
मोगा, 7 अगस्त (मुनीश जिन्दल)
कोटकपूरा रोड स्थित मां बगलामुखी यज्ञशाला में हर वीरवार की तरह इस वीरवार भी विशेष हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। मां बगलामुखी यज्ञशाला के संस्थापक आचार्य नंदलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुए इस विशेष हवन यज्ञ में समाज सेवी सुशील मिड्डा और सौरव गोयल ने मिलकर मां बगलामुखी का पूजन हवन यज्ञ कर माता रानी को भोग प्रसाद लगाया।

इस मौके पर आचार्य नंदलाल शर्मा ने कहा कि मां बगलामुखी इस कलयुग में महान शक्ति है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माता बगलामुखी की पूजा करने से, शत्रुओं पर विजय, धन लाभ, राजनीतिज्ञ मामले व कोर्ट कचहरी में चल रहे मामलों में विजय के साथ साथ समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। बगलामुखी माता के यंत्र की आराधना करने से भी शत्रुओं पर विजय प्राप्ति होती है और जातक के समस्त संकट समाप्त होते हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार माँ बगलामुखी की उपासना से व्यापार में वृद्धि, कोर्ट कचहरी का विवाद, राजनीति इत्यादि में सफलता अवश्य प्राप्त होती है।
इस मौके पर महेश बांसल, सोनू धवन, दीपक पुरी, नरेश पनौली, सुखविंदर सिंह, सीमा रानी, नरेश कुमार सहित अन्य भगत उपस्थित थे।