logo

mogatodaynews

administrator

‘मन की बात सांवरिए के साथ’ भजन संध्या मे उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, कन्हैया मित्तल के भजनों ने बाँधा समां, झूमे श्रद्धालु

मोगा 14 नवम्बर (शिव कौड़ा)समूह श्याम प्रेमियों की और से बुधवार की रात पुरानी दाना मंडी में तृतीय ‘मन की बात, सांवरिए के साथ विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। रंग बिरंगी लाइट्स से सुशोभित मंडी परिसर की शोभा देखते ही बनती थी। देर रात तक हजारों की संख्या में श्याम भक्तों ने श्री श्याम प्रभु खाटू वालों के भव्य दरबार में नतमस्तक होकर अपनी हाजरी लगवाई। श्याम प्रेमियों द्वारा श्याम बाबा के भव्य दरबार को कलकत्ता से मंगवाए फूलो के साथ सजाया गया था। श्री खाटू श्याम मंदिर कमेटी के ट्रस्टी मानवेन्द्र सिंह चौहान व श्री सालासर धाम मंदिर (राजस्थान) के पुजारी श्री जय प्रकाश ने भी पहुंचकर श्रद्धालुओं को अपना आशीर्वाद दिया। भजन संध्या का आगाज भजन प्रवाहक हर्ष शर्मा ने ‘बोलो बोलो प्रेमियों, श्याम बाबा की जय’ के साथ किया। सिरसा से पधारे राजेश रिंकू गोयल ने मंच का संचालन बाखूबी निभाया।  श्याम प्रेमियों के बीच श्याम महिमा का गुणगान करते भजन गायक कन्हैया मितल। (छाया : शिव कौड़ा) रात्रि 9.30 बजे कन्हैया मित्तल के मंच पर आते ही समागम स्थल श्याम बाबा के जयघोष से गूंज उठा। कन्हैया मित्तल ने समागम स्थल पर उपस्थित भक्तो का अभिनंदन स्वीकार करते हुए गणेश वंदना के साथ भजनों का गुणगान आरंभ किया। कन्हैया मित्तल ने “आ गया मैं, सारी दुनिया छोड़के, लेने आजा खाटु वाले रिंग्स के इस मोड़ पे”, “तू कृपा कर बाबा, कीर्तन करवाउंगा, कीर्तन ऐसा करवाउ, इतिहास रचा दूंगा”..”ओ सांवरे मुझे तेरी जरूरत है”..”आया मैं आया बाबा मैं तो आया”..आदि भजनों का गुणगान करते कहा कि कलयुग में श्याम बाबा ऐसे देवता है जो शीघ्र अपने भक्तों की मनोकामना पूर्ण करते हैं। उन्होंने बताया कि किस प्रकार भगवान कृष्ण बर्बरीक के बलिदान से प्रसन्न हुए और उन्हें वरदान दिया कि कलयुग में तुम मेरे ही नाम से पूजे जाओगे। और जो तुम्हारी शरण मे आकर कुछ भी मांगेगा, उसकी सभी इच्छाएं पूर्ण होगी। इसलिए बाबा श्याम को हारे का सहारा भी कहा जाता है।  देर रात तक चली इस भजन संध्या में नकुल गुप्ता फिरोजपुर वालो ने भी भजनों से अपनी हाजरी लगवाई। भजन संध्या में श्याम प्रभु के भव्य दरबार में छप्पन भोग का प्रसाद लगाकर आरती की गई व आए गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दिनेश गुप्ता, अंकुर गुप्ता, हनी अग्रवाल, पवन अग्रवाल, अंकित सिंगला, साहिल सिंगला, विक्की जिंदल, गगन मितल, ब्रजेश कुमार, अमित सिंगल, मनोज जिंदल, वरुण गुप्ता, संदीप सिंगला, अमित कुमार, पवन अग्रवाल, अश्वनी सिंगल, प्रेम सिंगल, राजेश मित्तल सहित विधायक डा.अमनदीप कौर अरोडा, मेयर बलजीत सिंह चानी सहित शहर के गणमान्य उपस्थित थे। 

गीता भवन के विद्यार्थीयों ने एग्जीबिशन में दिखाया खासा उत्साह !!

