logo

Education

पश्चिमी पंजाब की मशहूर शायरा नौशीन हुसैन नोशी की पुस्तक का हुआ लोकार्पण !!

मोगा 13 दिसंबर (मुनीश जिन्दल) सृजना ऐंवम संवाद साहित्य सभा (रजि.) बरनाला एवं सृजना ऐंवम संवाद साहित्य सभा (रजि.) की मोगा इकाई के प्रयासों से पश्चिमी पंजाब की मशहूर शायरा नौशीन हुसैन नोशी की पुस्तक ‘अखिया सी ना, लोक नहीं चंगे’ का लोकार्पण किया गया। स्थानीय शहीदी पार्क में हुए इस साधारण लेकिन प्रभावशाली समागम के दौरान सृजना ऐंवम संवाद साहित्य सभा के सदस्यों सहित वहां उपस्थिति की और से जमकर पुस्तक की खरीददारी कर शायरा नौशीन हुसैन नोशी की हौसला अफजाई की गई। DR. SARABJEET KAUR BRAR सृजना ऐंवम संवाद साहित्य सभा (रजि.) मोगा की प्रधान डॉक्टर सरबजीत कौर बराड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर संस्था की बरनाला इकाई के प्रधान अंजना मैनन, उप प्रधान मनदीप भदौड़, जसप्रीत बब्बू, रूपिंदर कौर सिद्धू, हुसनप्रीत कौर, मनजोत कौर व सिमरप्रीत कौर जब्कि संस्था की मोगा इकाई के प्रधान डॉक्टर सरबजीत कौर बराड़, सचिव गुरबिंदर कौर गिल, कार्यकारिणी कमेटी के सदस्य व विशेष सलाहकार रूपिंदर कौर, हरप्रीत सिंह, कैप्टन जसवंत सिंह, सोनी मोगा, डाक्टर हरनेक रोड्डे, नरेंद्र जीत कौर, अमनदीप कौर डगरू, गुरमेल सिंह बोडे, अमिता कुमारी मेहन, कृष्ण प्रताप मेहन व परमिंदर कौर हाजिर थे। इस मौके पर अंजना मैनन, मनदीप कौर भदौड़ ने पुस्तक में से रचनाएं पेश कर उपस्थिति की वाहवाही लूटी। जबकि गुरमेल सिंह बोडे, बलदेव सिंह सड़कनामा व डॉक्टर सुरजीत सिंह बराड़ ने किताब के ऊपर अपने विचार पेश करते हुए किताब की सराहना की तथा बताया कि ये पहला मौका है जब पूर्वी पंजाब में पश्चिमी पंजाब के किसी शायरा की पुस्तक का लोकार्पण किया गया है। जो कि संस्था की एक बेहतरीन पहल कदमी है। जिसके लिए सृजना ऐंवम संवाद साहित्य सभा बधाई की पात्र है। इसके साथ ही उन्होंने पश्चिमी पंजाब की मशहूर शायरा नौशीन हुसैन नोशी को उनकी पुस्तक के लोकार्पण की बधाई भी दी। उन्होंने आस जताई कि इस तरह के प्रयास आगामी भविष्य में भी होते रहेंगे, ताकि पूर्वी व पश्चिमी पंजाब का यह भाईचारा इसी तरह मजबूत बना रहे। Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

नारायणा ई-टैक्नो स्कूल के डायरेक्टर रवि तेजा का मोगा पहुँचने पर भव्य स्वागत !!

