






मोगा 30 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)
आईए पहले आप जरा इस वीडियो पर एक नजर डाल लें :






आइए अब हम आपको समझाते हैं कि आखिरकार मामला है क्या ? दरअसल मोगा के सीआईए स्टाफ मैहना व अस्थाई पुलिस चौकी चिड़िक की पुलिस ने तकनीकी मदद व ह्यूमन इंटैलीजेंस की सहायता से तीन ऐसे युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो कि बीती 25 दिसंबर को जिला मोगा में एक वारदात को अंजाम देकर दूसरे जिले में भाग गए थे।
अब हमारी तरह आपके मन में अनेकों सवाल उठ रहे होंगे। कि आखिरकार कौन हैं ये लोग ? पुलिस द्वारा इन्हें क्यों गिरफ्तार किया गया है ? क्या कांड किया था इन लोगों ने ? पुलिस ने इनसे क्या-क्या बरामद किया है ? हमारे इन सभी सवालों के जवाब डीएसपी सिटी रविंद्र सिंह ने दिए। आइए, सुनिए क्या बताया डीएसपी सिटी रविंद्र सिंह ने :

