logo

mogatodaynews

administrator

पहले से भी थे मा:मले दर्ज, अब इस नए मा:मले में हुए गिर:फ्तार, हुई बड़ी रिकवरी : DSP रंधावा

मोगा 25 अगस्त, (मुनीश जिन्दल) जिला मोगा के सीआईए स्टाफ ने थाना धर्मकोट में दर्ज एक मामले में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा काबू किए गए इन तीनों युवकों पर पहले से भी मामले दर्ज हैं और पुलिस गिरफ्तार किए गए युवकों का पुलिस रिमाण्ड हासिल कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। मामले संबंधी विस्तार पूर्वक जानकारी डीएसपी डी सुख अमृत सिंह रंधावा ने मीडिया से साझा की। DSP SUKH AMRIT SINGH RANDHAWA Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

‘भाविप’ का तीज उत्सव एवं परिवार मिलन कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बांधा समां

मोगा 25 अगस्त, (मुनीश जिन्दल)  भारत विकास परिषद् की मोगा शाखा द्वारा शहीदी पार्क में तीज उत्सव एवं परिवार मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध समाज सेविका कमलेश कौशिक ने बतौर मुख्य अतिथि जबकि स्नेह लता धुन्ना और सरोज रानी धुन्ना (नौलक्खा ज्वेलर्स) सम्मानित अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ परम्परागत तरीके से भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम के गायन से हुआ। जिसके पश्चात संस्था के पूर्व सचिव कृष्णा कोहली ने आए हुए सभी सदस्यों, अधिकारियों, अतिथियों और गणमान्य लोगों का स्वागत एवं धन्यवाद किया। मंच पर उपस्थित सभी सदस्यों एवं अतिथियों को गले में पट्टिका पहनाकर एवं माला डालकर सम्मानित किया गया। उपरांत क्षेत्रीय सह गतिविधि कन्वीनर डाक्टर राजेश पुरी ने तीज के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि यह त्यौहार भारतीय संस्कृति का अभिन्न एवं महत्वपूर्ण पर्व है। प्राचीन मान्यताओं के अनुसार यह उत्सव भगवान शिव और माता पार्वती से सम्बन्धित है। यह तीज उत्सव का कार्यक्रम पूर्णरूप से शाखा की महिला सदस्यों द्वारा सजाया, संवारा एवं प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख शाखा के महिला प्रमुख नीरू अग्रवाल व अंजुम प्रवीण पुरी ने मंच का संचालन बड़े कलात्मक ढंग से किया। भाविप के तीज उत्सव एवं परिवार मिलन समारोह की एक झलक। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जीविशा अग्रवाल ने गणपति आराधना पर नृत्य, मायरा अरोड़ा द्वारा कविता गायन, सरिशा पूरी द्वारा देशभक्ति के गीत पर नृत्य, तनीषा द्वारा गीत पर नृत्य, जयेश द्वारा तीज़ पर एक लघु स्पीच, प्रणव और अमायरा द्वारा कविता गायन, सीतेश और यशविंदर द्वारा भांगड़ा एवं कनिका और समायरा द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। ऋतु पूरी ने एक गीत पर नृत्य कर सभी का समां बांधा। परिषद् की महिला सदस्यों ने टप्पे और बोलियों से सांस्कृतिक कार्यक्रम में चार चांद लगाए। डाक्टर हेडगेवार सर्वहितकारी स्कूल के बच्चों ने बोलियों के साथ गिद्दा डाल कर तीज उत्सव की सार्थकता सिद्ध की। दर्शकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की खूब प्रशंसा की गई। इसके अतिरिक्त पूनम गोयल और नीलम अरोड़ा ने बच्चों, पुरुषों और महिलाओं की वन मिनट फन गेम्स करवाकर दर्शकों में नया उत्साह भर दिया। इस कार्यक्रम में समय की बद्धता पुरस्कार सुरिंदर अग्रवाल को और भाग्यशाली जोड़े का पुरस्कार सुभाष ग्रोवर – सरोज ग्रोवर को दिया गया। प्रत्येक प्रस्तुति एवं प्रतियोगिता के विजेता को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित भी किया गया। इस कार्यक्रम में परिषद् के लगभग 70 परिवारों के अतिरिक्त शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। राष्ट्रगान जन गण मन के गायन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई। Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

सावधान ! चार्जिंग के दौरान स्कूटी में लगी आग, बुलेट मोटरसाइकल भी जलकर राख, घर के शीशे भी टूटे