मोगा 14 नवम्बर, (मुनीश जिन्दल) बच्चों में प्रतिस्पर्धा लाने व उन्हें विभिन्न विषयों पर बारीकी से समझाने के मकसद से गीता भवन पब्लिक स्कूल की ओर से साइंस, गणित, कॉमर्स व आर्ट्स विषयों पर एक एग्जीबिशन का आयोजन किया गया. स्कूल की प्रिंसिपल नीरू कथूरिआ की निगरानी में लगी इस एग्जीबिशन में विद्यार्थीयों ने ख़ासा उत्साह दिखाया। जिसके चलते विद्यार्थीयों ने एग्जीबिशन में 20 से अधिक प्रोजेक्ट तैयार किये। इसके साथ ही अपने सहपाठियों व् अन्य आने वाले लोगों के खाने पीने व् उनके मोरंजन का ध्यान रखते हुए भी अन्य अनेक स्टाल लगाए गए थे। एग्जीबिशन में न्यायधीश की भूमिका दीपाली मैडम व् कुलविंदर कौर मैडम ने निभाई।  गणित विषय (बाएं से) (12वीं कक्षा) तनवीर, हरलीन व शिवम पहले स्थान पर, नौवीं कक्षा के तनमय व धनराज दूसरे स्थान पर जबकि सातवीं कक्षा के करमन व संजना तीसरे स्थान पर रहे। (छाया : अशोक) साइंस डिपार्टमेंट के हैड गगन गर्ग ने बताया कि एग्जीबिशन के न्यायधीशों द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार साइंस के जूनियर विंग में सातवीं कक्षा के विद्यार्थीयों के बीच विभिन प्रोजेक्ट्स में जसकरण व शिवराज पहले स्थान पर, लक्ष पवर दूसरे जबकि दिलप्रीत कौर तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार नौवीं से बारहवीं कक्षा के साइंस विषय के सीनियर विंग में 12वीं कक्षा के गौरव, अंशप्रीत, दमनप्रीत, तरुण प्रथम, बारहवीं कक्षा के ही तनवीर, शिवम, हरलीन दुसरे जबकि ग्यारहवीं कक्षा के नितिन व वासु तीसरे स्थान पर रहे। गणित डिपार्टमेंट के हैड तरुण सिंगला ने बताया की इस एग्जीबिशन में 12वीं कक्षा के तनवीर, हरलीन व शिवम पहले स्थान पर, नौवीं कक्षा के तनमय व धनराज दूसरे स्थान पर जबकि सातवीं कक्षा के करमन व संजना तीसरे स्थान पर रहे।  कॉमर्स विषय (बाएं से) प्लस टू की चाहत, सिमरदीप व गौरव कुमार पहले,आकृति, गर्व व गुरतेज दूसरे, हरसिमरन, सुहानी व समीर तीसरे स्थान पर रहे। (छाया : अशोक)  MONIKA CHOUDHRY कॉमर्स की अध्यापिका मोनिका चौधरी ने बताया कि इस एग्जीबिशन में कॉमर्स विषय के विद्यार्थियों को इसमें शामिल करवाने का उनका ये मकसद था कि विद्यार्थियों को इस बात का ज्ञान हासिल हो सके किस प्रकार वे किसी व्यापर में खर्चा निकालने के बाद आय हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही बैंकिंग व GST विषयों पर त्यार मॉडल का भी यही मकसद था की विद्यार्थियों को इस संबंधी बारीकी से जानकारी हासिल हो सके। उन्होंने बताया कि इस एग्जीबिशन में घोषित परिणामों के अनुसार प्लस टू की चाहत, सिमरदीप व गौरव कुमार पहले स्थान पर, आकृति, गर्व व गुरतेज दूसरे स्थान पर जबकि हरसिमरन, सुहानी व समीर तीसरे स्थान पर रहे।   इस मौके पर सहपाठियों व एग्जीबिशन देखने आए लोगों के मनोरंजन व् उनके खान पान का ध्यान रखते हुए +1 कॉमर्स के विद्यार्थियों द्वारा खाने पीने की चीजों के साथ खेलों के भी स्टाल लगाए गए। जिनमें तरनजोत, भव्य, मृधर, हर्ष व अजय के पास्ता, चाट पापड़ी व कोल्ड ड्रिंक का स्टाल पहले स्थान पर, सहज, तनीषा, तुषार, पर्थम और यश का लाहौरी जीरा व गोलगप्पे का स्टाल दुसरे स्थान पर जबकि यशिका, एंजला, निर्वाण, कार्तिक व मानव का भेलपुरी व न्यूडल का स्टाल तीसरे स्थान पर रहा। सीमा मैडम की देखरेख में छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने आर्ट व क्राफ्ट के बेहतरीन नमूने पेश किये। जिसकी कि आने जाने वाले लोगों ने खूब सराहना की। इस एग्जीबिशन को सफल बनाने में मैडम इंदु दीवान, अध्यापक  हरी कृष्ण व तरुण सिंगला का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 

