logo

mogatodaynews

administrator

कांग्रेस व अकाली दल पार्टी के आगू प्रेम व गुरदीप सिंह आप में हुए शामिल ! विधायक अमनदीप ने किया स्वागत !!

मोगा, 30 दिसंबर (अशोक मौर्या) : आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की विकास पक्षीय सोच व पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर सोमवार को प्रेम सिंह व गुरदीप सिंह, कांग्रेस व अकाली दल पार्टी को अलविदा कहकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। जिन्हें विधानसभा हलका मोगा की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने आम आदमी पार्टी का सिरोपा देकर उनका पार्टी में स्वागत किया। इस मौके पर नगर निगम मोगा के मेयर बलजीत सिंह चानी, पार्षद पायल गर्ग के पति गौरव गर्ग, पार्षद तीर्थ राम, रिक्की अरोड़ा ब्लाक अध्यक्ष, विपिन आदि मौजूद थे। इस मौके पर विधायक डा.अमनदीप ने कहा कि आम आदमी पार्टी में शामिल होने वालों को उनका बनता मान सम्मान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की विकास पक्षीय सोच को देखते हुए आज धड़ाधड़ लोगों में आम आदमी पार्टी में जुड़ने को लेकर उत्साह पाया जा रहा है। इस मौके पर ‘आप’ में शामिल हुए प्रेम सिंह व गुरदीप सिंह ने कहा कि वह मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान व हलका मोगा की विधायक डा.अमनदीप कौर अरोड़ा के विकास कार्यों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें उनकी पार्टियों में कभी बनता मान सम्मान नहीं मिला। जिसके चलते वे अपनी पार्टियों को अलविदा कहकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

पंजाब बंद ! मोगा में पेट्रोल पंप, दवाएं जैसी जरूरी सेवाएं भी रही बंद !! लोग रहे परेशान !!

मोगा 30 दिसंबर (अशोक मौर्या) आइए पहले आप जरा इस वीडियो पर एक नजर डाल लें : सोमवार, 30 दिसंबर को किसानों द्वारा पंजाब बंद के ऐलान के चलते मोगा में भी बंद का पूर्ण असर देखा गया। किसानों द्वारा शहर के एंट्री मार्ग कचहरी रोड को बंद कर दिया गया था। जिसके चलते लोगों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ा। लेकिन गनीमत यह रही कि किसानों द्वारा एम्बुलेंस, पुलिस वाहन व बीच-बीच में आम जनता को भी रोक हटाकर निकाल दिया गया। जिससे लोगों ने कुछ राहत की सांस ली। लेकिन फिर भी अगर हम बात करें शहर के मेन बाजार, तपतेज सिंह मार्केट, कचहरी रोड, अंदरली सब्जी मंडी, अंडरली दाना मंडी, जवाहर नगर, गांधी रोड, रेलवे रोड व पुराण मोगा आदि इलाका में बंद का पूर्ण असर देखने को मिला। इस बंद के पूर्व ऐलान के चलते ज्यादातर इलाकों में लोग अपने घरों से ही बाहर नहीं आए। क्योंकि किसानों द्वारा इस बंद का ऐलान काफी दिन पहले कर दिया गया था। इसलिए लोग इस बात से भली भांति जानू थे कि सोमवार को पंजाब बंद है। जो इक्का दुक्का लोग सड़कों पर दिखाई भी दिए, उन्हें मजबूरीवश बंद के ऐलान के बावजूद घरों से बाहर निकलना पड़ा। लेकिन फिर भी सभी कारोबार, यहां तक कि दवाई की दुकानें व पेट्रोल पंप जैसी जरूरी सेवाएं भी पूर्ण तौर पर बंद ही रहे।  खैर भले ही किसानों द्वारा इस बंद के ऐलान में आम लोगों ने अपने कारोबार पूर्ण तौर पर बंद रखे। लेकिन अब केंद्र सरकार से खफा किसानों को एक दिन के लिए पंजाब के कारोबार को ठप्प करवाने का कितना लाभ मिलता है या नहीं,  यह तो आने वाला समय ही बताएगा। Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

धार्मिक गुरु ‘सद्गुरु’ की आवाज में ट्रेडिंग के नाम पर हुई लाखों की धोखाधड़ी ! 2 पर मामला दर्ज !!

