गुम हुए 120 मोबाइल फोन बरामद ! SSP व SPD ने मालिकों को सौंपे !!
मोगा 5 मई (मुनीश जिन्दल) मोगा पुलिस को उस समय सफलता मिली, जब पुलिस ने विभिन्न समय पर गुम हुए 120 मोबाइल फोन बरामद किए। SSP अजय गांधी, मोबाइल मालिकों को उनके फोन लौटाते हुए। SPD बाल कृष्ण सिंगला, मोबाइल मालिकों के साथ। जिला पुलिस ने सोमवार को ये फोन उनके असली मालिकों को सौंप दिए। इस मौके पर एसएसपी, आईपीएस अजय गांधी व एसपीडी बालकृष्ण सिंगला ने खुद ये गम हुए मोबाईल फोन, उनके मालिकों को लौटाए। इस मौके पर SPD बाल कृष्ण सिंगला मीडिया के रूबरू हुए।