
मोगा 08 अगस्त, (मुनीश जिन्दल)
पंजाब के जिला मोगा के कस्बा धर्मकोट के अधीन पड़ते एक गांव के एक गुरुद्वारा के एक सेवादार द्वारा पांचवी कक्षा में पढ़ती 11 वर्षीय नाबालिग लड़की, जो कि गुरुद्वारे में हरमोनियम सीखने आती थी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घर से हरमोनियम सीखने आई नाबालिग को मौका पाकर गुरुद्वारे का सेवादार अकेले कमरे में ले गया, जहां उसके साथ छेड़छाड़ की। जैसे ही पीड़ित लड़की द्वारा अपने परिवार वालों को घटना की जानकारी दी गई तो गांव के लोग बड़ी संख्या में गुरुद्वारा साहिब में एकत्रित हो गए और उन्होंने कानून हाथ में लेते हुए खुद उक्त सेवादार को सजा देने की कोशिश की। जैसे ही गुरुद्वारे की कमेटी द्वारा संबंधित पुलिस थाने को सूचित किया तो डीएसपी धर्मकोट रमनदीप सिंह व थाना प्रभारी धर्मकोट भलविंदर सिंह की अगुवाई में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और जैसे ही पुलिस ने संबंधित सेवादार को भीड़ के चंगुल से निकालकर पुलिस थाने ले जाने का प्रयास किया, तो उग्र भीड़ ने पुलिस पार्टी पर भी हमला कर दिया। आइए पहले आप भीड़ व पुलिस पार्टी के बीच हुई इस तकरार की वीडियो पर एक नजर डाल लें।

वीडियो में आपने देखा कि भीड़ के कुछ लोगों ने पुलिस के साथ तकरार के दौरान जहां लाठी का प्रयोग किया गया, वहीं ईंट पत्थर भी चलाए। इस दौरान एक ईंट जहां DSP रमनदीप के बिलकुल पास आकर गिरी, वहीं एक पत्थर तो थाना प्रभारी भलविंदर सिंह के सिर पर लग ही गया। लेकिन थाना प्रभारी के पगड़ी पहने होने के चलते, वे बाल बाल बच गए। इसी बीच पुलिस की दो गाड़ियों के शीशे भी टूट गए। आखिरकार कड़ी मुशक़्क़त के बाद पुलिस आरोपी बाबा को पुलिस थाना ले जाने में सफल रही। जिस संबंधी धर्मकोट के DSP रमनदीप सिंह ने मीडिया से जानकारी साझा की।