मोगा, 12 दिसंबर (अशोक मौर्य)  मोगा के मेहमे वाला रोड पर खुले नारायणा ई-टैक्नो स्कूल का भ्रमण नारायणा ई-टैक्नो स्कूल के डायरेक्टर रवि तेजा ने किया। जिनका स्वागत स्कूल का नेतृत्व कर रहे गोल्ड कोस्ट क्लब के डायरेक्टर अनुज गुप्ता व देश भगत कालेज के डायरेक्टर गौरव गुप्ता, आल इंडिया परिचालन प्रमुख श्रीकर रेड्डी, डी.जी.एम पंजाब राधा कृष्ण, स्कूल के ब्रांच मैनेजर विश्वजीत पंडित ने फूलों के बुके देकर किया। इस मौके पर नारायणा ई-टैक्नो स्कूल के डायरेक्टर रवि तेजा ने स्कूल की प्रगति व स्कूल में बच्चों के एडमीशन को लेकर बच्चों के अभिभावकों में पाए जा रहे भारी उत्साह के प्रति संतोष जताया व उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने मोगा शहर के व्यवसायी व स्कूल का नेतृत्व कर रहे गोल्ड कोस्ट क्लब के डायरेक्टर अनुज गुप्ता व देश भगत कालेज के डायरेक्टर गौरव गुप्ता का विशेष सहयोग व योगदान के लिए धन्यवाद किया।  रवि तेजा ने बताया कि श्री नारायणा भारत के सबसे बड़े संगठनों में से एक है तथा भारत के 23 राज्यों में 800 से अधिक शाखाएं चला रहे हैं। नारायणा ई-टेक्नो स्कूल सी.बी.एस.ई के सभी मानदंडों का पालन करता है। उन्होंने कहा कि स्कूल में सर्वोत्तम शिक्षा, खेल, नृत्य, संगीत आदि प्रदान की जा रही है। स्कूल पूरी तरह से हाईटेक शाखाओं से लैस है, जिसमें एल.ई.डी पैनल, आवाज सक्षम कैमरे, 3 परत सुरक्षा और अन्य बहुत साड़ी चीजों से सुसज्जित हैं।  इस मौके पर स्कूल के ब्रांच मैनेजर विश्वजीत पंडित ने कहा कि मेहमे वाला रोड कोटकपूरा बाईपास मोगा में स्कूल का निर्माण कार्य पूरे जोरशोर से चल रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूल का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास की ओर ध्यान केंद्रित करना है। स्कूल की ओर से मोगा शहर में समाज सेवा के प्रकल्पों के अलावा जागरूकता एक्टिीविटियां का आयोजन किया जा चुका है तथा आगे भी निरंतर जारी रखा जाएगा। नारायणा ई-टैक्नो स्कूल के डायरेक्टर रवि तेजा द्वारा नारायणा ई-टैक्नो स्कूल का भ्रमण करने आने पर उन्होंने उनका धन्यवाद किया।  Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

अब सरकारी स्कूल, प्राइवेट स्कूलों को देंगे मात : विधायक अमनदीप अरोड़ा

मोगा, 10 दिसंबर (मुनीश जिन्दल) : विधानसभा हल्का मोगा की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल गोधेवाला में 9 लाख 49 हजार रुपए की लागत से स्कूल के कमरे का नींव पत्थर रखकर कार्य की शुरूआत करवाई। इस मौके पर मेयर बलजीत सिंह चानी, प्रिंसिपल राकेश गर्ग, सीनियर लैक्चरार तेजवंत सिंह संधू व स्कूल का समूह स्टाफ मौजूद था। इससे पहले स्कूल पहुंचने पर विधायक डॉ. अमनदीप का स्कूल स्टाफ, प्रिंसिपल व विद्यार्थियों द्वारा फूलों के बुके देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक डा. अमनदीप ने कहा कि पंजाब की मान सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को और ऊंचा उठाने के लिए समय-समय पर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोधेवाला में 9 लाख 49 हजार रुपए की लागत से स्कूल के कमरे का नींव पत्थर रखा गया है तथा अब हमारे सरकारी स्कूल भी प्राइवेट स्कूलों को मात डालेंगे।  विधायक अमनदीप, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल गोधेवाला के विद्यार्थियों की प्रदर्शनी देखते हुए। (अशोक मौर्या)  वहीं शिक्षा के क्षेत्र में यह क्रांति पंजाब सरकार की ओर से इसी तरह जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की विकास पक्षीय सोच के तहत पंजाब में शिक्षा क्रांति लाने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा मोगा जिले के तीन स्कूलों सरकारी हाई स्कूल चड़िक, सरकारी हाई स्कूल धल्लेके व सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल गोधेवाला के लिए विशेष ग्रांट का नोटीफिकेशन जारी किया गया था। जिसके तहत स्कूलों की काया कल्प की जाएगी तथा आधुनिक बिल्डिंग व शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए बहुतकनीकी लैब तैयार की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा मोगा जिले के कई स्कूलों की बिल्डिंगों को नए सिरे से तैयार करवाया जा रहा है और स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार का मुख्य उद्देश्य स्कूलों में विद्यार्थियों को बढ़िया शिक्षा मुहैया करवाना है। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का सरकारी स्कूलों को ग्रांट जारी करके उनके कार्य की शुरुआत करवाने पर विशेष तौर पर धन्यवाद किया।  Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

जब पिता पुत्री संबंध देख, रो पड़ी सभी आंखें !!

