logo

General

कार, ई रिक्शा, मोटरसाइकिल व साइकिल की भीषण टक्कर में एक की मौत !!

मोगा 28 दिसंबर (अशोक मौर्य) मोगा के लाल सिंह रोड बाईपास पर शनिवार को स्थिति उस समय भयावह हो गई, जब एक कार, ई-रिक्शा, मोटरसाइकिल व साइकिल की हुई जबरदस्त टक्कर में साइकिल सवार चालक की मौत हो गई। मृतक बूटा सिंह के बेटे ने बताया कि मेरे पिता साइकिल पर थे और किसी ने मुझे बताया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है। जब में दुर्घटना वाले स्थान पर पहुंचा, तो मेरे पिता जख्मी हालत में वहां पड़े थे और जैसे ही हम उन्हें सिविल हस्पताल लेकर गए, तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।  इधर ई रिक्शा चालक ने कहा कि एक्सीडेंट कैसे हुआ, उसे इस बात का कुछ भी ज्ञात नहीं है। दूसरी ओर मोटरसाइकिल चालक टीटू सिंह वासी गांव मोठां वाली ने कहा कि जब वह रोड क्रॉस कर रहा था तो एक कार चालाक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए समाज सेवा सोसयटी के सदस्य सरकारी अस्पताल लेकर आए हैं।  इधर सिविल अस्पताल की डॉक्टर ने बताया कि लाल सिंह रोड पर कार, ई रिक्शा, मोटरसाइकिल व साइकिल के मध्य हुई भीष्म टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हुई है।  और जब समाज सेवा सोसाइटी के सदस्य व नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह चानी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही उनकी सोसाइटी के सदस्यों के द्वारा दुर्घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया था। उन्होंने कहा कि उनकी सोसाइटी 24 घंटे सेवा के लिए तत्पर है व उनकी सोसाइटी का यही काम है कि घायलों को जल्द से जल्द उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जाए ताकि कीमती जानों को बचाया जा सके। बलजीत सिंह चानी ने विश्वास दिलाया कि आगे भी उनकी संस्था इसी प्रकार समाज सेवा का कार्य करती रहेगी। 

30 दिसंबर को सोचकर निकलें इस सफर पर ! खबर देखकर ही लेना फैंसला !!

मोगा 28 दिसंबर (अशोक मौर्य) किसानों की और से 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान किया गया है। इस बन्द में जहां कुछ जत्थेबंदियों ने इस बन्द को अपना समर्थन दिया है। वहीं राज्य की इस महत्वपूर्ण जत्थेबन्दी ने भी इस बन्द को अपना समर्थन देने का फैंसला लिया है। जिसके चलते अब 30 दिसंबर को यात्री खासे परेशान होने वाले हैं। हमारी ‘मोगा टुडे न्यूज़’ की टीम की और से आपको यही गुजारिश है कि अगर 30 दिसंबर को आप इस सफर को करने के लिए सोच रहे हैं, तो इस खबर को देखने के बाद अपने जाने का समय जरूर निश्चित करलें। मीडिया के रूबरू जत्थेबंदी के जिम्मेवार औहदेदारों ने अपने यूनियन के फैंसले संबंधी हमसे जानकारी साझा की :  BALJINDER SINGH BACHITTAR SINGH

कनाडा से आई बुरी खबर ! पंजाबियों के सपनों पर आघात !!

