कांग्रेस व अकाली दल पार्टी के आगू प्रेम व गुरदीप सिंह आप में हुए शामिल ! विधायक अमनदीप ने किया स्वागत !!
मोगा, 30 दिसंबर (अशोक मौर्या) : आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की विकास पक्षीय सोच व पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर सोमवार को प्रेम सिंह व गुरदीप सिंह, कांग्रेस व अकाली दल पार्टी को अलविदा कहकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। जिन्हें विधानसभा हलका मोगा की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने आम आदमी पार्टी का सिरोपा देकर उनका पार्टी में स्वागत किया। इस मौके पर नगर निगम मोगा के मेयर बलजीत सिंह चानी, पार्षद पायल गर्ग के पति गौरव गर्ग, पार्षद तीर्थ राम, रिक्की अरोड़ा ब्लाक अध्यक्ष, विपिन आदि मौजूद थे। इस मौके पर विधायक डा.अमनदीप ने कहा कि आम आदमी पार्टी में शामिल होने वालों को उनका बनता मान सम्मान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की विकास पक्षीय सोच को देखते हुए आज धड़ाधड़ लोगों में आम आदमी पार्टी में जुड़ने को लेकर उत्साह पाया जा रहा है। इस मौके पर ‘आप’ में शामिल हुए प्रेम सिंह व गुरदीप सिंह ने कहा कि वह मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान व हलका मोगा की विधायक डा.अमनदीप कौर अरोड़ा के विकास कार्यों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें उनकी पार्टियों में कभी बनता मान सम्मान नहीं मिला। जिसके चलते वे अपनी पार्टियों को अलविदा कहकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...
