
मोगा 11 जुलाई, (मुनीश जिन्दल)
पंजाब सरकार के एडीजीपी (इंटरनल सिक्योरिटी) शिवकुमार वर्मा शुक्रवार को स्थानीय एक निजी पैलेस में एक विशेष सेमिनार की प्रधानगी करने के लिए मोगा पहुंचे। इस मौके पर डीआईजी अश्विनी कपूर, एसएसपी अजय गांधी, एसपीडी बालकृष्ण सिंगला सहित अन्य अनेक पुलिस के अधिकारी, कर्मचारियों सहित दूर दराज गांवों से लोगों ने शमूलियत की।

इस मौके पर मीडिया के रूबरू एडीजीपी (इंटरनल सिक्योरिटी) शिव कुमार वर्मा ने कहा कि वे ‘सम्पर्क’ मीटिंग में भाग लेने के लिए विशेष तौर से मोगा पहुंचे हैं।