मोगा 23 अगस्त, (मुनीश जिन्दल) परवाना नगर की गली नंबर 1 में शनिवार दोपहर स्तिथि उस समय भयावह हो गई जब चार्जिंग के दौरान एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग गई। जिसके बाद इस आग ने पास खड़े एक बुलेट मोटरसाइकल को भी अपनी चपेट में ले लिया। और देखते ही देखते स्कूटी व बुलेट मोटरसाइकल जलकर राख हो गए। इस आगजनी के दौरान अनेक धमाके भी हुए, जिससे घर के शीशे भी टूट गए। जिसके बाद मोहल्ले वालों ने व फायर ब्रिगेड ने कड़ी मुशक़्क़त के बाद आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड कर्मचारी गुरप्रीत सिंह ने मीडिया को बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग लग गई है। जिसके बाद आग ने विकराल रूप धारण करते हुए पास खड़े एक बुलेट मोटरसाइकलों को भी अपनी चपेट में ले लिया। गुरप्रीत के मुताबिक़ ये आग चार्जिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट होने से लगी थी। इस हादसे में किसी प्रकार का जानी नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ इस आगजनी के दौरान स्कूटी में अनेक धमाके भी हुए और ये धमाके इतने जबरदस्त थे कि घर की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए। इस घटना के बाद लोगों में सहम का माहौल था और लोगों का कहना था कि एक और तो सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग पर जोर दे रही है, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर से कंपनियां गंभीर नहीं हैं, जिसके चलते उन्होंने सरकार से मांग की कि इलेक्ट्रिक वाहनों की सुरक्षा को लेकर माप दण्ड निर्धारित होने के साथ साथ सख्ती से लागू होने चाहिएं, ताकि लोगों की सुरक्षा को यकीनी बनाया जा सके। Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

DM Collegiate के प्रिंसिपल दावेदारी मामले में आया नया मोड़, प्रिंसिपल की हुई नियुक्ति