मोगा 29 दिसंबर (मुनीश जिन्दल) शातिर लोग अब भोले भाले लोगों की खून पसीने की कमाई लूटने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नए-नए तरीके अपनाने लगे हैं। अब इन जालसाज लोगों ने आम लोगों को उनके धर्म गुरुओं की आवाज डब्ब कर लूटना आरंभ कर दिया है। ऐसा ही एक मामला पंजाब के जिला मोगा के कस्बा धर्मकोट में सामने आया है। जहां पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘फेसबुक’ पर धार्मिक गुरु ‘सद्गुरु’ की डब्ब आवाज में एक ट्रेंडिंग एप का एक विज्ञापन आता है। अपने गुरु ‘सद्गुरु’ की आवाज सुन, उस विज्ञापन देखने वाले व्यक्ति को ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे इस कम्पनी में पैसे लगाना, इस कंपनी के साथ काम करना, उसके सद्गुरु का आदेश है। फिर उसके बाद शुरू होता है धोखाधड़ी का खेल। जी हां, कुछ ऐसा ही हुआ धर्मकोट वासी कुलविंदर पाल सिंह के साथ। पीड़ित कुलविंदर पाल सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर धार्मिक गुरु सदगुरु जी की आवाज में संदेश आते हैं। उन्हीं की डब्ब आवाज में इन लोगों का विज्ञापन आया था। व इन्होने एक ‘जैफ़्रीज ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज’ का खाता खुलवाया हुआ था। जिसमें इन्होने रकम लेकर शेयर मार्किट में ट्रेडिंग कर जल्द रु कमाकर देने की बात कही थी। पहले पहल काम थोड़े रुपयों से शुरू हुआ। जिसके बाद रकम बढ़ते बढ़ते 6 लाख 70 हजार तक पहुंच गई। जिसके बाद जब उन्हें उनके साथ हो रही ठग्गी का एहसास हुआ, तो उन्होंने साइबर पुलिस को सम्पर्क किया। तो पुलिस ने खाता की ट्रांसैक्शन रोककर उन्हें 2 लाख 35 हजार रु वापिस भी करवा दिए। अब फिलहाल उनके 4 लाख 35 हजार रु कम्पनी की और बकाया हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा उनकी शिकायत के आधार पर दो लोगों, कामबले अक्षय मंदीर पुत्र मंदीर कामबले वासी पुणे, महाराष्ट्र व जया लक्ष्मी मेगानाथन धर्मपत्नी  मेगानाथन वासी तमिलनाडू के खिलाफ अधीन धारा 318(4), 61(2) BNS, 66D IT ACT के तहत मामला दर्ज किया गया है। संबंधित पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब जल्द इन दोनों लोगो की गिरफ्तारी संबंधी कार्यवाई को अमल में लाया जायेगा। Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

होटलों व सराओं पर पुलिस की छापेमारी ! एकसाथ 150 से अधिक जवानों ने दी दबिश !!

मोगा 29 दिसंबर (मुनीश जिन्दल) होटलों व सरायों को लेकर पंजाब पुलिस गंभीर दिखाई दे रही है। जिसके चलते रविवार को अचानक पुलिस द्वारा जिला पुलिस प्रमुख आईपीएस अधिकारी अजय गांधी के दिशा निर्देश में एसपी हेडक्वार्टर गुरशरणजीत सिंह की अगुवाई में 150 से अधिक पुलिसकर्मियों ने अलग-अलग टीमें बनाकर शहर के कुल 12 होटलों में अचणचेत चेकिंग की। इस दौरान पुलिस द्वारा जहां गंभीरता से होटल व सरायों के रोजाना एंट्री रजिस्टर की जांच की गई। वहीं सीसीटीवी फुटेज पर भी खास ध्यान दिया गया। कि क्या संबंधित होटल या सराए के CCTV कैमरे चालू हालत में है व उनके सिस्टम का ‘बैक अप’ 30 दिन का है या नहीं। पुलिस की टीमें विभिन्न होटलों की चैकिंग करती हुई। (छाया: डैस्क) हालांकि पुलिस इस चैकिंग को नए साल की आमद संबंधी एक चैकिंग बता रही है, लेकिन कुछ जानकार लोग इस चैकिंग को पिछले दिनों पंजाब के एक होटल में खालिस्तानी आतंकियों के रुकने के बाद, वहां से रफू चक्कर होने संबंधी चैकिंग मान रही है। यह माना जा रहा है कि पुलिस इस बात को लेकर गंभीर है कि किसी भी होटल में दुसरे राज्य का कोई भी व्यक्ति गलत तरीके से या बिना पहचान पत्र के ना रुका हुआ हो। ताकि भविष्य में पुलिस को पहले जैसी स्थिति का सामना ना करना पड़े। खैर इस मौके पर एसपी हेडक्वार्टर गुरशरणजीत सिंह ने मीडिया से जानकारी साझा की। क्या कहना था उनका, आइए आप भी सुन लें : PPS GURSHARANJIT SINGH SANDHU (SPH MOGA) Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