शाम प्रेमियों ने निकली भव्य निशान ऐंवम कलश यात्रा !!

मोगा 12 नवम्बर (धार्मिक रिपोर्टर)  श्याम बाबा के जन्मदिवस के उपलक्ष में मोगा के समूह श्याम प्रेमियों की ओर से भव्य निशान एवं कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस निशान यात्रा में 251 श्याम प्रेमियों ने जिनमें महिलाएं, पुरुष व बच्चे शामिल थे ने कलश उठाया जबकि 151 श्याम प्रेमियों ने श्याम बाबा के निशान उठाये। बाहर से आये बैंड को लोगों ने खूब पसंद किया। इसके अतिरिक्त इस निशान यात्रा को लेकर श्याम प्रेमियों का उत्साह देखते ही बनता था। समूचे शहर को रंग बिरंगी लाइटों के साथ साथ गुब्बारों से सजाया गया था। इसके इलावा यात्रा जहाँ से भी गुजरी लोगों ने फूलों की वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया और जगह जगह यात्रा के स्वागत में विभिन प्रकार के व्यंजन व फल लोगों ने प्रसाद के रूप में बांटे। इस निशान यात्रा में गीता भवन में गद्दीनशीन स्वामी वेदांत प्रकाश जी भी समूची यात्रा के दौरान रथ पर मौजूद रहे।  निशान यात्रा के दौरान रथ पर विराजमान गीता भवन में गद्दीनशीन स्वामी वेदांत प्रकाश जी। यह निशान यात्रा स्थानीय भारत माता मंदिर से आरंभ होकर रेलवे रोड, मेन बाजार,  मेन बाजार से पुरानी सिटी रोड, एक न्यू टाउन, प्रताप रोड व चैंबर रोड होती हुई स्थानीय केदारनाथ धर्मशाला में आकर समाप्त हुई। जहाँ समूह श्याम प्रेमियों ने बाबा को निशान अर्पण किये और धर्मशाला में संस्था की और से समूह श्याम प्रेमियों के लिए लंगर की व्यवस्था भी की गई थी। इस समूची यात्रा के दौरान पवन अग्रवाल ने केवड़ छिड़काव कर यात्रा के आनंद को और बढ़ा दिया।  यात्रा में उपस्थित अन्य श्रद्धालु। इस यात्रा में डाक्टर सीमान्त गर्ग, मोहिंदर जिन्दल, मनिया सिंगला, अंकित सिंगला, मोहिनी जिंदल, पवन अग्रवाल सहित शहर के अन्य गणमान्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस यात्रा को सफल बनाने में श्याम प्रेमी मनोज जिंदल, हनी अग्रवाल, दिनेश गुप्ता, विक्की गुप्ता, अमित सिंगला, गगन मित्तल, विक्की बर्तन फरोश व शंटू सहित अन्य श्याम प्रेमियों ने अपना एहम योगदान दिया।  