मोगा 1 दिसंबर (मुनीश जिन्दल) “घर में बेटी का जनम होता है, तो पिता की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता है। और फिर वही बच्ची धीरे धीरे अपने बाप की गोद में लोरियां लेती हुई, इतनी बड़ी हो जाती है कि एक दिन उसका पराए घर जाने का समय आ जाता है। विवाह वाले दिन, सबको रुलाने वाला, पिता पुत्री का बिछौड़ा” जी हां, यही विषय था डी.एन. मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक दिवस समागम में विद्यार्थियों द्वारा दिखाए गए एक नाटक का। जिसने समूची उपस्थिति को रुला दिया।  इस तस्वीर में, विवाह के समय, पिता-पुत्री विलाप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। (छाया: सोनू)  पिता पुत्री संबंधों पर दर्शाये गए नाटक की एक अन्य झलक का दृश्य। (छाया : सोनू जैसवाल) इस प्रभावशाली नाटक में विद्यार्थियों ने अपनी कला के माध्यम से पिता पुत्री संबंधों को बाखूबी दर्शाया कि किस प्रकार जब एक बच्ची, एक घर में जनम लेती है, तो बाप की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता। और जैसे जैसे समय का पहिया आगे बढ़ता है, वो बच्ची भी बड़ी होती है। और धीरे धीरे वो बच्ची अपने बाप की गोद में लोरियां सुनते सुनते, गोद से उतरकर जमीन पर अपने पांवों पर चलने लगती है। फिर पहले स्कूल की पढ़ाई, फिर कालेज की पढ़ाई और अंत में यूनिवर्सिटी की पढ़ाई करते करते एक दिन वो इतनी बड़ी हो जाती है कि उसका पराए घर जाने का समय आ जाता है। फिर आता है उसके विवाह का दिन। और कहीं से एक नौजवान आकर उनकी लाड़ली पुत्री का हाथ थाम कर एक बाप के घर की रौनक को अपने साथ ले जाता है। और एक पिता की पुत्री को पिता से दूर कर देता है। फिर वही बच्ची जब कभी एक पुलिस अधिकारी के रूप में, और कभी एक पायलट के रूप में तरक्की करती है, तो पिता की ख़ुशी का फिर से कोई ठिकाना नहीं रहता है। जी हां पिता पुत्री संबंधों को दर्शाता, यही विषय था, स्कूल विद्यार्थियों द्वारा मंचन किए गए नाटक का। जिसे देख खचा खच भरे समारोह स्थल में शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा होगा, जो अपने रोने पर काबू पा सका हो। सभी आँखें रो रही थी। और फिर जैसे ही पर्दा गिरा और हाल की लाइटें जगी, तो लोगों ने अपने दाएं बाएं देखते हुए चोरी चोरी अपनी अपनी आँखें पोंछी और यकायक हाल तालियों की आवाज सो गूँज उठा। और वो तालियों की गूँज ही इस बात की गवाह थी कि उपस्थिति को नाटक कितना पसंद आया और बेशक तालियों की गड़गड़ाहट ही एक कलाकार के लिए सुख का क्षण होता है, कि उसकी प्रस्तुति को, उसकी कला को, उनके नाटक के विषय को, लोगों ने कितना पसंद किया है। Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

29 वर्षों की मेहनत लाई रंग ! मैडम अमनदीप को मिला ये ख़ास सन्मान !!