कनाडा / मोगा 27 दिसंबर (मुनीश जिन्दल) कनाडा के इमिग्रेशन सिस्टम को मजबूत करने के मकसद से कनाडा के इमिग्रेशन मंत्री मार्क मिलर ने अब एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम में बड़े बदलाव किए हैं। जिसके चलते उन भारतीयों के लिए, जो की आगामी भविष्य में पक्के तौर पर कनाडा बसना चाहते हैं, अब उनका यह सपना इतना सरल नहीं रह जाएगा। क्योंकि अब केनेडा की जस्टिन ट्रुडो सरकार ने अब तक भारतियों की फाइलों में मिलने वाले प्रमुख दस्तावेज लेबर ‘जॉब ऑफर लैटर’ के अतिरिक्त पॉइंट्स बंद करने का फैंसला लिया है। और ये नया नियम 2025 के वसंत मौसम से लागू हो जायेगा।  पुंजबियन के गौरख धंधे पर असर : आपको बतादें कि अभी तक अगर कोई भारतीय पक्के तौर पर कनाडा बसना चाहता था तो लेबर मार्केट इम्पैक्ट असैसमैंट (LMIA) उसकी फाइल का एक एहम दस्तावेज होता था। या दुसरे शब्दों में, वर्णनयोग्य है कि लेबर मार्केट इम्पैक्ट असैसमैंट (LMIA), जहां कनाडा कनाडा में स्थाई तौर पर बसने का सपना देख रहे आवेदक व उसके परिवार के लिए एक रामबाण का काम करता था, वहीं इम्मीग्रेशन के धंधे से जुड़े लोग अपने ही भारतियों/ पंजाबी लोगों से लेबर मार्केट इम्पैक्ट असैसमैंट (LMIA) लैटर के नाम पर मोटी व मुंह मांगी रकम ऐंठकर बड़े स्तर पर उनका शोषण करते थे। क्यूंकि आपके स्थाई तौर पर आवेदन की फाइल में लेबर मार्केट इम्पैक्ट असैसमैंट (LMIA) का दस्तावेज होने से आपको कैटागिरी के हिसाब से उसके 50 से 200 अंक मिल जाते थे। जिससे आपका CRS (कंप्रिहेंसिव रैंकिंग सिस्टम) पॉइंट सिस्टम बहुत मजबूत हो जाता था। और आप आसानी से कम समय में उत्तरी अमेरिका के कनाडा जैसे देशों के स्थाई वसनीक हो जाते थे। यहां ये भी वर्णन योग्य है कि अगर हम लेबर मार्केट इम्पैक्ट असैसमैंट (LMIA) के गौरख धंधे की बात करें, तो इससे गौरे (अंग्रेज) लोगों को लोई लेना देना नहीं है। 98 प्रतिशत से अधिक भारतीय, खासकर पंजाबी लोग ही इस गौरख धंधे में लिप्त हैं। अगर आज भी कनाडा सरकार अगर पिछले कुछ वर्षों की फाइलें पुनः खंगालती है तो, तो अनेक पंजाबियों का डिपोर्ट होना तय है। अब 2025 से लागू होने वाले नए नियमों के मुताबिक़ एक्सप्रेस एंट्री के माध्यम से परमानेंट रेजिडेंसी के लिए अप्लाई करने वालों को जॉब ऑफर लेटर के एडिशनल पॉइंट नहीं मिलेंगे। दरअसल एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम के माध्यम से कनाडा सरकार स्किल्ड वर्कर्स के ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करती है। और हम पंजाबी लोग किसी ना किसी जुगाड़ के माध्यम से जॉब ऑफर लैटर हासिल कर लेते थे। और इस जॉब ऑफर लैटर के 50 से 200 पॉइंट्स जुड़ने से ये कागज आवेदकों के लिए एक गेम चेंजर का काम करता था।  