logo

भाई को इंसाफ दिलाने के लिए 70 फीट बिजली के खंभे पर चढ़ा युवक, भाई हुआ रिहा, DSP ने दिया इंसाफ का भरोसा !!

भाई को इंसाफ दिलाने के लिए 70 फीट बिजली के खंभे पर चढ़ा युवक, भाई हुआ रिहा, DSP ने दिया इंसाफ का भरोसा !!

मोगा 10 अगस्त, (मुनीश जिन्दल)

मोगा में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति को अपने भाई को इन्साफ दिलवाने के लिए 66 केवी तारों वाले बिजली के 70 फुट ऊंचे खम्बे पर चढ़ना पड़ा है। घटना रविवार सुबह कोटकपूरा बाईपास की है। जब पुलिस कार्रवाई से क्षुब्ध सुखविंदर सिंह नामक व्यक्ति 66 केवी बिजली की तारों वाले खंभे पर चढ़ गया। जिसके बाद जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को लगी, तो मौके पर DSP सिटी गुरप्रीत सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मचारी भी बड़ी संख्या में पहुंच गए। मौके पर फायर ब्रिगेड भी बुलाई गई। जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना सिटी साउथ की पुलिस ने फ़ौरन खंभे पर चढ़े व्यक्ति के भाई को रिहा कर दिया। लगबघ 2 घंटे की कड़ी मुशक़्क़त के बाद इन्साफ मिलने का विशवास दिलाते हुए पुलिस व इलाकावासी किसी तरह खम्भे के ऊपर चढ़े व्यक्ति को खंभे से नीचे उतारने में सफल रहे।

पूरा मामला क्या है ? वो तो हम आपको बताने जा ही रहे हैं, लेकिन उससे पहले आप जरा मौके की इस वीडियो के मुख्य अंश पर एक नजर डाल लें।

पुलिस थाने से रिहा हुए बबलजीत नामक व्यक्ति ने मीडिया के रूबरू हो सारे मामले की जानकारी दी।

जिसके बाद डीएसपी सिटी गुरप्रीत सिंह ने भी मीडिया के समक्ष अपना पक्ष रखा।

DSP GURPREET SINGH

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!