ईसाई संस्थाओं द्वारा डरा धमका कर, लालच देकर धर्म परिवर्तन कराना एक अपराध: प्रो. ख्याला !!

मोगा 29 दिसंबर (विकास बांसल) “हमारे देश में धर्म, भगवान से मिलने का माध्यम रहा है। परन्तु दुर्भाग्य से आज ईसाई संस्थाएं लोगो को डरा धमका कर लालच देकर धोखे से धर्म परिवर्तन करा रही हैं। जो की कानून की दृष्टि से अपराध है”। इन शब्दों का प्रगटावा प्रोफेसर सरचांद सिंह ख्याला ने धर्म की व्याख्या करते हुए किया. प्रोफेसर ख्याला रविवार को धर्म जागरण मंच मोगा की ओर से वीर बाल दिवस के अवसर पर करवाए गए धर्म रक्षा सम्मेलन में बतौर समागम के मुख्य वक्ता पहुंचे थे। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले को बताते हुए कहा कि धर्म परिवर्तन विश्वास का विषय है। गुप्त लक्ष्य के लिए, जैसे नौकरी या विवाह आदि के लिए धर्म परिवर्तन संविधान के खिलाफ है। संविधान किसी व्यक्ति को दुसरे व्यक्ति का धर्म परिवर्तन कराने का अधिकार नहीं देता। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि इसी प्रकार धर्म परिवर्तन होता रहा, तो भारत का बहुसंख्यक समाज एक दिन अल्पसंख्यक हो जाएगा। प्रोफेसर ख्याला ने पंजाब में धर्म परिवर्तन पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए कहा की 2011 में जहां पंजाब में सिर्फ साढ़े तीन लाख ईसाई थे। वहीं आज इनकी संख्या लगभग 50 लाख बताई जा रही है। पंजाब के सरहदी इलाको में धर्मांतरण की गति बहुत तेज है। इसकी गम्भीरता को लोग अब समझने लगे हैं। इसलिए अब इनका विरोध भी शुरू हो गया है। गांव गांव में इसके खिलाफ समाज खड़ा हो रहा है। उन्होंने पंजाब की गुरु परंपरा में धर्म रक्षा के लिए दिए गए बलिदानओं की चर्चा करते हुए आह्वान किया कि हम सब गुरुओं के दिखाए रास्ते पर चलकर समाज को धर्म की रक्षा के लिए जागरूक करें। उन्होंने पंजाब सरकार से धर्मांतरण को रोकने के लिए कानून बनाने की अपील भी की। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी जुगराज सिंह जी ने की। उन्होंने उपस्थिति को प्रेम के आधार पर जीवन जीने का संदेश दिया। उन्होंने गुरबाणी का जिक्र करते हुए कहा “जिन प्रेम कियो, तिन ही प्रभु पायो”। प्रभु को प्रेम से प्राप्त किया जा सकता है। शहीदी पार्क में धर्म जागरण मंच के समागम में उपस्थिति। (छाया: डैस्क) धर्म जागरण पंजाब प्रांत के प्रमुख राम गोपाल ने धर्म रक्षा सम्मेलन की भूमिका रखते हुए बताया कि धर्म रक्षा व्यक्तिगत विषय है। इसलिए हमें तीन स्थानों पर विचार करना पड़ेगा। सबसे पहले अपने परिवार को धर्म से जोड़ना। यानी साहित्य से जोड़ना पड़ेगा, प्रतिदिन घर में धार्मिक साहित्य का अध्ययन किया जाए। दूसरा, अपने गली मोहल्ले के लोगों को मोहल्ले के धार्मिक स्थान पर सप्ताह में एक दिन एकत्रित किया जाए और वहां उन्हें धार्मिक शिक्षा दी जाए तथा गली मोहल्ले के लोगों की समस्याओं के समाधान का भी प्रयास किया जाए। उस मोहल्ले के लोगों को लगे कि मंदिर जाने से हमारी समस्याओं का समाधान हो रहा है।तीसरा अपने कार्य स्थल पर भी हमें अपने कर्मचारियों, सहयोगियों का ध्यान रखना होगा। अपने कार्यस्थल का वातावरण धार्मिक हो, इसके लिए वहां पर साप्ताहिक धार्मिक आयोजन करना चाहिए। समय समय पर उनकी समस्याओं के  समाधान के लिए भी प्रयास करना चाहिए। इस प्रकार हर व्यक्ति अपना परिवार, अपना मोहल्ला तथा अपने कर्मचारियों की चिंता व संभाल करेगा, तो उससे उसके धर्म की रक्षा भी होगी और वह अपना धर्म पालन भी कर सकेगा। हमारे यहां कहा गया है ‘धर्मो रक्षित रक्षित’, आप धर्म की रक्षा कीजिए, धर्म आपकी रक्षा करेेगा। हमारे पुरखों के बलिदान के कारण हम आज हैं। उन्ही से प्रेरणा लेकर हम धर्म पालन और धर्म रक्षा में डट जाएं। स्थानीय शहीदी पार्क में हुए इस समागम में मोगा नगर के अनेक प्रतिष्ठित सज्जन, माताएं, बहनें उपस्थित हुई। और सब ने इकट्ठा जमीन पर बैठकर लंगर प्रसाद ग्रहण किया तथा धर्म रक्षा का संकल्प लिया। Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