कनाडा सरकार को क्या होगा इसका फायदा :  कनाडा के मिनिस्टर ऑफ़ इमीग्रेशन, रिफ्यूजी व सिटीजनशिप मार्क मिलर की इस घोषणा से भले ही उन भारतियों को, जो कि निकटतम भविष्य में कनाडा बसना चाहते थे, अपने सपनों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। लेकिन कनाडा सरकार का ये बदलाव कनाडा के लिए आने वाले समय में फायदेमन्द साबित होगा। क्यूंकि अधिकतर गैर प्रशिक्षित लोग पैसे के बल पर जॉब ऑफर लैटर हासिल कर लेते थे और वहां के स्थाई वसनीक बन जाते थे। आप खुद ही अंदाजा लगालें कि जब किसी भी देश में गैर प्रशिक्षित लोग वहाँ का काम काज संभालेंगे, तो यकीनन वे लोग उस देश के सर्वपक्षीय विकास के लिए कहीं ना कहीं घातक सिद्द होंगे। कनाडा सरकार की पैनी नजर थी इस गौरख खेल पर  ऐसा नहीं है कि कनाडा सरकार पंजाबियों के इस गौरख खेल से अनजान थी। एक लम्बे समय से सरकार इस पर अंकुश लगाना चाहती थी। इस बात की भनक वहां रह रहे पंजाबियों को भी थी, कि इस मामले में सख्ती कभी भी हो सकती है। और आखिरकार वही हुआ, जिसका अंदेशा था। कनाडा सरकार के मिनिस्टर ऑफ़ इमीग्रेशन, रिफ्यूजी व सिटीजनशिप मार्क मिलर ने दिसंबर 23 को, की अपनी घोषणा में स्पष्ट कर दिया है कि 2025 से एक्सप्रेस एंट्री के आवेदकों को अब जॉब ऑफर लेटर के एडिशनल पॉइंट नहीं मिलेंगे। कनाडा सरकार ने अपने ब्यान में ये भी स्पष्ट किया है कि उनका इस प्रणाली में बदलाव का प्रमुख उद्देश्य एप्लीकेशन सिस्टम के स्किल्ड वर्कर्स कैटेगरी में चल रहे फ्रॉड को कम करना है। फिलहाल कनाडा सरकार ने अपने इस कदम को एक टेंपरेरी कदम बताते हुए कहा है कि उनकी इस घोषणा से एक्सप्रेस एंट्री सिस्टम में जॉब ऑफर लेटर के माध्यम से चल रहे गौरख धंधे को रोक लगेगी। इसके साथ ही सरकार ने अपने ब्यान में स्पष्ट किया है कि ‘हम कुछ जरूरी कदम उठा रहे हैं। ताकि ‘स्किल्ड टैलेंट’ जिसकी कि कनाडा को हमेशा से ही जरूरत रही है। स्किल्ड विदेशियों के कनाडा आने से हमेशा ही कनाडा के लिए फायदेमन्द रहा है।हमारा मकसद, बेहतरीन व होनहार लोगों को कनाडा लाना है। ताकि वे लोग यहां आकर, यहां बसकर, क्वालिटी नौकरियां कर, अपने घरों का बढ़िया पालन पोषण कर सकें’।  पुराने आवेदकों पर इसका असर  कनाडा के इमिग्रेशन मंत्री मार्क मिलर ने अपनी घोषणा में स्पष्ट किया है कि ये बदलाव 2025 के वसंत के मौसम से लागू होंगे। जो लोग पहले से स्थाई रेसीडेंसी के लिए आवेदन कर चुके हैं, उनके ऊपर यह घोषणा लागू नहीं होगी। इसके इलावा जिन लोगों को पहले से ही कनाडा सरकार की और से इस संबंधी आमंत्रण (INVITATION) प्राप्त हो चुका है, उन आवेदकों के केस पर भी इस घोषणा का कोई असर नहीं पड़ेगा। 