मोगा 23 अगस्त, (मुनीश जिन्दल)  डीएम कालजियेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल शिप की दावेदारी को लेकर आर्य प्रतिनिधि सभा के दो गुटों में चल रहे विवाद में उस समय नया मोड़ आ गया जब तहसीलदार कार्यालय से प्राप्त एक पत्र का हवाला देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) के कार्यालय द्वारा एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल को डीएम कालजियेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का प्रिंसिपल नियुक्त कर दिया गया। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी पत्र से हम आपको रूबरू करवा रहे हैं, लेकिन उससे पहले आपका फ्लैशबैक में जाना जरूरी है। 11 अगस्त, दिन सोमवार को शहर के प्रतिष्ठित लोगों के एक समूह द्वारा डीएम कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर राजनीतिक छतरछाया में कब्जा करने का प्रयास किया गया था। ये वही गुट था, जिसके द्वारा इससे पूर्व 3 मार्च 2025 को डीएन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर भी इसी तर्ज पर कब्जा किया गया था, और आज भी यही गुट डीएन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर काबिज भी है।  यहां जिक्रयोग्य है कि हलांकि आर्य प्रतिनिधि सभा पंजाब के अनेकों मामले राज्य की विभिन्न अदालतों सहित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीयों के पास लंबित हैं, बावजूद इसके, शहर के प्रतिष्ठित लोगों का ये  समूह आर्य प्रतिनिधि सभा पंजाब (रजिस्टर्ड) के प्रधान सुदर्शन शर्मा द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र को आधार बनाकर स्कूल में दाखिल हुए थे, जिसमें आर्य प्रतिनिधि सभा पंजाब (रजिस्टर्ड) के प्रधान सुदर्शन शर्मा ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए, पुराने सभी हुकुमों को समाप्त करते हुए, डीएम कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी, मोगा के बैनर तले एक नई मैनेजमेंट कमेटी के गठन करते हुए उस कमेटी में सुदर्शन शर्मा (खुद प्रधान), SM शर्मा सचिव, प्रवीण शर्मा, अशोक बांसल, रविन्दर गोयल (C.A.), अनिल गोयल, जतिन्दर गोयल, आयुष अरोड़ा (रिक्की), गौरव गर्ग व नरिन्दर सूद आदि को सदस्य बनाया गया था। आपको उपरोक्त नामों से अंदाजा हो ही गया होगा कि इस कमेटी में कुछ नाम ऐसे हैं, जिनका आर्य समाज से दूर दूर तक कोई वास्ता नहीं है, व वे लोग आर्य प्रतिनिधि सभा के अन्तर्गत्त आते विभिन शिक्षण संस्थाओं के कभी भी  सदस्य नहीं रहे हैं।  जब 11 अगस्त को डीएम कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पर जबरन कब्ज़ा करने का प्रयास किया गया था, उस वक्त SM शर्मा, प्रवीण शर्मा, अशोक बांसल, अनिल गोयल, जतिन्दर गोयल, आयुष अरोड़ा व  नरिन्दर सूद, स्कूल में दाखिल हुए थे। और जब एकाएक स्कूली विद्यार्थियों ने इतने अनजान लोगों व पुलिस को स्कूल में दाखिल होते देखा तो उनका घबराना लाजमी था, जिसके बाद विद्यार्थियों ने अपने स्तर पर  इन बाहरी लोगों के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था। इसी बीच दाखिल हुए लोगों में से एक व्यक्ति पर DVR की तारें खींच कर DVR को तोड़ कर अपने साथ ले जाने के इल्जाम भी लगे थे।  हालांकि उस वक्त स्कूल की officiating प्रिंसिपल विपनजोत कौर थी। लेकिन स्कूल पर काबिज होने आई नई प्रबंधन कमेटी योजनाबद्ध तरीके से गुरिंदर जीत कौर सोढ़ी नामक महिला को स्कूल प्रिंसिपल की कुर्सी पर बैठाने के लिए अपने साथ लेकर आई थी। इस सारे घटनाक्रम में स्कूल स्टाफ ने स्कूल में जबरन दाखिल हुई कमेटी का विरोध करते हुए स्कूल का DVR चोरी करने व स्कूल स्टाफ के साथ हुए दुर्व्यवहार संबंधी एक लिखित शिकायत थाना सिटी साउथ में की थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे थाना सिटी साउथ के प्रभारी गुलजिंदर पाल सेखों ने दोनों पक्षों को 12 अगस्त को सुबह 11 बजे एसडीएम मोगा सारंगप्रीत सिंह औजला के समक्ष पेश होने का हुकम सुनाया था।  12 अगस्त को SDM सारंगप्रीत सिंह औजला की अदालत में स्कूल की पुरानी प्रबंधन कमेटी की और से अजय अग्रवाल व SK शर्मा के इलावा स्कूल की प्रिंसिपल विपनजोत कौर सहित स्कूल का स्टाफ बड़ी संख्या में पहुंचा था, जबकि दूसरे प्रतिष्ठित गुट की और से उनकी कमेटी के सचिव एसएम शर्मा, नरेंद्र सूद, रविंद्र गोयल (CA), अशोक बांसल, जितेंद्र गोयल व अनिल गोयल आदि पहुंचे थे। जहां दोनों ही गुट के लोगों द्वारा SDM सारंगप्रीत सिंह औजला की अदालत में एसडीएम साहब की मौजूदगी में खुद को सही बताने के चक्कर में तीखी नोकझोंक भी हुई थी, जिसके बाद SDM सारंगप्रीत ने तहसीलदार मोगा को स्कूल का रसीवर नियुक्त कर दिया था।  लेकिन तहसीलदार मोगा कार्यालय की और से जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) के कार्यालय को एक पत्र लिख कर डीएम कालजियेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल की जिम्मेवारी शिक्षा विभाग से संबंधित किसी व्यक्ति को देने के लिए लिखा गया था। जिस पर अमल करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) के कार्यालय ने एक पत्र जारी कर सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल खोसा रणधीर के मौजूदा प्रिंसिपल राजेश पाल को डीएम कालजियेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का प्रिंसीपल नियुक्त कर दिया व शनिवार सुबह एक ईमेल के माध्यम से सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल खोसा रणधीर के मौजूदा प्रिंसिपल राजेश पाल को इस आदेश की कॉपी भेज दी। जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) द्वारा अपने पत्र में तहसीलदार मोगा के कार्यालय द्वारा जारी पत्र का हवाला देते हुए ये नियुक्ति की बात लिखी गई है।  हालांकि इस संबंधी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल खोसा रणधीर के मौजूदा प्रिंसिपल राजेश पाल से तो सम्पर्क नहीं हो पाया, लेकिन उनके जानकारों की मानें तो जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) द्वारा जारी इस पत्र को लेकर प्रिंसिपल राजेश पाल खुद असमंजस में हैं। क्योंकी डीएम कालजियेट स्कूल उनके स्कूल से 13 किलो मीटर की दूरी पर है, जिसके लिए उनके लिए दोनों स्कूलों को एक साथ चलाना सरल नहीं है। इसलिए सोमवार को वे इस संबंधी जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) से मुलाकात कर सकते हैं।  आइए अब आप एक नजर जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) के कार्यलय द्वारा जारी उस पत्र पर भी डाल लें, जिसके मुताबिक़ सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल खोसा रणधीर के मौजूदा प्रिंसिपल राजेश पाल को डीएम कालजियेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल का प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है। Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