दुबई में भारतीय पत्रकार को स्पोर्ट्स कैटेगरी में मिला, अंतरराष्ट्रीय “दा सिख अवार्ड” !!

दुबई / मोगा 29 दिसंबर (मुनीश जिन्दल) संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में हुए 13वें ‘दा सिख अवॉर्ड’ में जालंधर से सीनियर पत्रकार परमजीत सिंह रंगपुरी को स्पोर्ट्स कैटेगरी में सिख अवॉर्ड से नवाजा गया है। ‘दा सिख अवॉर्ड’ पाने वाले परमजीत सिंह रंगपुरी पिछले 25 साल से मीडिया के फील्ड से जुड़े हैं। अपने 25 साल के करियर में उन्होंने देश के बड़ी न्यूज एजेंसी, राष्ट्रीय न्यूज चैनल के साथ साथ क्षेत्रीय चैनल में काम किया और पिछले दस साल से वह स्टार स्पोर्ट्स, जिओ सिनेमा, स्पोर्ट्स कीड़ा एवं कई और स्पोर्ट्स चैनल में बतौर प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उनको यह अवॉर्ड भी स्पोर्ट्स कैटेगरी में मिला है। इस मौके पर परमजीत सिंह रंगपुरी ने ‘दा सिख अवॉर्ड’ के फाउंडर डाक्टर नवदीप बंसल और उनकी पूरी टीम का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में बसे सिख काफी नाम कमा रहे हैं और उनको मोटिवेट करने के मकसद से ऐसे अवॉर्ड का आयोजन होते रहना चाहिए। ‘दा सिख अवॉर्ड’ पिछले 12 साल से यूनाइटेड किंगडम के रहने वाले डाक्टर नवदीप सिंह बंसल द्वारा शुरू किया गया है। इससे पहले भी यह अवॉर्ड सैरेमनी लंदन, कनाडा, सिंगापुर, दुबई और कई बड़े देशों में आयोजित हो चुकी है। इस कार्यक्रम में भारत, कनाडा, केन्या, यूके, यूएसए और यूएई जैसे देशों के अंतरराष्ट्रीय गणमान्य व्यक्तियों, सामुदायिक नेताओं, खेल जगत की हस्तियों, मशहूर हस्तियों और व्यापारिक नेताओं सहित 400 से अधिक प्रमुख मेहमान शामिल हुए। डाक्टर नवदीप बंसल द्वारा सबसे पहले सिख डायरेक्टरी, फिर दुनिया के सौ पावरफुल सिख और दा सिख अवॉर्ड शुरू किया गया। इसके बारे में जानकारी देते हुए नवदीप बंसल ने बताया कि इस अवॉर्ड को आयोजित करने के पीछे उनका मकसद है कि पूरी दुनिया में बसे सिख समुदाय की उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताना और उन्हें पुरस्कृत कर उनका उत्साह बढ़ाना है। सिख पुरस्कार न केवल दुनिया भर में सिखों के असाधारण योगदान को उजागर करते हैं, बल्कि व्यवसाय, दान, शिक्षा, पेशे, मीडिया, सेवा (निस्वार्थ स्वैच्छिक सेवा), खेल और मनोरंजन जैसी श्रेणियों में उनकी उपलब्धियों को मान्यता भी देते हैं। उन्होंने बताया कि इस अवॉर्ड के लिए नामांकन भरने के साथ ही ‘दा सिख अवॉर्ड’ की टीम और जजों की ज्यूरी द्वारा विजेता का चयन किया जाता है। इस कार्यक्रम में विशेष सम्मानों में पीपुल्स च्वाइस अवार्ड, लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और स्पेशल रिकॉग्निशन अवार्ड शामिल होते हैं। Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