शायद ! किसी बड़े हादसे के इन्तजार में है पुलिस प्रशासन !!

मोगा 26 दिसंबर (मुनीश जिन्दल) दोस्तों, पिछले समय में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवन्त सिंह मान की ओर से एक बयान जारी हुआ था कि जिस भी जिले में भ्रष्टाचार होगा, वहां के डिप्टी कमिश्नर व जिला पुलिस प्रमुख उसके लिए जिम्मेदार होंगे। मुख्यमंत्री के इस बयान ने लोगों की खूब वाह वही लूटी। शायद पार्टी के वोट बैंक में भी कुछ इजाफा हुआ हो। अब समूचे राज्य में भ्रष्टाचार की क्या स्थिति है ? भृष्टाचार पर कितनी नकेल डली है ? इसका अंदाजा आप अपने खुद के जिले से ही लगा सकते हैं। खैर, दोस्तों भ्रष्टाचार के किसी भी मामले में आप, किसी काम के लिए, किसी व्यक्ति को पैसे देते हैं। अब आपका काम होता है या नहीं। ज्यादा से ज्यादा आपका आर्थिक नुकसान होता है। अधिकतर मामलों में आपकी जान को उसमें कोई खतरा नहीं होता। लेकिन आज जो मुद्दा हम आपके सामने लेकर आए हैं, वह है सड़क पर दौड़ते ‘मौत के दूतों’ का। जी हां, सही पढ़ा है आपने। हमने इन्हें ‘मौत के दूत’ इसलिए कहा है, क्योंकि जब ऐसे हर तरफ से ओवरलोडेड वाहन किसी से टकराते हैं, तो इन वाहनों का तो कोई नुकसान नहीं होता। लेकिन अधिकतर मामलों में, जिसके साथ ये वाहन टकराते हैं, शायद उसका कुछ भी नहीं बचता। वैसे भी आप अपनी स्क्रीन पर साफ़ देख सकते हैं, कि किस प्रकार ऐसे ओवरलोडेड वाहन, सड़क पर चलते समय एक की जगह दो ‘लेन’ (Lane) रोकते हैं। अनेक स्थानों पर तो रोड इतना तंग होता है कि इन्हें ओवरटेक करना यानी कि ‘यमराज महाराज’ को खुद दावत देना है। साथीयों जो तस्वीर आपने ऊपर देखी है, ये राष्ट्रीय राज मार्ग 5 (फिरोजपुर-मोगा रोड, जिला फिरोजपुर) पर दौड़ते एक ‘मौत का दूत’ की 18 दिसंबर, 2024 को ली गई थी। लेकिन ये आलम एक दिन तक सीमित नहीं है, इन ‘मौत के दूतों’ को अनेकों बार इस राष्ट्रीय राज मार्ग पर दौड़ते देखा गया है व देखा जा सकता है।  इतिहास गवाह है ! पुलिस का रिकॉर्ड गवाह है ! सड़की हादसों में मौत के आंकड़ें गवाह हैं ! कि अनेकों लोग इन ‘मौत के दूतों’ से टकराकर अपनी कीमती जान गंवा चुके हैं। और दोस्तों हैरानी की बात यह है कि हर तरफ से ओवरलोड होने के बावजूद, पीछे कोई ‘इंडिकेशन’ ना होने के बावजूद, पिछली तरफ का कोई साइड इंडिकेटर न होने के बावजूद, अधिकतर वाहनों में तूड़ी के ऊपर जीवित इंसान बैठे होने के बावजूद, यह ‘मौत के दूत’ अनेक जिलों के पुलिस नाकों से गुजरते हुए सैकड़ो किलोमीटर का सफर तय करते हैं। लेकिन हैरानी की बात यह है कि कोई भी पुलिस अधिकारी इन्हें ‘बन्द’ (Empound) करना तो दूर की बात है, इनका चालान करने की भी जहमत तक नहीं करता है। या दुसरे शब्दों में आप ये कह सकते हैं कि मुख्यमंत्री भगवन्त सिंह मान के ब्यान के बाद भृष्टाचार कितना ख़तम हुआ है, इसका जीता जागता सबूत आपके सामने है। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की ये कारगुजारी देखकर ऐसा प्रतीत होता है, कि शायद ये लोग किसी बड़े हादसे के इंतजार में हैं। जिसके बाद यह लोग अपनी कुंभ करनी नींद से जागकर, इंसानी जीवन की कीमत समझते हुए, माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए, इन ‘मौत के दूतों’ को सड़क पर चलने से रोकेंगे। दोस्तों, हमारी ‘मोगा टुडे न्यूज़’ की टीम की राय है कि जब भी ऐसा कोई ‘मौत का दूत’ कहीं भी पकड़ा जाता है। तो वह जिस जिस जिले के जिस जिस पुलिस नाके से होकर वहां तक पहुंचा हो, तो उन सभी जिलों के संबंधित पुलिस व  प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। अगर इतना स्टाफ होने के बावजूद भी किसी जिले का पुलिस प्रशासन, ऐसे वाहनों पर नकेल नहीं डाल सकता, तो इसका सीधे अर्थ यही है कि संबंधित अधिकारी अपने नीचे स्टाफ से काम लेने में सक्षम नहीं है। हमारी राय में, इसके लिए जिम्मेवार अधिकारियों का तबादला कर उन्हें कोई नीचले स्तर का विभाग दे दिया जाना चाहिए।  साथियों वैसे तो आपके व हमारे, विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनेक तरह की खबरों, वीडियो व रील का आना एक आम बात है। और हम उन खबरों को पढ़कर, उन्हें अनदेखा कर, ऐसे मुद्दों प्रति अपनी कोई जिम्मेवारी ना समझते हुए अपने ‘टच’ मोबाइल को स्क्रोल कर, कहीं और किसी अन्य प्लैटफॉर्म पर चले जाते हैं। ऐसा नहीं होता है, कि खबर में दिखाया गया मुद्दा हमसे संबंधित नहीं होता या हमें प्रभावित नहीं करता। लेकिन हमारा मानना होता है कि हमने क्या लेना है, कोई और इसके लिए आवाज उठा लेगा, आराम तो हमें भी पहुंच ही जायेगा। लेकिन फिर भी हमारी ‘मोगा टुडे न्यूज़’ की टीम की आपसे गुजारिश है कि अगर आप हमारी इस राय से सहमत हैं, तो इस खबर को शेयर जरूर करें। ताकि हमारे और आपके ऐसा करने से जहां हम शायद सरकार को कुंभ करनी नींद से जगाने में सफल हो सकेंगे। वहीं शायद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी इस मुद्दे के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेवारी समझते हुए सड़कों पर दौड़ते इन ‘मौत के दूतों’ पर नकेल डालना शुरू करदें। और शायद आपके और हमारे इस सांझे प्रयास से हम आगामी भविष्य में अनेक कीमती जानें बचा सकें।

‘वीर बाल दिवस’ मौके अग्रवाल समाज सभा का पहल सराहनीय !!