अगर शराब पीकर चलाया वाहन, तो भुगतना पड़ेगा ये बड़ा जुर्माना ………

ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर डिप्टी कमीश्नर सारंगल गंभीर  जिले में वर्ष 2023 में हुए 198 सड़क हादसों में 172 लोगों ने गंवाई अपनी जान  रोड सेफ्टी कमेटी की मीटिंग में डिप्टी कमीश्नर विशेष सारंगल गंभीर दिखाई दिए। जिसके चलते उन्होंने आगामी धुंध के मौसम को देखते हुए एक के बाद एक कठोर फैंसलों की झड़ी लगाते हुए वाहन चालकों की और से सड़क सुरक्षा नियमों को यकीनी बनाने का आदेश दिया। जिससे कि जिले में जहाँ ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार तो आएगा ही, वहीं आम लोगों की सुरक्षा भी यकीनी बनेगी। इस मीटिंग में जहाँ पंजाब राज्य रोड सेफ्टी काउंसिल के संयुक्त निदेशक ट्रैफिक देसराज ने विशेष तौर पर शिरकत की, वहीँ मीटिंग में एडीसी डी जगविंदरजीत सिंह ग्रेवाल व एडीसी जनरल मैडम चारुमीता के इलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी शामिल थे।  चिन्तन योग्य :  आपकी जानकारी के लिए बतादें कि वर्ष 2023 में जिला मोगा में 198 सड़क हादसे हुए जिनमें कुल 172 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में रोजाना 14 व देश में रोजाना 474 व्यक्ति सड़क हादसों में अपनी जान गंवा रहे हैं। डिप्टी कमिश्नर ने इन आंकड़ों को गंभीरता से लेते हुए आम लोगों को भी अपील की कि वह आगामी धुंध के मौसम के दौरान सड़क सुरक्षा को नियमों की पालना करने को यकीनी बनाए और अगर उनके ध्यान में कोई सड़क हादसा आता है तो जख्मी व्यक्ति की मौके पर मदद करने के साथ-साथ पुलिस को भी सूचित किया जाए  क्या है डिप्टी कमिश्नर की योजना :  जिले में ट्रैफिक व्यवस्था दरुस्त करने के लिए डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल द्वारा व्यापक योजना तैयार की गई है। जिसके अधीन जहां ट्रैफिक नियमों की उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरती जाएगी, वही बुनियादी ढांचे में सुधार लाने के लिए प्रयास भी किए जाएंगे। डिप्टी कमिश्नर सारंगल की प्रधानगी में हुई इस मीटिंग में ट्रैफिक पुलिस वालों ने बताया कि ज्यादातर सड़क हादसों के पीछे का कारण शराब का सेवन करके वाहन चलाना है। जिस पर डिप्टी कमिश्नर सारंगल ने कहा कि ‘ड्रिंक एंड ड्राइव ‘ वालों के सदा के लिए ड्राइविंग लाइसेंस रद्द होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि आवाजाई को आसान करने के लिए फ़ुटपास तोड़ने वालों के खिलाफ सरकारी ज्यादा को नष्ट करने का मामला दर्ज किया जाएगा और सूचना देने वाले व्यक्ति को उत्साहित करने के लिए इनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि जो बसें बिना कागजों के चलती हैं, उन्हें तुरंत बंद किया जाए। सड़क किनारे अनचाहे पौधों की तुरंत सफाई करवाई जाए। बिजली के खंबे ट्रैफिक लाइटों तथा पेड़ों की मरम्मत करवाई जाए। धुंध के संकेत संबंधी वाहनों की हेडलाइट, पार्किंग लाइट व फोग लाइटों की लगातार चेकिंग की जाए। सड़क किनारे अनधिकृत पार्किंग न होने दी जाए। नगर निगमन को हिदायत की गई कि सड़कों पर घूमते गोधन के गले में रिफ्लैक्टर डाले जाए। सेहत विभाग को हिदायत की गई कि हर महीने वाहन चालकों की नजर की जांच के लिए विशेष कैंप लगाए जाएँ। इसके इलावा डिप्टी कमिश्नर ने संबंधित विभागों को सड़क पर पड़े खड्डे तथा ब्लैक स्पॉट की भी पहचान करने की हिदायत की ताकि उन्हें समय रहते उन्हें दुरुस्त करवाया जा सके।  ‘हिट एंड रन’ मामलों का जल्द होगा निपटारा : उन्होंने उपस्थित एसडीएम व पुलिस अधिकारियों को हिदायत की कि अगर उनके पास कोई पैंडिंग ‘हिट एंड रन’ मामले हैं, तो उन्हें तुरंत क्लियर किया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने मोगा में ट्रैफिक प्रबंधन के बुनियादी ढांचे को सुधारने के लिए उपस्थित अधिकारियों से लिखित सुझाव भी मांगे ताकि भविष्य में उन पर काम किया जा सके।  

