
मोगा 30 जनवरी (मुनीश जिन्दल)
पुलिस फाइलों से मिली जानकारी के अनुसार बाघापुराना वासी अक्षय गोयल ने अक्टूबर 2024 में जिला पुलिस प्रमुख को दिए एक शिकायती पत्र में आरोप लगाया था की दीपक वासी अहाता बदन सिंह व उसके पारिवारिक सदस्य, जिनमें उसकी धर्मपत्नी व उसका बेटा शामिल हैं, ने मिलकर उसे ‘छोटू महाराज फ्रेंचाइजी’ दिलवाने का झांसा देकर उससे 24 लाख से अधिक की ठगी मारी है। जिस पर एसपीडी की जांच व डीए लीगल की राय के बाद यह मामला दर्ज किया गया है। यह मामला दीपक, उसकी पत्नी व उसके बेटे के खिलाफ अधीन धारा 420, 120 (बी) के तहत दर्ज किया गया है। फिलहाल इस मामले में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

इधर जब इस संबंधी दीपक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह पिछले 27 वर्षों से शिरोमणी अकाली दल पार्टी से जुड़े हुए हैं। किसी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि पिछले समय में, इलाके के कुछ मोहतवार लोग, उन्हें आम आदमी पार्टी में शामिल करवाना चाहते थे। लेकिन उन्होंने साफ़ मना कर दिया था। जिसके चलते, एक राजनीतिक रंजिश के तहत उनपर ये मामला दर्ज किया गया है। बकौल दीपक, जहां पुराने समय में वे शिरोमणी अकाली दल के यूथ विंग के प्रधान रहे हैं, वही वे पार्टी के सीनियर उप प्रधान भी रहे हैं। उन्होंने शीघ्र ही इस संबंधी एक पत्रकार वार्ता कर इस मामले की सच्चाई से पर्दा उठाने की भी बात कही।

भले ही बाघापुराना पुलिस द्वारा SPD की जांच आदेश के बाद धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत ये मामला दर्ज किया गया है। लेकिन फिलहाल, पुलिस द्वारा ठहराए गए कथित दोषी दीपक द्वारा इस मामले को राजनीति से प्रेरित बताने के बाद, जरूर इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है। अब आने वाले वक्त में, ऊँठ किस करवट बैठेगा, ये तो आने वाला समय ही बताएगा।