मोगा 26 दिसंबर (अशोक मौर्य) ‘वीर बाल दिवस’ के उपलक्ष्य में अग्रवाल समाज सभा ने पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए लुधियाना में पौधारोपण अभियान आयोजित किया। महाराजा अग्रसेन वैली, दुगरी ब्रिज के पास वाली सड़क पर आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 200 पौधे लगाए गए। इन पौधों में पल्मेरिया, रॉयल पाल्म और वॉशिंग स्टोन जैसी प्रजातियों के पौधे शामिल थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस शुभम अग्रवाल थे। जिन्होंने सभा के इस प्रयास की पहल की सराहना करते हुए पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उस्पस्थिति से अधिकाधिक पौधे लगाने की अपील की। जिससे जहां समाज तो पर्यावरण से परिपूर्ण रहेगा ही, वहीं आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ एवं हरा-भरा वातावरण भी मिलेगा। इस अवसर पर एमएलए लुधियाना कुलवंत सिंह सिद्धू के बेटे युवराज सिद्धू भी खास तौर पर उपस्थित थे। इस अवसर पर अग्रवाल समाज सभा के सदस्यों ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और समाज के अन्य लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया। सभा के अध्यक्ष डॉ अजय कंसल जी ने बताया कि यह पहल पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए अग्रवाल समाज सभा की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत लगाए गए पौधों की देखभाल और संरक्षण की जिम्मेदारी भी सभा ने ली है। इस आयोजन ने ना केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सकारात्मक संदेश दिया है, बल्कि समाज में सामूहिक प्रयासों के महत्व को भी रेखांकित किया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल अग्रवाल समाज सभा का यह प्रयास लुधियाना और आसपास के क्षेत्रों में हरियाली बढ़ाने के साथ-साथ पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है। इस तरह के कार्यक्रम आगामी भविष्य में भी जारी रहेंगे।

तुलसी दिवस पर अग्रवाल समाज सभा ने बांटे तुलसी के पौधे !!

मोगा 25 दिसंबर (मुनीश जिन्दल) तुलसी दिवस के अवसर पर अग्रवाल समाज सभा ने तुलसी के पौधे वितरित किए। नगर सुधर ट्रस्ट के नजदीक सभा के जिला प्रधान सुरेंद्र कंसल की अगुवाई में आयोजित इस प्रोग्राम के मौके पर समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस मौके पर सुरेंद्र कंसल ने उपस्थिति को तुलसी के पौधे के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि तुलसी केवल एक पौधा नहीं है, बल्कि भारतीय संस्कृति और पर्यावरण के संरक्षण का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि तुलसी में औषधीय गुण होते हैं, जो न केवल स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं, बल्कि पर्यावरण को शुद्ध करने में भी मदद करते हैं। सभा ने तुलसी के पौधे बांटकर लोगों से अपील की कि वे इसे अपने घरों और आसपास लगाएं और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें। सभा के इस प्रयास को स्थानीय नागरिकों ने पसंद किया। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी पर्यावरण और तुलसी के महत्व पर चर्चा की। कार्यक्रम का समापन समाज के सदस्यों और उपस्थित लोगों के बीच पौधारोपण की शपथ के साथ हुआ। इस अवसर पर राजीव सिंगला, मनोज बांसल, दविंदर सिंगल,  कृष्ण गोयल, राहुल जिंदल, रविंदर कुमार गोयल, महेश बंसल, हैप्पी गुप्ता आदि उपस्थित थे। 

नाटक ‘लच्छू कबाड़िया’ जल्द होगा आपके रूबरू : डॉ सरबजीत !!