शहर में बढ़ती लूटपाट की घटनाओ को लेकर धर्म रक्षा सेवा मंच ने एस.एस.पी. को दिया ज्ञापन

मोगा 12 नवम्बर (मुनीश जिन्दल)  धर्म रक्षा सेवा मंच ने शहर में बढ़ती लूटपाट, मोबाइल व चैन स्नैचिंग और मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को लेकर एस.एस.पी. अजय गांधी को एक मांग पत्र सौंपा। धर्म रक्षा सेवा मंच के प्रधान सोनू अरोड़ा की अगुवाई में लूटपाट के शिकार लोग एस.एस.पी. गांधी को मिले और उन्हें शहर में बढ़ती वारदातों संबंधी अवगत करवाया। इस मौके पर संस्था के प्रधान सोनू अरोड़ा और महासचिव नानक चोपड़ा ने बताया कि लोगों का खास करके महिलाओं और बुजुर्गों का घर से निकलना दूभर हो चुका है। पिछले दिनों से मोटर साइकिल चोर, दुकानों पर चोरी, महिलाओं से चैन स्नैचिंग और रात में काम से घर लौटने वालों के साथ लूटपाट की वारदातों को रोज अंजाम दे रहे हैं। पुलिस थाने जाने पर ये बताया जाता है कि पुलिस कर्मियों की बहुत कमी है, इसलिए कार्रवाई नहीं हो पा रही है। अनेक स्थानों पर पी.सी.आर. की तैनाती भी कम है। अब तो लगता है कि चोर, लुटेरों के मन से पुलिस का खौफ खतम हो चुका है, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। प्रधान सोनू अरोड़ा ने मांग की कि शहर में चौबीस घंटे पी.सी.आर. की तैनाती की जाए और बंद पड़े सभी सी.सी.टी.वी. कैमरों को चालू करवाया जाए और पुलिस कर्मचारी बहाने बाजी बंद कर पीडि़तों की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करने को यकीनी बनाएं। तभी चोर लुटेरों पर काबू पाया जा सकता है। सोनू ने एस.एस.पी. को शहर में हुई चोरी की घटनाओं की सी.सी.टी.वी. फुटेज भी दिखाई। तो एस.एस.पी. ने तुरंत एक्शन लेते हुए पीड़ितों की दरख्वास्त को एसपीडी बाल कृष्ण को मार्क करते हुए उन्हें तुरंत इस संबंधी कार्रवाई करने के आदेश दिए। इस अवसर पर एसएसपी ने विशवास दिलाया कि शहर में अमन चैन की बहाली के लिए, जो भी जरूरी होगा, वो करवाई की जाएगी और चोर लूटेरो को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा। इस मौके पर सोनू अरोड़ा ,नानक चोपड़ा ,परषोतम शर्मा उपस्थित थे।

