कार, ई रिक्शा, मोटरसाइकिल व साइकिल की भीषण टक्कर में एक की मौत !!
मोगा 28 दिसंबर (अशोक मौर्य) मोगा के लाल सिंह रोड बाईपास पर शनिवार को स्थिति उस समय भयावह हो गई, जब एक कार, ई-रिक्शा, मोटरसाइकिल व साइकिल की हुई जबरदस्त टक्कर में साइकिल सवार चालक की मौत हो गई। मृतक बूटा सिंह के बेटे ने बताया कि मेरे पिता साइकिल पर थे और किसी ने मुझे बताया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है। जब में दुर्घटना वाले स्थान पर पहुंचा, तो मेरे पिता जख्मी हालत में वहां पड़े थे और जैसे ही हम उन्हें सिविल हस्पताल लेकर गए, तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर ई रिक्शा चालक ने कहा कि एक्सीडेंट कैसे हुआ, उसे इस बात का कुछ भी ज्ञात नहीं है। दूसरी ओर मोटरसाइकिल चालक टीटू सिंह वासी गांव मोठां वाली ने कहा कि जब वह रोड क्रॉस कर रहा था तो एक कार चालाक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए समाज सेवा सोसयटी के सदस्य सरकारी अस्पताल लेकर आए हैं। इधर सिविल अस्पताल की डॉक्टर ने बताया कि लाल सिंह रोड पर कार, ई रिक्शा, मोटरसाइकिल व साइकिल के मध्य हुई भीष्म टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हुई है। और जब समाज सेवा सोसाइटी के सदस्य व नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह चानी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही उनकी सोसाइटी के सदस्यों के द्वारा दुर्घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया था। उन्होंने कहा कि उनकी सोसाइटी 24 घंटे सेवा के लिए तत्पर है व उनकी सोसाइटी का यही काम है कि घायलों को जल्द से जल्द उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जाए ताकि कीमती जानों को बचाया जा सके। बलजीत सिंह चानी ने विश्वास दिलाया कि आगे भी उनकी संस्था इसी प्रकार समाज सेवा का कार्य करती रहेगी।