

मोगा 01 अगस्त, (मुनीश जिन्दल)
डिप्टी कमिश्नर सागर सेतिया को मिली एक शिकायत के बाद जिले की सब डिवीजन बाघापुराना पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाई करते हुए 10 युवकों को रेस्क्यू करवाया है। क्या है पूरा मामला ? इस संबंधी सब डिवीजन बाघापुराना के DSP दलबीर सिंह सिद्धू ने अपनी टीम सहित मीडिया कर्मियों के साथ जानकारी साझा की।