मोगा 30 नवम्बर (ब्यूरो रिपोर्ट)  मौका था डी.एन. मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक दिवस समागम का। स्थानीय मैजेस्टिक रिजॉर्ट में हुए इस प्रभाव शाली समागम में विधानसभा हल्का मोगा की विधायक डॉ अमनदीप कौर अरोड़ा व चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के चेयरमैन रशपाल सिंह धालीवाल ने बतौर मुख्य मेहमान शिरकत की थी। इस अवसर पर जहां विभिन्न वर्गों के अनेक विद्यार्थियों को समय समय पर उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सन्मानित किया गया, वहीं स्कूल की सीनियर मोस्ट व Biology (जीव विज्ञान) की अध्यापिका अमनदीप बेदी, जिन्हें की हाल ही में राष्ट्रीय स्तरीय संस्था ‘फैप’ (फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन) द्वारा ‘बैस्ट टीचर, अवार्ड से सन्मानित किया गया था, को शिक्षा के क्षेत्र में अपने इस बेहतरीन प्रशिक्षण के लिए स्कूल प्रशासन की और से समागम के मुख्य मेहमानों के हाथों सन्मानित करवाया गया। ‘फैप’ द्वारा अमनदीप बेदी को दिए गए सर्टिफिकेट की कॉपी (छाया: अशोक) जिक्रयोग्य है कि राष्ट्रीय स्तरीय संस्था ‘फैप’ (फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन) की ओर से हाल ही में ‘मैगा ओलम्पियाड कॉम्बैट’ करवाया गया था। जिसके विजेताओं को सन्मानित करने के लिए 16 नवंबर को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक समागम का आयोजन करवाया गया था। जिसमें जहां विभिन वर्गों के विद्यार्थियों को अलग अलग विषयों में उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए सन्मानित किया गया था, वहीं अनेक अध्यापकों को विभिन विषयों में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए भी सन्मानित किया गया था। उस वक्त ‘फैप’ की और से अन्य अध्यापकों के साथ साथ डी.एन. मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अध्यापिका अमनदीप बेदी को पिछले 29 वर्षों से स्कूल में उनके द्वारा दिए गए बेहतरीन प्रशिक्षण के लिए सन्मानित किया गया था। इसी बात को ध्यान में रखते हुए स्कूल प्रशासन की और से गत दिवस हुए स्कूल के वार्षिक दिवस समागम में पुनः अमनदीप बेदी को सन्मानित कर उनकी होंसला अफजाई की गई।  AMANDEEP BEDI जब मोगा टुडे न्यूज़ की टीम ने मैडम अमनदीप बेदी से बात की, तो उन्होंने इस सम्मान के लिए ‘फैप’, स्कूल प्रशासन, अपने सहपाठी अध्यापकों व अपनी दोनों बेटियों एविड व अनहद का धन्यवाद किया। अमनदीप बेदी ने कहा कि 29 वर्ष पहले, जब उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान डालने का फैसला लिया था, तब वे इसी जज्बे से इस क्षेत्र में आई थी कि वह बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए अपना दिन-रात एक कर देंगी। और आज उन्हें इस बात की खुशी है कि ‘फैप’ सहित स्कूल प्रशासन ने उन्हें यह सम्मान देकर उनकी 29 वर्षों की मेहनत का फल उन्हें दिया है। मैडम बेदी ने कहा कि आज उन्हें इस बात पर गर्व है कि उनके पढ़ाई हुए अनेक विद्यार्थी ज्यूडिशरी, प्रशासनिक,  पुलिस सेवाओं के इलावा निजी क्षेत्र में भी उच्च पदों पर आसीन हैं। अमनदीप बेदी ने कहा कि कई विद्यार्थियों को Biology विषय मुश्किल लगता है। जिसके चलते शुरू-शुरू में उन्हें अनेक मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लेकिन जैसे-जैसे समय का पहिया आगे बढ़ता गया, उनका तजुर्बा और होंसला भी बढ़ता गया। जिसके चलते ही आज वे यह मुकाम हासिल कर पाई हैं। अमनदीप बेदी ने विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी वे इसी प्रकार विद्यार्थियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करती रहेंगी।  इधर अध्यापक अमनदीप बेदी के इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैनेजमेंट अध्यक्ष तुषार गोयल, सचिव अश्विनी शर्मा, सदस्य डा आशा गोयल, अर्जुन कांसल व रोहित खुराना सहित प्रिंसिपल सोनिया कलसी ने अमनदीप बेदी को  बधाई दी।   Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

डी.एन. मॉडल स्कूल का वार्षिक समारोह ! विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने बांधा उपस्थिति का समां !!

