logo

‘मोगा यूथ वैल्फेयर’ क्लब की 14वीं वर्षगांठ ! करवाया, मां भगवती का जागरण !!

‘मोगा यूथ वैल्फेयर’ क्लब की 14वीं वर्षगांठ ! करवाया, मां भगवती का जागरण !!

मोगा, 28 अप्रैल (मुनीश जिन्दल)

मोगा यूथ वैल्फेयर क्लब द्वारा क्लब की 14वीं वर्षगांठ पर मां भगवती का विशाल जागरण, मां चिंतपूर्णी दरबार, हिमाचल प्रदेश में मोगा धर्मशाला में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम पुजारी मानव शर्मा द्वारा पूजा अर्चना की रस्म संपन्न करवाई गई। इस दौरान विधायक  डा.अमनदीप कौर अरोड़ा ने ज्योति प्रज्वलित की रस्म अदा की। जागरण में दरबार उद्घाटन ग्रेट पंजाब प्रिंटर के एम.डी. नवीन सिंगला, पार्षद साहिल अरोड़ा, अमरनाथ, सुरेश मिड्डा, समाजसेवी सूरज धमीजा (ताज होटल वाले), विनोद अरोड़ा, लाल दुआरा मंदिर के चेयरमैन राजेन्द्र वधवा, कुलदीप वधवा, डिंपल गाबा ने संयुक्त तौर पर किया। इस मौके पर  क्लब के सरपरस्त व नगर निगम के डिप्टी मेयर अशोक धमीजा, अध्यक्ष नीरज बठला, दीपक मिगलानी, संदीप गर्ग, डिंपल राजदेव, प्रभजोत सिंह गिल, कीमत लाल काली, सुरेश मिड्डा, गुलशन अरोड़ा, संजय कोचर, विप्पन मिगलानी, दीपक कालड़ा, बंटी अनेजा, जतिंदर जस्सा, बिल्ला धमीजा, गुरिंदर सिद्धू, मनप्रीत शर्मा, बंटी पोपली, रीतिक अरोड़ा, विकास जिंदल, मोहित मिगलानी, राजेन्द्र कुमार मंगा ने अपने परिवारों सहित मां भगवती के दरबार में पूजा अर्चना की। 

जागरण में माथा टेकती विधायक अमनदीप व क्लब के सदस्य।

विधायक अमनदीप के साथ संयुक्त तस्वीर में, क्लब के सदस्य।

इसके साथ ही उन्होंने आए हुए मेहमानों का स्वागत करते हुए उन्हें सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस जागरण दौरान मां भगवती का गुणगान रिंपी साज, दिल्ली वालों ने गणपति आराधना से किया। गायक रिंपी साज ने ‘चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है.., ‘नच्चो गाओ भक्तों, अज्ज है मैया दा जगराता’, ‘रंग बरसे, दरबार मैया जी तेरे रंग बरसे’ आदि भेंटों का गायन कर श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया। इस मौके पर क्लब के सरपरस्त अशोक धमीजा व अध्यक्ष नीरज बठला ने आए मेहमानों का स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते जागरण के सफल आयोजन पर शुभकामनाएं दी। जागरण के समापन पर मां भगवती की आरती करके सभी को प्रसाद वितरित किया गया। 

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!