ਮੋਗਾ 24 ਦਿਸੰਬਰ (ਮੁਨੀਸ਼ ਜਿੰਦਲ) ਸਿਰਜਣਾ ਅਤੇ ਸੰਵਾਦ ਸਾਹਿਤ ਸਭਾ ਰਜਿ. ਮੋਗਾ ਦੇ ਪ੍ਰਬੰਧਕੀ ਬੋਰਡ ਦੀ ਇਕ ਅਹਿਮ ਮੀਟਿੰਗ ਨੇਚਰ ਪਾਰਕ ਵਿਖੇ ਹੋਈ। ਸਭਾ ਦੀ ਪ੍ਰਧਾਨ ਡਾ. ਸਰਬਜੀਤ ਕੌਰ ਦੀ ਪ੍ਰਧਾਨਗੀ ਹੇਠ ਹੋਈ ਇਸ ਮੀਟਿੰਗ ਵਿੱਚ ਅਗਲੇ ਸਾਲ 2025 ਵਿੱਚ ਸਭਾ ਵੱਲੋਂ ਕੀਤੇ ਜਾਣ ਵਾਲੇ ਸਮਾਗਮਾਂ ਬਾਰੇ ਵਿਸਤਾਰਪੂਰਵਕ ਚਰਚਾ ਕੀਤੀ ਗਈ।  ਮੀਟਿੰਗ ਵਿੱਚ ਸਹੀਦੀ ਹਫ਼ਤੇ ਦੌਰਾਨ ਸ਼੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਗੋਬਿੰਦ ਸਾਹਿਬ ਜੀ ਮਹਾਰਾਜ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰ ਅਤੇ ਸਾਹਿਬਜ਼ਾਦਿਆਂ ਦੀ ਲਾਸਾਨੀ ਸ਼ਹਾਦਤ ਨੂੰ ਸਿਜਦਾ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਅਤੇ ਇਤਹਾਸਿਕ ਬਿਰਤਾਂਤ ਬਾਰੇ ਚਰਚਾ ਕੀਤੀ ਗਈ। ਇਤਿਹਾਸ ਦੇ ਲੈਕਚਰਾਰ ਗੁਰਮੇਲ ਸਿੰਘ ਰੋਡੇ ਨੇ ਤਫ਼ਸੀਲ ਨਾਲ ਇਸ ਸੰਬੰਧੀ ਆਪਣੇ ਵਿਚਾਰ ਪੇਸ਼ ਕੀਤੇ। ਇਸ ਮੀਟਿੰਗ ਦੌਰਾਨ ਜਨਵਰੀ ਮਹੀਨੇ ਵਿੱਚ ਡਾ. ਸਾਹਿਬ ਸਿੰਘ ਦਾ ਇੱਕ ਪਾਤਰੀ ਨਾਟਕ “ਲੱਛੂ ਕਬਾੜੀਆ” ਕਰਵਾਉਣ ਬਾਰੇ ਵੀ ਚਰਚਾ ਹੋਈ ਅਤੇ ਇਸ ਦੀ ਜਿੰਮੇਵਾਰੀ ਕ੍ਰਿਸ਼ਨ ਪ੍ਰਤਾਪ ਨੂੰ ਸ਼ੌਪੀ ਗਈ। ਇਸ ਮੀਟਿੰਗ ਵਿੱਚ ਸ਼ਾਮਿਲ ਸਿਰਜਣਾ ਅਤੇ ਸੰਵਾਦ ਸਾਹਿਤ ਸਭਾ ਦੇ ਮੈਂਬਰ ਪਰਮਿੰਦਰ ਕੌਰ, ਗੁਰਬਿੰਦਰ ਕੌਰ ਗਿੱਲ ਬੱਧਣੀ ਕਲਾਂ, ਹਰਦਿਆਲ ਸਿੰਘ ਬੱਧਣੀ ਕਲਾਂ, ਅਮਨਦੀਪ ਕੌਰ ਡੱਗਰੂ, ਕੈਪਟਨ ਜਸਵੰਤ ਸਿੰਘ, ਡਾ. ਹਰਨੇਕ ਸਿੰਘ ਰੋਡੇ, ਸ੍ਰੀਮਤੀ ਰੋਡੇ, ਹਰਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਸੋਨੀ ਮੋਗਾ ਵੱਲੋਂ ਔਰਤ ਦਿਵਸ, ਮਜਦੂਰ ਦਿਵਸ ਅਤੇ ਅਧਿਆਪਕ ਦਿਵਸ ਤੇ ਸਮਾਗਮ ਕਰਨ ਦਾ ਫੈਸਲਾ ਲਿਆ ਗਿਆ ਅਤੇ ਸਾਹਿਤ ਸਭਾ ਦੇ ਮੈਂਬਰਾ ਦੀ ਵਰ੍ਹੇਗੰਢ ਮਨਾਉਣ ਦਾ ਫੈਸਲਾ ਵੀ ਕੀਤਾ ਗਿਆ।

70 मालियों का कॉन्ट्रैक्ट हुआ रिन्यू ! पार्कों की बढ़ेगी सुंदरता : विधायक अमनदीप !!