गांव में बैठकर विदेशी नंबरों से करते थे रंग:दारी का Phone, 2 काबू, 2 बहरीन में : SPD

मोगा 23 अगस्त, (मुनीश जिन्दल) जिला मोगा के CIA स्टाफ व थाना बधनीकलां पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता लगी जब पुलिस ने भोले भाले लोगों को डरा धमकाकर फिरौती मांगने वाले चार लोगों के एक गैंग में से दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए युवकों के दो साथी विदेश (बहरीन) में बैठे हैं, व चारों लोगों के इस गैंग ने अपने ही गांव के एक साबका सरपंच को डरा धमकाकर पहले 2 लाख व बाद में 6 लाख रूपए फिरौती की मांग की थी। व आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ये लोग मोगा के एक छोटे से गांव में बैठकर विदेशी नंबरों से फ़ोन कर लोगों को डरा धमकाकर उनसे रंगदारी मांगते थे। लेकिन समय रहते पुलिस ने ह्यूमन व टेक्निकल इंटेलिजेंस के सहयोग से फिरौती मांगने वाले कुल चार लोगों में से दो को गिरफ्तार कर लिया। क्या है पूरा मामला ? इस संबंधी SPD बालकृष्ण सिंगला मीडिया के रूबरू हुए। इस मौके पर उनके साथ डीएसपी डी सुखामृत सिंह रंधावा, सीआईए स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर दलजीत सिंह बराड़ व पुलिस थाना बधनीकलां के प्रभारी SI गुरतेज सिंह भी मौजूद थे। SPD BAL KRISHAN SINGLA Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

सरपंच की न:शा करते की वीडियो वायरल, राजनीतिक गलियारों में हलचल

मोगा 22 अगस्त, (मुनीश जिन्दल) नशा इस वक्त पंजाब की धरती पर छटे दरिया के रूप में बह रहा है। जिसकी रोकथाम संबंधी सरकार व पुलिस मुहीम ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ चलाकर प्रयासरत है। प्रत्येक स्थान पर नशा रोकने के लिए इलाके के मोहतवार लोगों को जिम्मेवारी सौंपी गई है। लेकिन अगर हम बात जिला मोगा के कस्बा कोट इसे खां के अधीन पड़ते गांव चिराग शाह वाला की करें, तो शायद वहां का तो भगवान ही रखवाला है। क्योंकि इस गांव का मौजूदा सरपंच विरसा सिंह खुद ही नशे का आदी है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब सरपंच साहिब की नशा करते की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। धर्मकोट के DSP रमनदीप सिंह ने, इस संबंधी मीडिया को जानकारी दी। DSP RAMANDEEP SINGH Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

सुखबीर बादल पहुंचे मोगा, भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ की गिरफ्तारी पर सरकार को सुनाई खरी खोटी

मोगा 22 अगस्त, (मुनीश जिन्दल) शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल शुक्रवार को मोगा पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने एक सप्ताह बाद मोगा में होने वाली पार्टी की फ़तेह रैली का जायजा लेते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक भी की। इस मौके पर संजीत सिंह सन्नी गिल, तीरथ सिंह मालाह सहित बड़ी संख्या में पार्टी औदेदार व कार्यकर्ता मौजूद थे। भाजपा के पंजाब अध्यक्ष सुनील जाखड़ की गिरफ्तारी संबंधी पूछे गए सवाल पर सुखबीर बादल ने राज्य सरकार को खरी खोटी सुनाई। SUKHBIR BADAL Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

नाजायज माइनिंग का भंडाफोड़, JCB व 3 ट्रालियों सहित एक गिरफ्तार, 2 भागने में हुए सफल

मोगा 21 अगस्त, (मुनीश जिन्दल) जिले की थाना सदर पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर आधी रात को कार्रवाई करते हुए मीनिंग के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया। इस संबंधी थाना सदर के प्रभारी गुरसेवक सिंह ने मीडिया से जानकारी साझा की। SHO GURSEWAK SINGH Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

