logo

Crime

पहली गलती, पहला फंदा, गैंगस्टर के नाम पर फिरौती मांगना पड़ा महंगा, हो गया कांड …………

मोगा 25 अगस्त, (मुनीश जिन्दल) वो कहते हैं ना कि “पहली गलती, पहला फंदा”, जी हां कुछ ऐसा ही हुआ है जिला मोगा के गांव तलवंडी नौं बहार के बलजीत सिंह उर्फ कद्दू के साथ। जो कि फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है। क्या है पूरा मामला, इस संबंधी डीएसपी धर्मकोट रमनदीप सिंह ने मीडिया से जानकारी साझा की।  DSP RAMANDEEP SINGH Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

पहले से भी थे मा:मले दर्ज, अब इस नए मा:मले में हुए गिर:फ्तार, हुई बड़ी रिकवरी : DSP रंधावा

मोगा 25 अगस्त, (मुनीश जिन्दल) जिला मोगा के सीआईए स्टाफ ने थाना धर्मकोट में दर्ज एक मामले में कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा काबू किए गए इन तीनों युवकों पर पहले से भी मामले दर्ज हैं और पुलिस गिरफ्तार किए गए युवकों का पुलिस रिमाण्ड हासिल कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। मामले संबंधी विस्तार पूर्वक जानकारी डीएसपी डी सुख अमृत सिंह रंधावा ने मीडिया से साझा की। DSP SUKH AMRIT SINGH RANDHAWA Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

गांव में बैठकर विदेशी नंबरों से करते थे रंग:दारी का Phone, 2 काबू, 2 बहरीन में : SPD

मोगा 23 अगस्त, (मुनीश जिन्दल) जिला मोगा के CIA स्टाफ व थाना बधनीकलां पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता लगी जब पुलिस ने भोले भाले लोगों को डरा धमकाकर फिरौती मांगने वाले चार लोगों के एक गैंग में से दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए युवकों के दो साथी विदेश (बहरीन) में बैठे हैं, व चारों लोगों के इस गैंग ने अपने ही गांव के एक साबका सरपंच को डरा धमकाकर पहले 2 लाख व बाद में 6 लाख रूपए फिरौती की मांग की थी। व आपको यह जानकर हैरानी होगी कि ये लोग मोगा के एक छोटे से गांव में बैठकर विदेशी नंबरों से फ़ोन कर लोगों को डरा धमकाकर उनसे रंगदारी मांगते थे। लेकिन समय रहते पुलिस ने ह्यूमन व टेक्निकल इंटेलिजेंस के सहयोग से फिरौती मांगने वाले कुल चार लोगों में से दो को गिरफ्तार कर लिया। क्या है पूरा मामला ? इस संबंधी SPD बालकृष्ण सिंगला मीडिया के रूबरू हुए। इस मौके पर उनके साथ डीएसपी डी सुखामृत सिंह रंधावा, सीआईए स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर दलजीत सिंह बराड़ व पुलिस थाना बधनीकलां के प्रभारी SI गुरतेज सिंह भी मौजूद थे। SPD BAL KRISHAN SINGLA Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

सरपंच की न:शा करते की वीडियो वायरल, राजनीतिक गलियारों में हलचल

मोगा 22 अगस्त, (मुनीश जिन्दल) नशा इस वक्त पंजाब की धरती पर छटे दरिया के रूप में बह रहा है। जिसकी रोकथाम संबंधी सरकार व पुलिस मुहीम ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ चलाकर प्रयासरत है। प्रत्येक स्थान पर नशा रोकने के लिए इलाके के मोहतवार लोगों को जिम्मेवारी सौंपी गई है। लेकिन अगर हम बात जिला मोगा के कस्बा कोट इसे खां के अधीन पड़ते गांव चिराग शाह वाला की करें, तो शायद वहां का तो भगवान ही रखवाला है। क्योंकि इस गांव का मौजूदा सरपंच विरसा सिंह खुद ही नशे का आदी है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब सरपंच साहिब की नशा करते की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। धर्मकोट के DSP रमनदीप सिंह ने, इस संबंधी मीडिया को जानकारी दी। DSP RAMANDEEP SINGH Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

नाजायज माइनिंग का भंडाफोड़, JCB व 3 ट्रालियों सहित एक गिरफ्तार, 2 भागने में हुए सफल

मोगा 21 अगस्त, (मुनीश जिन्दल) जिले की थाना सदर पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर आधी रात को कार्रवाई करते हुए मीनिंग के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया। इस संबंधी थाना सदर के प्रभारी गुरसेवक सिंह ने मीडिया से जानकारी साझा की। SHO GURSEWAK SINGH Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

न:शेड़ी कार चालक की ड्राइविंग से दह:शत, लोगों ने भाग कर बचाई जान, घटना CCTV में कैद