मोगा 24 दिसंबर (मुनीश जिन्दल) : ‘मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का सपना था कि पंजाब के किसी भी परिवार के चूल्हे की आग बुझने नहीं दी जाएगी। इस सपने को साकार करते हुए नगर निगम मोगा में नव वर्ष के तोहफे तहत 70 परिवारों को रोजगार दिया गया है’। उक्त जानकारी विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने 70 मालियों को रोजगार देने मौके नगर निगम में हुए एक समागम को संबोधित करते हुए दी।  यहां जिक्रयोग्य है कि ये 70 परिवार जिन्हें कि रोजगार मिला है, पहले भी नगर निगम मोगा में बतौर माली का काम कर रहे थे। लेकिन इनका कॉन्ट्रैक्ट ख़तम हो गया था। जिसे अब राज्य सरकार ने दोबारा रिन्यू किया है। व विधायक साहिबा ने आस जगाई है कि इन 70 मालियों को पुनः रखे जाने से शहर के पार्कों व शहर की सुंदरता में वृद्धि होगी।  इस मौके पर नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह चानी, मार्केट कमेटी के चेयरमैन हरजिंदर सिंह रोडे, नगर निगम के फैडरेशन अध्यक्ष सुखपाल राजू सौदा, पार्षद विक्रमजीत सिंह घाती, एफ.एंड.सी.सी. मेंबर गौरव गर्ग, पार्षद गुरप्रीत सिंह सचदेवा, पार्षद तीर्थ राम, पार्षद अरविंदर सिंह हैप्पी कानपुरिया, अमन के इलावा नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। इस मौके पर विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहा कि नगर निगम में कई सरकारों की बेरुखी के चलते अपने रोजगार की मांग करते आ रहे मुलाजिमों को निराशा का सामना करना पड़ रहा था। नगर निगम के मुलाजिम जिनका कि कॉन्ट्रैक्ट ख़तम हो गया था। इनका सारा मामला मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के ध्यान में लाया गया। जिनकी ओर से नव वर्ष का तोहफा देते हुए 70 मालियों के कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू किया गया है। जिसके चलते मुलाजिमों में भारी खुशी पाई जा रही है।  इस तस्वीर में विधायक डॉ अमनदीप कौर अरोड़ा उपस्थिति को सम्बोधित कर रही हैं। विधायक साहिबा ने कहा कि  मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान ने सरकार बनने से पहले वायदा किया था कि किसी के घर में चूल्हे को बुझने नहीं दिया जाएगा। ‘आप’ की सरकार बनने पर  रोजगार दिए जाएंगे। पंजाब की मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आप की सरकार बनते ही समय-समय पर नगर निगम के मुलाजिमों को पक्का किया। उन्होंने मुख्यमंत्री मान का धन्यवाद करते कहा कि हम जब भी मुलाजिमों की मांग को लेकर जाते हैं, उन्होंने कभी निराश नहीं किया। उन्होंने कहा कि गांवों व  शहरों के विकास, रोजगार के लिए पंजाब सरकार के पास फंडों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान की सरपरस्ती में पंजाब रोजाना तरक्की की बुलंदियों पर है। उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते कहा कि अब तक 137 मुलाजिमों को नगर निगम में पक्का किया जा चुका है। इससे पहले दीपावली पर बेलदारों को भी पक्का किया गया था। उन्होंने आप के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, लोकल बाडी मंत्री डा.रवजोत सिंह का मुलाजिमों को रोजगार देने पर उनका विशेष तौर पर धन्यवाद किया। इस मौके पर नगर निगम के फेडरेशन अध्यक्ष सुखपाल राजू सौदा की मौजूदगी में नए पक्के हुए मुलाजिमों ने आम आदमी पार्टी की सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गई है, वे उसे तनदेही से निभाएंगे।

बिजली की ‘वोल्टेज डबल’ आने से अनेक उपकरण जलकर स्वाह: !!

