












मोगा 22 जनवरी (मुनीश जिन्दल)

थाना सिटी साउथ के प्रभारी इंस्पेक्टर गुरजिंदर पाल सिंह सेखों ने बताया कि उनके थाने की सहायक थानेदार मनप्रीत कौर, जब अपने साथी कर्मचारियों सहित कच्चा घलकलां रोड पर गश्त कर रही थी, तो उन्होंने अमृतपाल सिंह उर्फ काका वासी जैतो, व मंगलजीत सिंह उर्फ मांगा वासी किला नौं बहार, जिला फरीदकोट को काबू कर उनके पास से 190 गोलियां एटीजोलम की बरामद की हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों व्यक्तियों के खिलाफ अधीन धारा 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। अब दोनों को माननीय अदालत में पेश कर, उनके अगले व पिछले लिंक की जांच के लिए इनका पुलिस रीमांड हासिल किया जाएगा।

