चोरी के दो मोटरसाइकिल व चार मोबाइल फोन भी बरामद !!






मोगा 28 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)
कुछ लोगों को जब कोई कीमती चीज आसानी से मिल जाती है, तो उन्हें शायद उसकी कदर नहीं रहती। जहां लाखों लोग सरकारी नौकरी पाने के लिए सारी उमर धक्के खाते रहते हैं। वहीं पंजाब के जिला मोगा के गांव दौधर शरकी के पंजाब पुलिस के आईआरबी विभाग के जवान को उसके पिता की मौत के बाद मिली यह नौकरी शायद उसे हजम नहीं हुई। हालांकि इस वक्त जनाब बठिंडा की सैंट्रल जेल में तैनात थे। लेकिन पिछले 2 महीने से अपनी ड्यूटी से गैरहाजिर होकर यह शख्स अपने साथियों सहित मिलकर राहगीरों से मोटरसाइकिल व उनके मोबाइल फोन छीनने का काम कर रहा था। लेकिन वो कहते हैं ना कि ‘सौ सुनार की, एक लोहार की’।






और आखिरकार एक गुप्त सूचना के आधार पर उक्त आईआरबी जवान अपने चार साथियों सहित जिला मोगा की पुलिस चौकी लोपो की पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने काबू किए इन पांच लोगों से चोरी के दो मोटरसाइकिल व चार मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। आपको यहां बता दें कि पुलिस द्वारा काबू किए गए इन पांच लोगों में से गुरमुख सिंह नामक व्यक्ति पर पहले से दो मामले दर्ज हैं। जबकि इन लोगों की गिरफ्तारी से पिछले तीन मामले भी ट्रेस हुए हैं। इस संबंधी मीडिया से डीएसपी निहाल सिंह वाला अनवर अली ने जानकारी साझा की। इस मौके पर उनके साथ पुलिस चौकी लोपो के इंचार्ज जसवंत सिंह व पुलिस थाना बधनी कलां के प्रभारी इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह जी मौजूद थे। क्या बताया डीएसपी अनवर अली ने, आप भी सुन लें :

