूजन होगा। जागरण में भजन गायक तरुण गिल, भजन गायिका संध्या गर्ग व अशोक चंचल मोगा वाले मां भगवती का गुणगन करेंगे। जागरण में भक्तों के लिए भंडारा प्रसाद की भी व्यवस्था की गई है। इस मौके पर साहिल वर्मा, शीतल कुमार, साहिल मोंगा, अंकित चावला, रोहित वर्मा, अमन, साहिल मनचंदा, हैप्पी जस्सल आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।