डी.एन. मॉडल स्कूल के सौरभ गर्ग ने पंजाब भर में किया नाम रोशन

मोगा 12 नवम्बर (मुनीश जिन्दल)   ‘फैप’ (फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन) की ओर से कराए गए मैगा ओलम्पियाड कॉम्बैट में डीएन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सातवीं कक्षा के विद्यार्थी सौरभ गर्ग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य भर में अपना, अपने स्कूल का, अध्यापकों का व अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है।  14 अक्टूबर 2024 को अंग्रेजी ,साइंस, गणित और सामान्य ज्ञान विषयों पर हुए इस ओलंपियाड में डी.एन. मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने ख़ासा उत्साह दिखाया था। व स्कूल के कुल 249 विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया था। जिसके चलते फेडरेशन की और से डी.एन. मॉडल स्कूल को इस मैगा ओलम्पियाड कॉम्बैट में सबसे ज्यादा प्रतिभागी भेजने का पुरस्कार भी दिया गया है। सबसे अधिक गौरवान्वित करने वाली उपलब्धि सातवीं कक्षा के सौरव गर्ग की रही, जिसने राजकीय स्तर पर गणित में अव्वल आकर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। इस आयोजन को सफल बनाने में टेस्ट के कोऑर्डिनेटर प्रतिभा महिंद्रा का विशेष योगदान रहा। मैडम श्रुति सिंगला ने भी छात्रों का विषयानुसार मार्गदर्शन किया। स्कूल के इस बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए जहाँ मैनेजमेंट अध्यक्ष तुषार गोयल और सचिव अश्विनी शर्मा ने बच्चों को बधाई दी, वहीं प्रिंसिपल सोनिया कलसी ने विद्यार्थियों को इसी तरह भविष्य में आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी।  SAURABH GARG मीडिया के रूबरू राज्य भर में प्रथम आने वाले सौरभ गर्ग खासे उत्साहित दिखाई दिए। सौरव ने अपनी इस जीत का श्रेय अपने माता-पिता, स्कूल के अध्यापक व प्रिंसिपल सोनिया कलसी मैडम को दिया। सौरभ ने कहा कि बेशक इस टैस्ट के लिए उसने कड़ी मेहनत की है, लेकिन अगर उसे स्कूल के अध्यापकों का उचित शिक्षण व उसके अभिभावकों का सहयोग न होता, तो शायद यह टैस्ट जीतना उसके लिए मुश्किल होता। टेस्ट के कोऑर्डिनेटर प्रतिभा महिंद्रा ने बताया कि फेडरेशन की ओर से विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाने के लिए 17 नवंबर को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक समागम का आयोजन किया गया है। 

60 लाख रु की ठगी मामले में सगे भाई बहन पर मामला दर्ज !!