मोगा 30 नवम्बर (ब्यूरो रिपोर्ट)  बच्चों के सर्वपक्षीय विकास के लिए विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है। ऐसी गतिविधियों से बच्चों में अल्प आयु से ही आत्मविश्वास बढ़ता है। इसी उद्देश्य को लेकर शहर के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान डी.एन.मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का वार्षिक समागम बड़े ही हार्दिक माहौल में सम्पन्न हुआ। स्थानीय मैजेस्टिक रिजॉर्ट में मनाए गए इस वार्षिक दिवस समागम में विधानसभा हल्का मोगा की विधायक डॉ अमनदीप अरोड़ा व चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के चेयरमैन रशपाल सिंह धालीवाल ने बतौर मुख्य मेहमान शिरकत की। जिनके साथ नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह चानी, मैनेजमेंट अध्यक्ष तुषार गोयल, सचिव अश्वनी शर्मा ने ज्योति प्रज्वलित कर समागम शुरू करवाया।  इस मौके पर पंजाबी लोक नृत्य प्रस्तुत करते विद्यार्थी (छाया: सन्नी मूवीज) समागम में रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी दयानंद जी के जीवन पर आधारित नाटिका के मंचन से की गई। जिसके उपरांत स्वागत गीत प्रस्तुत कर स्कूली बच्चों ने उपस्थिति का स्वागत किया। इस रंगारंग कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत शास्त्रीय, उप-शास्त्रीय नृत्य, पारंपरिक पंजाबी व अन्य प्रादेशिक लोक नृत्य, कव्वाली, भजन, देशभक्ति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, गिद्दा आदि के माध्यम से बिखेरे गए अनेक रंगों को उपस्थिति ने खूब सरहाया। छात्रों ने देश के कोने कोने, विभिन राज्यों में फैले सभ्याचार के अनेक रंगों की झलक को एक मंच पर प्रस्तुत कर उपस्थिति का समां बांधे रखा। तालियों की गूँज के चलते बच्चों व अध्यापकों का उत्साह देखते ही बनता था। अपने बच्चों की इन विभिन प्रस्तुतियों को देखकर अभिभावक भी काफी प्रसन्नचित दिखाई दिए, कि मानों अब उनके बच्चों का सुनहरी भविष्य सही हाथों में है।  इस अवसर पर गुजराती नृत्य पेश करते विद्यार्थी (छाया: सन्नी मूवीज) अपने संबोधन में विधायक डॉ अमनदीप अरोड़ा ने जहाँ विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किये गए विभिन रंगा रंग कार्यक्रमों की प्रशंसा की। वहीं उन्होंने स्कूल की प्रशंसा करते हुए कहा कि डी.एन. मॉडल स्कूल, इलाके में शिक्षा के क्षेत्र में विशेष स्थान रखता है। स्कूल के अनेकों छात्र प्रत्येक वर्ष ज्यूडिशरी, प्रशासकीय, पुलिस सहित निजी क्षेत्र में उच्च पदों पर आसीन होकर जहां अपना बेहतरीन भविष्य तो बना ही रहे हैं, वहीं स्कूल भी दिन प्रतिदिन बुलंदियों के नए शिखरों को छू रहा है। जिसके लिए उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट, स्कूल की प्रिंसिपल सहित अन्य स्कूल स्टाफ को बधाई दी।  इस अवसर पर उपस्थित लोग वार्षिक दिवस समागम का आनंद लेते हुए (छाया: सन्नी मूवीज) स्कूल के अध्यक्ष तुषार गोयल ने इस समागम को सफल बनाने के लिए अपना कीमती समय निकालकर उपस्थित हुए शहर के गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि स्कूल का प्रमुख उद्देश्य बच्चों का शिक्षा के क्षेत्र के साथ साथ अन्य विभिन्न क्षेत्रों में निपुण बनाना है। तुषार ने विश्वास दिलाया कि बच्चों की बेहतरी के लिए स्कूल मैनेजमेंट व उनके स्कूल का मेहनती एवं तजुर्बेकार स्टाफ वचनबद्ध है। प्रिंसिपल सोनिया कलसी ने छात्रों की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार शिक्षा के साथ-साथ साहित्यिक गतिविधियों में भी भाग लेते रहने की प्रेरणा दी। कालिका तांडव नृत्य प्रस्तुत करते विद्यार्थी (छाया: सन्नी मूवीज) विधायक डॉ अमनदीप को सन्मानित करते प्रिंसिपल सोनिया कलसी। इस मौके पर उपस्थित गणमान्य। (छाया: सन्नी मूवीज) इस कार्यक्रम में डा अमृतपाल सिंह सोढ़ी, डा संजीव मित्तल, डा मीनाक्षी, डा सुकन्या मित्तल, एडवोकेट अमित घई, अविनाश गुप्ता, पार्षद साहिल अरोड़ा, पार्षद भरत भूषण गुप्ता, बबिता गोयल, आशीष अग्रवाल, हैरी जिन्दल, अजय कांसल, पंकज सूद, दीप बांसल, वरुण मित्तल, साहिल जैदका, मालविका सूद, नरेश बोहत ने भी शिरकत की। जबकि मैनेजमेंट सदस्यों में अध्यक्ष तुषार गोयल, सचिव अश्वनी शर्मा, डा आशा गोयल, अर्जुन कांसल, रोहित खुराना ने उपस्थित रहकर बच्चों की होंसला अफ़्जाई की। हलांकि मंच का संचालन अध्यापिका ज्योति सूद व कपिला गुगनानी ने बखूबी किया, लेकिन स्कूल के अन्य स्टाफ ने भी परदे के पीछे रहकर स्कूल के इस वार्षिक दिवस समागम को सफल बनाने में अपना दिन रात एक किया।  Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

डी.एन मॉडल स्कूल में बाल दिवस की रही धूम ! नन्हे मुन्नों ने दिखाए अपनी कला के जोहर !