भाजपाइयों को केंद्र सरकार की स्कीमों संबंधी कैंप लगाना पड़ा महंगा, दर्जनों भाजपाई गिरफ्तार

मोगा 21 अगस्त, (मुनीश जिन्दल) जिला मोगा के गांव डाला में वीरवार को स्थिति उस समय तनावपूर्ण बन गई जब भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गांव के लोगों को केंद्र सरकार की स्कीमों से जागरूक करवाने संबंधी कैंप लगाया गया था, लेकिन मौके पर बड़ी संख्या में उच्च अधिकारियों की देखरेख में पुलिस फोर्स ने पहुंचकर इस कैंप को हटवा दिया। जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गांव दुन्नेके स्तिथ पार्टी दफ्तर के बाहर रोष प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर पुलिस द्वारा पार्टी के जिला प्रधान व साबका विधायक डा. हरजोत कमल सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। भाजपा कार्यकर्ता जहां पुलिस की इस कार्रवाई को पंजाब सरकार की घबराहट बता रहे थे, वहीं पुलिस इस कैंप की मंजूरी न होने की बात कहती नजर आई। भाजपा के जिला प्रधान व साबका विधायक डा. हरजोत कमल, भाजपा व्यापर सैल के राज्य उप प्रधान देवप्रिया त्यागी व पार्टी कार्यकर्ता हितेश गुप्ता, मीडिया के रूबरू हुए। HITESH GUPTA DEV PRIYA TYAGI DR. HARJOT KAMAL (ZILA PARDHAN) Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

ਸਰਕਾਰੀ ਖਰਚੇ ਤੇ ਸ਼ੰਗਾਈ (ਚੀਨ) ਜਾਣ ਦਾ ਸੁਨਹਿਰੀ ਮੌਕਾ, 30 ਸਤੰਬਰ ਤਕ ਕਰਾ ਸਕਦੇ ਹੋਂ ਰਜਿਸਟ੍ਰੇਸ਼ਨ : DC ਸੇਤੀਆ