मोगा 18 अगस्त, (मुनीश जिन्दल/ रिक्की आनन्द) सोमवार दोपहर सड़कों पर उस समय दहशत का माहौल बन गया, जब एक नशेड़ी कार चालक, जिसने कि हैरोइन का नशा किया हुआ था, ने किसी एक्शन फिल्म के सीन की तरह अपनी I20 कार दौड़ाई। जिससे राहगीरों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। कार चालक मोगा की बस्ती गोबिंदगढ़ का रहने वाला है व पिछले कुछ समय से नशे का आदि है। एकत्रित जानकारी के मुताबिक़ जब इस कार को सबसे पहले एक पुलिस नाके पर रोका गया, तो ये कार चालक पुलिस वालों से धक्का मुक्की करता हुआ वहां से फरार हो गया, जिसके बाद ये कार चालक जहां से गुजरा, राहगीरों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। इस दौरान इस गाड़ी की एक CCTV फुटेज भी सामने आई है। जिसके बाद कड़ी मुशक़्क़त के बाद पुलिस इस कार को अपने कब्जे में लेने में सफल हुई। चूंकि ये घटना जिले के कस्बा बाघापुराना से संबंधित है। इसलिए थाना बाघापुराना के प्रभारी इंस्पैक्टर जतिंदर सिंह ने मीडिया से विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की। SHO JATINDER SINGH Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

वायरल वीडियो ! मोटरसाइकिल चोरों की थप्पड़ों, लात, घूसों व डंडों से जमकर पिटाई !!

मोगा 16 अगस्त, (मुनीश जिन्दल) कुछ युवकों को मोटरसाइकिल चोरी करना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब गांव वालों ने पीछा कर उन्हें दूसरे गांव में दबोच लिया। और जिसके बाद गुस्साए लोगों ने मौके पर तीनों युवकों की थप्पड़ों, लात, घूसों व डंडों से जमकर पिटाई की। अब इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। मिली जानकारी के मुताबिक तीन युवक जिले के गांव भिंडर कलां से मोटरसाइकिल चोरी कर भागे थे, लेकिन गांव वासियों ने उनका पीछा कर उन्हें गांव दाता में पकड़ लिया। इन्होंने अग्रिम पूछताछ में बताया कि यह लोग जिले के गांव बाघा पुराना से संबंधित हैं। इस संबंधी 2 गांव वासियों की जानकारी देते हुए की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फिलहाल इनकी पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। VIRAL VIDEOS इस घटनाक्रम के बाद DSP धर्मकोट रमनदीप सिंह ने मीडिया के नाम एक वीडियो ब्यान जारी किया। DSP RAMANDEEP SINGH Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

सर्राफा बाजार में सुनार से हुई मारपीट की वीडियो वायरल ! आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार : DSP गुरप्रीत !!

मोगा 16 अगस्त, (मुनीश जिन्दल) मोगा के सर्राफा बाजार में हुल्लड़ बाजी की शिकायत करना एक सुनार को महंगा पड़ गया। जिसके चलते जब पीड़ित सुनार जिन लोगों की शिकायत करने उसके मालिक (जहां वे नौकरी करते थे) के पास गया था, उन्हीं युवकों ने दूकान से बाहर निकलते ही उक्त सुनार से सर्राफा बाजार में ही मारपीट की। चूंकि तकरीबन सर्राफा बाजार CCTV कैमरों से लैस है, जिसके चलते अब उक्त युवकों द्वारा सुनार से की गई इस मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। घायल नवदीप सिंह ने जहां मीडिया को जानकारी देते हुए आप बीती सुनाई, वहीं DSP सिटी गुरप्रीत सिंह ने भी मीडिया के रूबरू हो कहा कि आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। DSP GURPREET SINGH Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

2 मरला जमीन पर कब्जे का मामला, पुलिस थाने से होता हुआ पहुंचा SDM की अदालत में, सुनवाई कल !!