मोगा 23 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)  सोमवार की सुबह, इस सर्दी के मौसम की पहली बरसात के साथ ही जहां मौसम ने तो करवट ली ही, वहीं जिले के अनेक बिजली फीडरों ने भी मानो करवट लेली। व अनेक बिजली फीडरों ने सुचारू काम करना बंद कर दिया। जिसके चलते अनेक इलाकों में वोल्टेज दोगुना आती रही। जिससे अनेक इलाके के लोगों को जहां खासी परेशानी का सामना करना पड़ा, वहीं शाम होते होते अनेक लोगों के बिजली उपकरण भी स्वाहा होने की सूचना थी।  सर्दी के मौसम की पहली बरसात के साथ ही बिजली व्यवस्था गुल हो गई। जैसे ही सोमवार को मौसम ने करवट ली, जिले के 15 से 16 फीडर ने सुचारू रूप से काम करना बंद कर दिया। जिसमें धर्मकोट, कोट-ईसे-खां, फतेहगढ़ पंजतूर सहित अनेक शहरी इलाके प्रभावित रहे। और आलम ये था कि अनेक स्थानों पर तो वोल्टेज 500 वाट को भी पार कर गई। जिसके चलते स्तिथि यह थी कि लोगों द्वारा अपने बिजली के उपकरण बन्द करने के बावजूद भी उनके बल्ब व टयूब लाइट आदि बिजली के उपकरण चल रहे थे। जिसके चलते शाम होते होते अनेक बिजली के उपकरण खराब हो गए। हालांकि अनेक लोगों ने तो अपने घर की मेन लाइट (मेन स्विच) बन्द करदी और इन्वेर्टर व जेनरेटर आदि उपकरणों का सहारा लिया। लेकिन बिजली का मेन स्विच बंद करने के बावजूद भी आलम ये था कि उपकरण चल रहे थे। अनेक घरों में इनवर्टर या जेनरेटर लगे हुए हैं। लेकिन फिर भी हालत यह थी कि शाम होते-होते लोगों के इनवर्टर जहां जवाब दे गए वहीं अनेक लोगों के जनरेटर में डीजल खत्म हो गया। जिसके चलते पेट्रोल पंप पर भी डीजल लेने वालों को देखा गया। लेकिन इस बीच एक आराम की एक बात यह रही कि बिजली बोर्ड के अधिकारी लोगों के फोन उठाते रहे व देर शाम तक उनके कर्मचारी लोगों की समस्या को दूर करने में लग रहे।  इधर बढ़ी ठण्ड व बरसात के चलते बिजली बोर्ड के कर्मचारियों को अपना काम करने में खासी दिक्कत आती रही, लेकिन फिर भी देर शाम तक बिजली बोर्ड विभाग के कर्मचारी लग रहे व लोगों की शिकायतों को दूर करने का प्रयास करते रहे। देर शाम खबर लिखे जाने तक, आलम यह था की अनेक लोग, जिनकी की लाइट सही हो गई थी, वे तो बिजली विभाग से खुश दिखाई दिए। लेकिन अनेक ऐसे लोग जिनकी अभी लाइट में दिक्कत है, घर का इन्वेर्टर भी जवाब दे चूका है, वे बिजली विभाग को कोस रहे थे।  इस संबंधी ‘मोगा टुडे न्यूज़’ की टीम द्वारा जब पीएसपीसीएल के सिटी एक्सियन बलवीर सिंह से बात की गई तो, उन्होंने बताया कि बारिश के कारण 15 से 16 फीडर सही तरीके से काम नहीं कर रहे हैं। जिनमें धर्मकोट, कोट-ईसे-खां, फतेहगढ़ पंजतूर के साथ-साथ अनेक शहरी फीडर भी शामिल हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी टीमें लगी हुई हैं, बरसात की वजह से कर्मचारियों को दिक्कत आ रही हैं, फिर भी उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही सभी फीडर दरुस्त हो जायेंगे। इसके बाद जब दोपहर को बिजली बोर्ड के एसडीओ दक्षिणी बलजीत सिंह से सम्पर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि सिंघावाला पावर ग्रिड का ‘केबल एण्ड/ END बॉक्स’ शॉर्ट होने के कारण फट गया है। जिससे 11 के.वी. लाइन में दिक्कत आ रही है। लेकिन उन्होंने विश्वास दिलाया कि जल्द ही लाइट को दरुस्त कर दिया जाएगा।  खैर, दोस्तों किसी भी चीज को खराब होने में तो कुछ क्षण ही लगते हैं। लेकिन उसे दरुस्त होने में समय लग ही जाता है। सो हमारी ‘मोगा टुडे न्यूज़’ की तरफ से आपको यही प्रार्थना है की आप लोग संयम बनाए रखें। इसके साथ ही हमारी बिजली विभाग के उच्च अधिकारीयों को भी यही गुजारिश है, कि वे अतिरिक्त टेक्निकल लोगों का इंतजाम कर, लोगों की बिजली को जल्द से जल्द चालू करवाएं। ताकि आम जनता राहत की सांस ले सके।  

समाज कल्याण व युवाओं को जागरूक करने संबंधी बैठक आयोजित !!

मोगा 21 दिसंबर (मुनीश जिन्दल) श्री सत्य साईं मुरलीधर कॉलेज में अग्रवाल समाज सभा द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज के कल्याण के साथ-साथ युवाओं को जागरूक और प्रेरित करना था। सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कांसल की अगुवाई में हुई इस इस बैठक में समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। कॉलेज के छात्रों ने भी इस अवसर पर अपनी सक्रिय भागीदारी दिखाई। उन्होंने उपस्थिति से शीत ऋतु में बीमारियों से बचने के विभिन्न उपाय प्रस्तुत किए। छात्रों ने सर्दियों में स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए स्वच्छता, सही खानपान, और गर्म कपड़े पहनने की आवश्यकता पर जोर दिया। उपस्थित लोगों ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और शीतकालीन स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने के उनके प्रयासों को प्रोत्साहित किया। बैठक के दौरान कॉलेज के प्रिंसिपल पी.सी. सिंगला को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया। इस बैठक में राजीव सिंगला, राजेंद्र कुमार, महेश बंसल, के.के. मित्तल, आरपी गोयल, तरसेम लाल बंसल, विशाल सिंगला, हैप्पी गुप्ता, संजीव सिंगला, प्रदीप, महेश कुमार सहित सभा व अग्रवाल समाज के कई प्रमुख सदस्य और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन सामूहिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
error: Content is protected !!