मोगा 12 नवम्बर (ब्यूरो रिपोर्ट) मोगा के कस्बा धर्मकोट में सगे भाई बहन द्वारा एक व्यक्ति से जमीन की रजिस्ट्री करवाने का झांसा देकर 60 लाख रुपए की ठगी मारने का मामला सामने आया है। एसपीडी की जांच के बाद थाना धर्मकोट पुलिस ने इस संबंधी सगे बहन भाई के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 व 120 बी के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम जांच शुरू कर दी है।  मामले के शिकायतकर्ता बलजीत सिंह वासी धर्मकोट ने बताया कि 21 अक्टूबर 2022 में उसने एक दलाल के माध्यम से 44 कनाल 10 मरले 5 सरसाही जमीन का सौदा 27 लाख 50 हजार रु प्रति किल्ला के हिसाब से सुखचैन सिंह व कुलविंदर कौर के साथ किया था। जिसके एवज में उसने कुल 40 लाख रु (39 लाख रु चेक के माध्यम से व 1 लाख रु नगद) की रकम 21 अक्टूबर को, इसी प्रकार 7 दिसंबर 2022 को 20 लाख रुपए फिर चेक के माध्यम से दिए थे। उन्होंने बताया कि हालाँकि इकरारनामा के हिसाब से रजिस्ट्री की तारीख़ 31 अक्टूबर 2023 निश्चित हुई थी। लेकिन निश्चित तिथि से पूर्व ही उन्होंने बैंक से लोन इत्यादि लेकर किसी तरह अपनी रकम का इंतजाम कर लिया। जिसके बाद जब उन्होंने जमीन के असल मालिकों को जमीन की रजिस्ट्री करवाने के लिए कहा, तो जमीन बेचने वाली पार्टी कोई ना कोई बहाना बनाकर टालमटोल करती रही। जिसके बाद बकौल शिकायतकर्ता, इलाके के मोहतवार लोग भी बीच में डाले गए। लेकिन जमीन के असल मालिक किसी भी बात पर नहीं आये।  इसके बाद रजिस्ट्री की निर्धारित तारीख़ 31 अक्टूबर 2023 को भी वे लोग रजिस्ट्री करवाने के लिए तहसील में बैठे रहे, लेकिन जमीन बेचने वालों की तरफ से कोई भी व्यक्ति तहसील में रजिस्ट्री करवाने नहीं आया। शिकायतकर्ता बलजीत सिंह ने बताया कि हालांकि बार-बार कहने पर भी सुखचैन सिंह व कुलविंदर कौर की ओर से संबंधित जगह की रजिस्ट्री तो नहीं करवाई गई लेकिन इसी बीच कुलविंदर कौर वासी गांव लीलां, तहसील जगराओं द्वारा माननीय अदालत में किये गए एक दावे के आधार पर एक सम्मन उसके पिता सुखदेव सिंह के नाम आता है। जिसमें कुलविंदर कौर का कहना था कि उसकी तरफ से जमीन का कोई भी इकरार नामा नहीं किया गया है। उसने इस संबंधी  कहीं भी कोई हस्ताक्षर नहीं किए हैं। इसलिए इकरारनामा रद्द किया जाये। जबकि इकरारनामा कुलविंदर कौर वासी गांव सोढ़ी वाला, ने करवाया था। जिसके बाद मजबूरन उन्हें इन्साफ के लिए 2023 में तत्कालीन एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगानी पड़ी। जिन्होंने इस मामले की जांच एसपीडी को सौंपी थी और अब उनकी जांच रिपोर्ट के आधार पर धर्मकोट पुलिस ने सुखचैन सिंह वासी वार्ड नंबर 13 धर्मकोट व उसकी सगी बहन कुलविंदर कौर वासी सोढ़ी वाला, जगराओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 व 120 भी के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच सहायक थानेदार जसविंदर सिंह कर रहे हैं व फिलहाल अभी इस मामले में किसी भी दोषी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। 

मोगा के तीन स्कूलों का होगा कायाकल्प, पंजाब सरकार ने जारी किया नोटीफिकेशन : विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा

स्कूलों में आधुनिक बिल्डिंग, शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए बहु तकनीक लैब किये जायेंगे तैयार मोगा, 12 नवंबर (मुनीश जिन्दल) : विधानसभा हल्का मोगा के तीन स्कूलों की काया कल्प होगी। जिसके लिए पंजाब सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस कायाकल्प में स्कूलों में आधुनिक बिल्डिंग, शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के उद्देश्य से स्कूल में बहु तकनीक लैब तैयार किये जायेंगे। पत्रकारों को जानकारी देते हुए हल्का मोगा की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान राज्य में शिक्षा क्रांति लाने के लिए वचनबद्ध है। जिसके चलते ही जिले के तीन स्कूलों के काया कल्प होना सुनिश्चित किया गया है। जिनमें सरकारी हाई स्कूल चड़िक, सरकारी हाई स्कूल धल्लेके व सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल गोधेवाला के लिए विशेष ग्रांट जारी करने के लिए आज नोटीफिकेशन जारी किया गया। जिस तहत स्कूलों की काया कल्प की जाएगी। जिसमें स्कूल की आधुनिक बिल्डिंग व शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए बहुतकनीकी लैब तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी राज्य सरकार द्वारा जिले के अनेक स्कूलों की बिल्डिंगों को नए सिरे से तैयार करवाया जा रहा है और स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार का मुख्य उद्देश्य स्कूलों में विद्यार्थियों को बढ़िया शिक्षा मुहैया करवाना है। उन्होंने स्कूलों के लिए ग्रांट हेतु नोटीफिकेशन जारी करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का धन्यवाद किया।

2025 की शुरुआत में हो सकती है पंजाब में नगर निगम / परिषद् चुनावों की घोषणा !

