

मोगा 15 फरवरी (मुनीश जिन्दल)
थाना मैहना की पुलिस ने एक करोड रुपए से अधिक की ठग्गी मामले में शामिल कुल चार लोगों में से दो लोग, जो कि रिश्ते में मा-बेटा हैं, को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। क्या है सारा मामला ?
इस संबंधी धर्मकोट के डीएसपी रमनदीप सिंह ने मीडिया से जानकारी साझा की।