ਮੋਗਾ, 21 ਅਗਸਤ, (ਮੁਨੀਸ਼ ਜਿੰਦਲ) ਪੰਜਾਬ ਹੁਨਰ ਵਿਕਾਸ ਮਿਸ਼ਨ ਵੱਲੋਂ ਅੰਤਰ ਰਾਸ਼ਟਰੀ ਵਿਸ਼ਵ ਹੁਨਰ ਮੁਕਾਬਲੇ 2026 ਲਈ ਤਿਆਰੀਆਂ ਸ਼ੁਰੂ ਕਰ ਦਿੱਤੀਆ ਗਈਆਂ ਹਨ। ਇਹ ਮੁਕਾਬਲੇ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ, ਰਾਜ ਪੱਧਰ, ਰੀਜਨਲ ਪੱਧਰ ਅਤੇ ਰਾਸ਼ਟਰੀ ਪੱਧਰ ਤੇ ਕਰਵਾਏ ਜਾ ਰਹੇ ਹਨ। ਅੰਤਰ ਰਾਸ਼ਟਰੀ ਮੁਕਾਬਲੇ ਸ਼ੰਗਾਈ (ਚੀਨ) ਵਿਖੇ ਹੋਣਗੇ। ਇਹਨਾਂ ਮੁਕਾਬਲਿਆਂ ਵਿੱਚ ITI, ਹੁਨਰ ਸਿਖਲਾਈ ਲੈਣ ਵਾਲੇ ਸਿਖਆਰਥੀ, ਟੈਕਨੀਕਲ, ਇੰਜਨੀਅਰਿੰਗ, ਵੋਕੇਸ਼ਨਲ ਸੰਸਥਾਵਾਂ ਦੇ ਵਿਦਿਆਰਥੀ ਭਾਗ ਲੈ ਸਕਦੇ ਹਨ। ਭਾਗ ਲੈਣ ਦੇ ਚਾਹਵਾਨ ਉਮੀਦਵਾਰਾਂ ਦਾ ਜਨਮ 1 ਜਨਵਰੀ 2004 ਜਾਂ ਉਸ ਤੋ ਬਾਅਦ ਦਾ ਹੋਣਾ ਚਾਹੀਦਾ ਹੈ। ਰਜਿਸਟ੍ਰੇਸ਼ਨ ਦੀ ਆਖਰੀ ਮਿਤੀ 30 ਸਤੰਬਰ 2025 ਹੈ। ਇਹ ਜਾਣਕਾਰੀ ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਸਾਗਰ ਸੇਤੀਆ ਨੇ ਸਾਂਝੀ ਕੀਤੀ। ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਇਹਨਾਂ ਮੁਕਾਬਲਿਆਂ ਦਾ ਮੁੱਖ ਉਦੇਸ਼ ਨੌਜਵਾਨਾਂ ਨੂੰ ਹੁਨਰ ਲਈ ਤਿਆਰ ਕਰਨਾ, ਉਹਨਾਂ ਦੇ ਹੁਨਰ ਨੂੰ ਪਰਖਣਾ, ਹੁਨਰ ਲਈ ਅੱਗੇ ਵਧਣ ਲਈ ਰਾਸ਼ਟਰੀ ਤੇ ਅੰਤਰ ਰਾਸ਼ਟਰੀ ਪੱਧਰ ਤੱਕ ਮੰਚ ਮੁਹੱਈਆ ਕਰਵਾਉਣਾ ਹੈ। ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਰਾਸ਼ਟਰੀ ਪੱਧਰ ਦੇ ਜੇਤੂਆ ਨੂੰ ਸ਼ੰਗਾਈ (ਚੀਨ) ਵਿਖੇ ਹੋਣ ਵਾਲੇ ਅੰਤਰ ਰਾਸ਼ਟਰੀ ਵਿਸ਼ਵ ਹੁਨਰ ਮੁਕਾਬਲਿਆ ਵਿੱਚ ਜਾ ਕੇ ਹੁਨਰ ਦਿਖਾਉਣ ਦਾ ਮੌਕਾ ਮਿਲੇਗਾ। ਇਸ ਵਿੱਚ ਇੰਡਸਟਰੀ, CNC, ਬਿਊਟੀਥੈਰੀਪੀ, ਸਾਇਬਰ ਸਕਿਉਰਟੀ, ਨਵਉਣਯੋਗ ਊਰਜਾ, ਜਵੈਲਰੀ, ਫੈਸ਼ਨ ਟੈਕਨਾਲੋਜੀ, ਬੇਕਰੀ, ਇਲੈਕਰਟੋਨਿਕਸ, ਵਾਟਰ ਟੈਕਨੋਲੋਜੀ, ਗੇਮ ਆਰਟ ਅਤੇ ਹੋਰ ਬਹੁਰ ਸਾਰੇ ਖੇਤਰਾਂ ਸਮੇਤ ਕੁੱਲ 63 ਟਰੇਡਾਂ ਸ਼ਾਮਿਲ ਹਨ। ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਇਸ ਤਹਿਤ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪੱਧਰੀ ਮੁਕਾਬਲਿਆ ਵਿੱਚ ਭਾਗ ਲੈਣ ਦੇ ਚਾਹਵਾਨ ਉਮੀਦਵਾਰ http://www.skillindiadigital.gov.in ਤੇ ਰਜਿਸ਼ਟਰੇਸ਼ਨ ਕਰ ਸਕਦੇ ਹਨ। ਵਧੇਰੇ ਜਾਣਕਾਰੀ ਲਈ www.worldskillsindia.co.in ਤੇ ਪਹੁੰਚ ਕੀਤੀ ਜਾ ਸਕਦੀ ਹੈ। ਇਸ ਸਬੰਧੀ ਹੋਰ ਸਹਾਇਤਾ ਲਈ ਪੰਜਾਬ ਹੁਨਰ ਵਿਕਾਸ ਮਿਸ਼ਨ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੋਗਾ ਬ੍ਰਾਂਚ ਨਾਲ ਕਮਰਾ ਨੰ. C 313A, ਤੀਜੀ ਮੰਜ਼ਿਲ, ਰੋਜ਼ਗਾਰ ਦਫ਼ਤਰ, ਚਨਾਬ ਜਿਹਲਮ ਬਿਲਡਿੰਗ, ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਪ੍ਰਬੰਧਕੀ ਕੰਪਲੈਕਸ ਨਾਲ ਸੰਪਰਕ ਕੀਤਾ ਜਾ ਸਕਦਾ ਹੈ। ਦਫਤਰੀ ਨੰਬਰਾਂ 9465159813 ਅਤੇ 7073911757 ਉਪਰ ਵੀ ਦਫਤਰੀ ਸਮੇ ਦੌਰਾਨ ਸੰਪਰਕ ਕੀਤਾ ਜਾ ਸਕਦਾ ਹੈ। Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...
error: Content is protected !!