मोगा 11 नवम्बर (ब्यूरो रिपोर्ट) पिछले कई दिनों से राजनीतिक गलियारों में नगर निगम चुनावों संबंधी जारी होने वाले नोटफिकेशन की चर्चा को उस समय विराम लग गया, जब माननीय सुप्रीम कोर्ट ने माननीय पंजाब ऐंवम हरयाणा हाईकोर्ट का फैंसला पलटते हुए, पंजाब सरकार को राहत देते हुए इस संबंधी नोटिफिकेशन जारी करने के लिए सरकार को 8 हफ्तों का समय दिया। ऐसे में अब कयास ये लगाए जा रहे हैं कि सत्ताधारी सरकार इस संबंधी नोटिफिकेशन आगामी वर्ष, जनवरी में जारी करेगी। आपको यहाँ बतादें कि राज्य में अनेक नगर निगम व् नगर परिषद ऐसे हैं, जिनका कि 5 वर्षों का कार्यकाल पूरा भी हो चूका है और उस अवधि को पूरा हुए समय भी बीत चूका है। इन नगर निगमों में पटियाला, लुधियाना, अमृतसर, जालंधर व फगवाड़ा नगर निगम शामिल हैं। इनके इलावा राज्य के कुल 42 नगर परिषद भी ऐसे हैं जिनकी कि 5 वर्षों की अवधि समाप्त हो समय बीत चुकी है। सरकार द्वारा इस संबंधी कोई नोटिफिकेशन जारी न किये जाने के विरोध में यह मामला पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट पहुंचा था। 14 अक्टूबर को सुनवाई के बाद अदालत ने सत्ताधारी सरकार चुनाव संबंधी नोटिफिकेशन 15 दिनों में जारी करने के आदेश दिए थे। लेकिन फिर भी किसी न किसी कारणवश जब पंजाब सरकार, माननीय अदालत के आदेशों के बावजूद भी इस संबंधी कोई नोटफिकेशन जारी नहीं कर पाई, तो माननीय हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए जहाँ पंजाब सरकार को अवमानना का नोटिस जारी कर 10 दिन में चुनाव का नोटिफिकेशन जारी करने का आदेश सुनाया था, वहीँ पुनः ऐसा न करने की सूरत में, माननीय हाईकोर्ट ने भविष्य में सरकार को जुरमाना लगाने की भी बात कही थी।  जिसके पश्चात पंजाब सरकार द्वारा माननीय सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खट खटाया था। जिस संबंधी फैंसला सुनाते हुए माननीय सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब की सत्ताधारी सरकार को अब 8 सप्ताह में इस संबंधी नोटिफिकेशन जारी करने का आदेश दिया है। जिसके बाद अब पंजाब सरकार ने राहत की सांस ली है।  

गंदा काम करती महिला 30 हजार रु की नगदी सहित काबू !

मोगा 11 नवम्बर (ब्यूरो रिपोर्ट)  जिला मोगा के कस्बा कोट-इसे-खां के थाना की पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर एक महिला को 143 ग्राम हीरोइन व 30 हजार रुपए की ड्रग मनी सहित काबू किया है। थाना कोट-इसे-खां के प्रभारी सब इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी को गुप्त सूचना मिली थी कि गुरजीत कौर वासी दौलेवाला नशा बेचने का काम करती है। जिस पर जब पुलिस ने मामला दर्ज कर उक्त महिला के घर रेड की, तो वह नहीं मिली। लेकिन जैसे ही पुलिस गुरजीत कौर की तलाश में बस स्टैंड निहालगढ़ के नजदीक पहुंची, तो गुरजीत कौर वहां खड़ी थी। जो कि पुलिस पार्टी को देखकर वहां से भागने लगी। लेकिन पुलिस पार्टी ने गुरजीत कौर को काबू कर लिया। पुलिस के मुताबिक गुरजीत कौर से उन्हें 143 ग्राम हैरोइन के साथ साथ 30 हजार रु की ड्रग मनी भी बरामद हुई है। थाना कोट-इसे-खां में गुरजीत कौर के खिलाफ 21-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। व सोमवार को उसे माननीय अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रीमान्ड पर लिया गया है। पुलिस को अग्रिम जांच में और भी अनेक खुलासे होने की संभावना है।