इस चित्र में भी पीजी से दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थी फैंसी ड्रेस मुकाबलों में अपने जलवे बिखेरते हुए। (छाया:अशोक मौर्य) मोगा 14 नवम्बर, (मुनीश जिन्दल) देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर हर साल की तरह इस वर्ष भी डी.एन मॉडल स्कूल में बाल दिवस बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें विभिन्न कक्षाओं के नन्हे मुन्नों ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अपनी कला के जोहर दिखाए। इस बाल दिवस सैलिब्रेशन के इन्चार्ज मैडम तरुणदीप सोढ़ी व सीमा गोयल थे। जिनकी निगरानी में जहाँ पीजी से दूसरी कक्षा तक के विद्यार्थीयों के मध्य फैंसी ड्रेस मुकाबले करवाए गए, वहीं तीसरी से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थीयों ने विभिन्न खेलों में अपना प्रदर्शन किया। इसके इलावा छठी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थीयों ने संयुक्त रूप से डांस कर बाल दिवस की ख़ुशी मनाई।  विद्यार्थीयों का उत्साह बढ़ाने के लिए मैनेजमेंट अध्यक्ष तुषार गोयल, सचिव अश्विनी मट्टू, प्रिंसिपल सोनिया कलसी, तरुणदीप सोढ़ी, सीमा गोयल व सहित स्कूल के अन्य स्टाफ ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। तुषार गोयल ने विद्यार्थियों को उनके बेहतर भविष्य के लिए हमेशा मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।  मैडम तरुणदीप सोढ़ी व सीमा गोयल ने बताया कि बाल दिवस कार्यकर्म की शुरुयात मार्च पास्ट परेड से शुरू हुई। जिसके बाद राष्ट्रीय गान हुआ। उसके बाद पीजी से दूसरी कक्षा तक के नन्हे मुन्नों ने फैंसी ड्रेस मुकाबलों के माध्यम से अपनी कला के जलवे बिखेरे। नन्हे बच्चों ने अलग-अलग परिधानों में सजधज कर उपस्थिति को आश्चर्यचकित कर दिया।  स्कूल की विभिन कक्षाओं के विद्यार्थी स्कूल की प्रिंसिपल सोनिया कलसी व अन्य स्टाफ के साथ। (छाया : अशोक मौर्य) कक्षा तीन से लेकर कक्षा पांचवी तक के विद्यार्थीयों के मध्य विभिन्न खेलों के मुकाबले करवाए गए। जिसमें विद्यार्थीयों ने 50 मीटर रेस व एक पैर पर हुई रेस में ख़ासा उत्साह दिखाया। इसी प्रकार कक्षा छठी से बारहवीं तक के बच्चों ने अपनी अपनी कक्षाओं में विभिन प्रतिस्पर्धाओं सहित संयुक्त रूप से डांस कर बाल दिवस का आनंद माना।  Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

गीता भवन के विद्यार्थीयों ने एग्जीबिशन में दिखाया खासा उत्साह !!

