






मोगा 11 जनवरी (मुनीश जिन्दल)
आईये, पहले आप जरा एक नजर इस वीडियो पर डालें :
DC विशेष सारंगल व SSP अजय गांधी, खिलाडियों का हौसला बढ़ते हुए। (छाया: डैस्क)



उपरोक्त तस्वीरों में विजेता खिलाड़ियों के साथ डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल, एसएसपी अजय गांधी व अन्य गण मान्य।










उपरोक्त तस्वीरों में भी विजेता खिलाड़ियों के साथ डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल, एसएसपी अजय गांधी व अन्य गण मान्य।
डीजीपी पंजाब, आईपीएस गौरव यादव के दिशा निर्देशों के तहत काम करते हुए जिला पुलिस प्रमुख, आईपीएस अजय गांधी की ओर से एक ‘स्पोर्ट्स मीट’ का आयोजन किया गया। स्थानीय ‘द लर्निंग फील्ड स्कूल’ की ग्राउंड में हुई इस स्पोर्ट्स मीट में खिलाड़ियों का होंसला बढ़ाने के लिए डिप्टी कमिश्नर मोगा, आईएएस विशेष सारंगल विशेष तौर से पहुंचे। इस स्पोर्ट्स मीट में क्रिकेट, बास्केटबाल, वालीबाल व रस्साकशी आदि खेलों के मुकाबले करवाए गए। जिसमें विजेता खिलाड़ियों को डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल व एसएसपी अजय गांधी ने इनाम देकर उन्हें सम्मानित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। इस मौके पर एसएसपी अजय गांधी, मीडिया के रूबरू भी हुए। क्या कहना था उनका इस ‘स्पोर्ट्स मीट’ संबंधी, आप खुद ही सुनलें :