कार, ई रिक्शा, मोटरसाइकिल व साइकिल की भीषण टक्कर में एक की मौत !!

मोगा 28 दिसंबर (अशोक मौर्य) मोगा के लाल सिंह रोड बाईपास पर शनिवार को स्थिति उस समय भयावह हो गई, जब एक कार, ई-रिक्शा, मोटरसाइकिल व साइकिल की हुई जबरदस्त टक्कर में साइकिल सवार चालक की मौत हो गई। मृतक बूटा सिंह के बेटे ने बताया कि मेरे पिता साइकिल पर थे और किसी ने मुझे बताया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है। जब में दुर्घटना वाले स्थान पर पहुंचा, तो मेरे पिता जख्मी हालत में वहां पड़े थे और जैसे ही हम उन्हें सिविल हस्पताल लेकर गए, तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।  इधर ई रिक्शा चालक ने कहा कि एक्सीडेंट कैसे हुआ, उसे इस बात का कुछ भी ज्ञात नहीं है। दूसरी ओर मोटरसाइकिल चालक टीटू सिंह वासी गांव मोठां वाली ने कहा कि जब वह रोड क्रॉस कर रहा था तो एक कार चालाक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए समाज सेवा सोसयटी के सदस्य सरकारी अस्पताल लेकर आए हैं।  इधर सिविल अस्पताल की डॉक्टर ने बताया कि लाल सिंह रोड पर कार, ई रिक्शा, मोटरसाइकिल व साइकिल के मध्य हुई भीष्म टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हुई है।  और जब समाज सेवा सोसाइटी के सदस्य व नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह चानी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही उनकी सोसाइटी के सदस्यों के द्वारा दुर्घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया था। उन्होंने कहा कि उनकी सोसाइटी 24 घंटे सेवा के लिए तत्पर है व उनकी सोसाइटी का यही काम है कि घायलों को जल्द से जल्द उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जाए ताकि कीमती जानों को बचाया जा सके। बलजीत सिंह चानी ने विश्वास दिलाया कि आगे भी उनकी संस्था इसी प्रकार समाज सेवा का कार्य करती रहेगी।  Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

+2 करते ही कर दिया बड़ा काण्ड ! और अब पहुंच गए बड़े घर ! जानो पूरा मामला !!

मोगा 28 दिसंबर (मुनीश जिन्दल) आजकल युवा पीढ़ी रातों-रात अमीर होना चाहती है। जिसके लिए शायद उसे किसी विशेष डिग्री की आवश्यकता भी नहीं है। ऐसा ही कुछ हुआ है जिला अमृतसर के दो युवकों के साथ। जो की प्लस टू की पढ़ाई पूरी करने के साथ ही जल्द अमीर बनने के चक्कर में गलत कामों में पड़ गए। जिसके बाद जिला मोगा के सीआईए स्टाफ मैहना की पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर इन दोनों युवकों हरविंदर सिंह और हैरी, उमर 20 साल व सोनू वासी, उम्र 19 साल, दोनों वासी जिला अमृतसर को आपत्तिजनक सामान सहित बरामद किया है। क्या है पूरा मामला ? इसके लिए डीएसपी डी लवदीप सिंह गिल ने मीडिया से जानकारी साझा की।  उन्होंने मीडिया को बताया कि इसके अलावा भी जिले के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 6 अन्य नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक महिला भी शामिल है। क्या है पूरी खबर ? बताने के लिए, आपको ले चलते हैं डीएसपी डी लवदीप सिंह गिल के पास : PPS LAVDEEP SINGH GILL (DSP D MOGA) Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