मोगा 14 नवम्बर, (मुनीश जिन्दल) बच्चों में प्रतिस्पर्धा लाने व उन्हें विभिन्न विषयों पर बारीकी से समझाने के मकसद से गीता भवन पब्लिक स्कूल की ओर से साइंस, गणित, कॉमर्स व आर्ट्स विषयों पर एक एग्जीबिशन का आयोजन किया गया. स्कूल की प्रिंसिपल नीरू कथूरिआ की निगरानी में लगी इस एग्जीबिशन में विद्यार्थीयों ने ख़ासा उत्साह दिखाया। जिसके चलते विद्यार्थीयों ने एग्जीबिशन में 20 से अधिक प्रोजेक्ट तैयार किये। इसके साथ ही अपने सहपाठियों व् अन्य आने वाले लोगों के खाने पीने व् उनके मोरंजन का ध्यान रखते हुए भी अन्य अनेक स्टाल लगाए गए थे। एग्जीबिशन में न्यायधीश की भूमिका दीपाली मैडम व् कुलविंदर कौर मैडम ने निभाई।  गणित विषय (बाएं से) (12वीं कक्षा) तनवीर, हरलीन व शिवम पहले स्थान पर, नौवीं कक्षा के तनमय व धनराज दूसरे स्थान पर जबकि सातवीं कक्षा के करमन व संजना तीसरे स्थान पर रहे। (छाया : अशोक) साइंस डिपार्टमेंट के हैड गगन गर्ग ने बताया कि एग्जीबिशन के न्यायधीशों द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार साइंस के जूनियर विंग में सातवीं कक्षा के विद्यार्थीयों के बीच विभिन प्रोजेक्ट्स में जसकरण व शिवराज पहले स्थान पर, लक्ष पवर दूसरे जबकि दिलप्रीत कौर तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार नौवीं से बारहवीं कक्षा के साइंस विषय के सीनियर विंग में 12वीं कक्षा के गौरव, अंशप्रीत, दमनप्रीत, तरुण प्रथम, बारहवीं कक्षा के ही तनवीर, शिवम, हरलीन दुसरे जबकि ग्यारहवीं कक्षा के नितिन व वासु तीसरे स्थान पर रहे। गणित डिपार्टमेंट के हैड तरुण सिंगला ने बताया की इस एग्जीबिशन में 12वीं कक्षा के तनवीर, हरलीन व शिवम पहले स्थान पर, नौवीं कक्षा के तनमय व धनराज दूसरे स्थान पर जबकि सातवीं कक्षा के करमन व संजना तीसरे स्थान पर रहे।  कॉमर्स विषय (बाएं से) प्लस टू की चाहत, सिमरदीप व गौरव कुमार पहले,आकृति, गर्व व गुरतेज दूसरे, हरसिमरन, सुहानी व समीर तीसरे स्थान पर रहे। (छाया : अशोक)  MONIKA CHOUDHRY कॉमर्स की अध्यापिका मोनिका चौधरी ने बताया कि इस एग्जीबिशन में कॉमर्स विषय के विद्यार्थियों को इसमें शामिल करवाने का उनका ये मकसद था कि विद्यार्थियों को इस बात का ज्ञान हासिल हो सके किस प्रकार वे किसी व्यापर में खर्चा निकालने के बाद आय हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही बैंकिंग व GST विषयों पर त्यार मॉडल का भी यही मकसद था की विद्यार्थियों को इस संबंधी बारीकी से जानकारी हासिल हो सके। उन्होंने बताया कि इस एग्जीबिशन में घोषित परिणामों के अनुसार प्लस टू की चाहत, सिमरदीप व गौरव कुमार पहले स्थान पर, आकृति, गर्व व गुरतेज दूसरे स्थान पर जबकि हरसिमरन, सुहानी व समीर तीसरे स्थान पर रहे।   इस मौके पर सहपाठियों व एग्जीबिशन देखने आए लोगों के मनोरंजन व् उनके खान पान का ध्यान रखते हुए +1 कॉमर्स के विद्यार्थियों द्वारा खाने पीने की चीजों के साथ खेलों के भी स्टाल लगाए गए। जिनमें तरनजोत, भव्य, मृधर, हर्ष व अजय के पास्ता, चाट पापड़ी व कोल्ड ड्रिंक का स्टाल पहले स्थान पर, सहज, तनीषा, तुषार, पर्थम और यश का लाहौरी जीरा व गोलगप्पे का स्टाल दुसरे स्थान पर जबकि यशिका, एंजला, निर्वाण, कार्तिक व मानव का भेलपुरी व न्यूडल का स्टाल तीसरे स्थान पर रहा। सीमा मैडम की देखरेख में छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने आर्ट व क्राफ्ट के बेहतरीन नमूने पेश किये। जिसकी कि आने जाने वाले लोगों ने खूब सराहना की। इस एग्जीबिशन को सफल बनाने में मैडम इंदु दीवान, अध्यापक  हरी कृष्ण व तरुण सिंगला का महत्वपूर्ण योगदान रहा।  Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