मोगा 13 अगस्त, (मुनीश जिन्दल) शहर के अमृतसर रोड पर बुधवार को स्तिथि तनावपूर्ण हो गई, जब दो मरला जमीन के टुकड़े के लिए दो पक्ष आमने-सामने हो गए। जिसके बाद थाना सिटी एक की पुलिस को मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाना पड़ा। इसके बाद संबंधित थाने की पुलिस द्वारा यह मामला एसडीएम मोगा की अदालत में भेज दिया गया है, जिसकी की सुनवाई कल यानि कि 14 अगस्त, दिन वीरवार को होगी।  आपको बता दें कि अमृतसर रोड पर नेशनल कॉन्वेंट स्कूल के पास दो मरला कमर्शियल जमीन को लेकर बुधवार को दो पक्ष आमने सामने हो गए। जिसके बाद संबंधित थाना सिटी नंबर एक की पुलिस ने  हस्तक्षेप कर मामला शांत करवाया। मीडिया के समक्ष एक पक्ष की महिला ने नेशनल कॉन्वेंट स्कूल के परिवार के एक सदस्य पर इस जमीन को लेकर गंभीर आरोप लगाए। HARWINDER KAUR इस संबंध में नेशनल कॉन्वेंट स्कूल की और से जसवंत सिंह ने दावा किया कि यह जगह किराए पर है व वे इस जगह पर पिछले 42 साल से काबिज हैं। उनके मुताबिक दूसरे पक्ष के मनदीप सिंह ने रात्रि 2 बजे के करीब अपने 10 से 12 साथियों सहित इस जगह पर कब्जा करने की कोशिश करते हुए उनका सामान बाहर फेंक दिया। जसवंत ने बताया कि इससे पहले 9 तारीख को भी दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा इसी तरह गुंडागर्दी का नंगा नाच किया गया था। उनके मुताबिक थाना प्रभारी की ओर से इस मामले में माल विभाग से जांच करवाई जा चुकी है, जिसमें कि पिछले 42 साल से उनके परिवार के नाम पर ही कब्जा बोल रहा है। इधर इस संबंधी जब थाना सिटी एक के प्रभारी वरुण कुमार से सम्पर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों पर 750 के कलंद्रे लगवा दिए हैं। जबकि जगह पर दफा 145 लगा दी गई है। ताकि कोई भी पक्ष उक्त जगह पर दाखिल ना हो। इसके अलावा उन्होंने बताया कि 145 का कलंदरा एसडीएम मोगा सारंगप्रीत सिंह औजला की अदालत में भेज दिया गया है। जिसकी कि सुनवाई कल, 14 अगस्त दिन वीरवार को है। Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

सरकारी दफ्तर में लगे ठुमके, वीडियो वायरल ! जनाब निलंबित !!

मोगा 13 अगस्त, (मुनीश जिन्दल) पंजाब के जिला मोगा के बाघापुराना के ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी को अपने दफ्तर में अपनी पत्नी के साथ ठुमके लगाना महंगा पड़ गया। दरअसल हुआ यूं कि जनाब BPEO साहिब देवी प्रसाद जी की विवाह की सालगिरह थी, चूंकि अगले दिन उन्होंने सुबह 7 बजे अपनी ड्यूटी ज्वाइन करनी थी, जिसके चलते उनकी धर्मपत्नी ही फिरोजपुर से उनके पास बाघापुराना पहुंच गयी। और दफ्तर ख़तम होने के बाद तो जैसे BPEO साहिब की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। जिसके चलते उन्होंने अपने सरकारी दफ्तर में ही अपनी पत्नी के साथ विवाह की सालगिरह की ख़ुशी में जमकर ठुमके लगाए। आइए पहले आप जरा उस नाच गाने वीडियो पर एक नजर डाल लें। इसके बाद यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। यकीनन डांस बहुत बढ़िया था, लोगों का इसे फॉरवर्ड करना भी लाजमी था। लेकिन इस वीडियो के इतना अधिक वायरल होने पर BPEO देवी प्रसाद ने एक वीडियो जारी कर इसे अपना एक निजी वीडियो बताते हुए इस वीडियो को वायरल करने वालों पर एतराज जताया। व कहा कि जिन लोगों ने भी उनका ये वीडियो वायरल किया है, गलत किया है, जिसके चलते वे वीडियो वायरल करने वाले लोगों के खिलाफ शिकायत करेंगे। आइए अब आप BPEO साहिब द्वारा जारी उस वीडियो को भी सुनलें। DEVI PARSAD (BPEO) BPEO साहिब का तो पता नहीं, कि अभी वे वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ कोई शिकायत दे पाए या नहीं, लेकिन इसी बीच ये मामला पंजाब सरकार के ध्यान में आ गया, जिस पर राज्य के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस के आदेश पर पंजाब सरकार के स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव अनदित्ता मित्रा ने तुरंत कार्यवाही करते हुए बाघापुराना के BPEO देवी प्रसाद को निलंबित कर दिया। आइए आप भी एक नजर विभाग के उस निलंबन पत्र पर डाल लें। ‘तुम रूठी रहो, में मनाता रहूं, कि इन अदाओं पे और प्यार आता है’, 1961 में फिल्म ‘आस का पंछी’ में मुकेश और लता मंगेशकर द्वारा गाया गया ये गीत, निसंदेह अपने दौर का एक बेहतरीन गीत था। जिसके चलते ही अपने फिल्मांकन के 64 वर्ष बाद भी ये गीत खुद ‘ब्लैक एंड वाइट’ होने के बावजूद भी आज के इस दौर में लोगों के जीवन में रंग भर रहा है। और बेशक BPEO साहिब ने भी अपनी पत्नी से प्यार का इजहार करने के लिए इस बढ़िया गीत का चयन किया था। लेकिन BPEO साहिब, इस गीत से आप अपनी पत्नी को तो मनाने में कामयाब हो जायेंगे, लेकिन अब देखना ये दिलस्चस्प रहेगा कि जो सत्ताधारी सरकार उनसे रूठी है, उसे वो कैसे मनाएंगे। Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...
error: Content is protected !!