महादेव सेवा सोसायटी का दूसरा वार्षिक जागरण 1 जनवरी को ! विधायक अमनदीप को दिया निमंत्रण !!

मोगा, 28 दिसंबर (अशोक मौर्य) : महादेव सेवा सोसायटी का मां भगवती का दूसरा वार्षिक जागरण 1 जनवरी, 2025 को करवाया जा रहा है। जिसको लेकर शनिवार को सोसायटी के औहदेदारों द्वारा मोगा की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा को निमंत्रण कार्ड भेंट किया गया। इस मौके पर विधायक अमनदीप ने महादेव सेवा सोसायटी द्वारा किए जा रहे समाज सेवा व धार्मिक आयोजन की सराहना करते अपनी ओर से हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिया। इस मौके पर सोसायटी के अध्यक्ष साहिल वर्मा ने बताया कि जागरण से पहले झंडा पूजन होगा। जागरण में भजन गायक तरुण गिल, भजन गायिका संध्या गर्ग व अशोक चंचल मोगा वाले मां भगवती का गुणगन करेंगे। जागरण में भक्तों के लिए भंडारा प्रसाद की भी व्यवस्था की गई है। इस मौके पर  साहिल वर्मा, शीतल कुमार, साहिल मोंगा, अंकित चावला, रोहित वर्मा, अमन, साहिल मनचंदा, हैप्पी जस्सल आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

पंजाब पुलिस का आईआरबी का जवान, चार साथियों सहित गिरफ्तार !!

चोरी के दो मोटरसाइकिल व चार मोबाइल फोन भी बरामद !! मोगा 28 दिसंबर (मुनीश जिन्दल) कुछ लोगों को जब कोई कीमती चीज आसानी से मिल जाती है, तो उन्हें शायद उसकी कदर नहीं रहती। जहां लाखों लोग सरकारी नौकरी पाने के लिए सारी उमर धक्के खाते रहते हैं। वहीं पंजाब के जिला मोगा के गांव दौधर शरकी के पंजाब पुलिस के आईआरबी विभाग के जवान को उसके पिता की मौत के बाद मिली यह नौकरी शायद उसे हजम नहीं हुई। हालांकि इस वक्त जनाब बठिंडा की सैंट्रल जेल में तैनात थे। लेकिन पिछले 2 महीने से अपनी ड्यूटी से गैरहाजिर होकर यह शख्स अपने साथियों सहित मिलकर राहगीरों से मोटरसाइकिल व उनके मोबाइल फोन छीनने का काम कर रहा था। लेकिन वो कहते हैं ना कि ‘सौ सुनार की, एक लोहार की’।  और आखिरकार एक गुप्त सूचना के आधार पर उक्त आईआरबी जवान अपने चार साथियों सहित जिला मोगा की पुलिस चौकी लोपो की पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने काबू किए इन पांच लोगों से चोरी के दो मोटरसाइकिल व चार मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। आपको यहां बता दें कि पुलिस द्वारा काबू किए गए इन पांच लोगों में से गुरमुख सिंह नामक व्यक्ति पर पहले से दो मामले दर्ज हैं। जबकि इन लोगों की गिरफ्तारी से पिछले तीन मामले भी ट्रेस हुए हैं। इस संबंधी मीडिया से डीएसपी निहाल सिंह वाला अनवर अली ने जानकारी साझा की। इस मौके पर उनके साथ पुलिस चौकी लोपो के इंचार्ज जसवंत सिंह व पुलिस थाना बधनी कलां के प्रभारी इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह जी मौजूद थे। क्या बताया डीएसपी अनवर अली ने, आप भी सुन लें :  PPS ANWAR ALI, DSP NIHAL SINGH WALA Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...
error: Content is protected !!