डी.एन. मॉडल स्कूल के सौरभ गर्ग ने पंजाब भर में किया नाम रोशन

मोगा 12 नवम्बर (मुनीश जिन्दल)   ‘फैप’ (फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन) की ओर से कराए गए मैगा ओलम्पियाड कॉम्बैट में डीएन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सातवीं कक्षा के विद्यार्थी सौरभ गर्ग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य भर में अपना, अपने स्कूल का, अध्यापकों का व अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है।  14 अक्टूबर 2024 को अंग्रेजी ,साइंस, गणित और सामान्य ज्ञान विषयों पर हुए इस ओलंपियाड में डी.एन. मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने ख़ासा उत्साह दिखाया था। व स्कूल के कुल 249 विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया था। जिसके चलते फेडरेशन की और से डी.एन. मॉडल स्कूल को इस मैगा ओलम्पियाड कॉम्बैट में सबसे ज्यादा प्रतिभागी भेजने का पुरस्कार भी दिया गया है। सबसे अधिक गौरवान्वित करने वाली उपलब्धि सातवीं कक्षा के सौरव गर्ग की रही, जिसने राजकीय स्तर पर गणित में अव्वल आकर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। इस आयोजन को सफल बनाने में टेस्ट के कोऑर्डिनेटर प्रतिभा महिंद्रा का विशेष योगदान रहा। मैडम श्रुति सिंगला ने भी छात्रों का विषयानुसार मार्गदर्शन किया। स्कूल के इस बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए जहाँ मैनेजमेंट अध्यक्ष तुषार गोयल और सचिव अश्विनी शर्मा ने बच्चों को बधाई दी, वहीं प्रिंसिपल सोनिया कलसी ने विद्यार्थियों को इसी तरह भविष्य में आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी।  SAURABH GARG मीडिया के रूबरू राज्य भर में प्रथम आने वाले सौरभ गर्ग खासे उत्साहित दिखाई दिए। सौरव ने अपनी इस जीत का श्रेय अपने माता-पिता, स्कूल के अध्यापक व प्रिंसिपल सोनिया कलसी मैडम को दिया। सौरभ ने कहा कि बेशक इस टैस्ट के लिए उसने कड़ी मेहनत की है, लेकिन अगर उसे स्कूल के अध्यापकों का उचित शिक्षण व उसके अभिभावकों का सहयोग न होता, तो शायद यह टैस्ट जीतना उसके लिए मुश्किल होता। टेस्ट के कोऑर्डिनेटर प्रतिभा महिंद्रा ने बताया कि फेडरेशन की ओर से विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाने के लिए 17 नवंबर को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक समागम का आयोजन किया गया है।  Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...

मोगा के तीन स्कूलों का होगा कायाकल्प, पंजाब सरकार ने जारी किया नोटीफिकेशन : विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा

स्कूलों में आधुनिक बिल्डिंग, शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए बहु तकनीक लैब किये जायेंगे तैयार मोगा, 12 नवंबर (मुनीश जिन्दल) : विधानसभा हल्का मोगा के तीन स्कूलों की काया कल्प होगी। जिसके लिए पंजाब सरकार द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस कायाकल्प में स्कूलों में आधुनिक बिल्डिंग, शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के उद्देश्य से स्कूल में बहु तकनीक लैब तैयार किये जायेंगे। पत्रकारों को जानकारी देते हुए हल्का मोगा की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान राज्य में शिक्षा क्रांति लाने के लिए वचनबद्ध है। जिसके चलते ही जिले के तीन स्कूलों के काया कल्प होना सुनिश्चित किया गया है। जिनमें सरकारी हाई स्कूल चड़िक, सरकारी हाई स्कूल धल्लेके व सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल गोधेवाला के लिए विशेष ग्रांट जारी करने के लिए आज नोटीफिकेशन जारी किया गया। जिस तहत स्कूलों की काया कल्प की जाएगी। जिसमें स्कूल की आधुनिक बिल्डिंग व शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए बहुतकनीकी लैब तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी राज्य सरकार द्वारा जिले के अनेक स्कूलों की बिल्डिंगों को नए सिरे से तैयार करवाया जा रहा है और स्कूलों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार का मुख्य उद्देश्य स्कूलों में विद्यार्थियों को बढ़िया शिक्षा मुहैया करवाना है। उन्होंने स्कूलों के लिए ग्रांट हेतु नोटीफिकेशन जारी करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का धन्यवाद किया। Share this: Click to share on Facebook (Opens in new window) Facebook Click to share on X (Opens in new window) X Click to share on WhatsApp (Opens in new window) WhatsApp Like this:Like Loading...
error: Content is protected !!