logo

General

100 दिन टीबी मुहिम का, जागरूकता रैली के साथ आगाज़ !!

मोगा 7 दिसंबर (अशोक मौर्य)  100 दिन टीबी मुहिम का आगाज़ स्थानीय सरकारी हस्पताल से एक जागरूकता रैली के साथ किया गया। जिसे डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डॉक्टर राजेश मित्तल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में विभिन्न नर्सिंग स्कूलों के विद्यार्थियों, टीबी विजेता, टीबी स्टाफ व एन.जी.ओ. टीबी अलर्ट ने भाग लिया। इस मौके पर एक टीबी रोग के खात्मे के लिए एक शपथ ग्रहण प्रोग्राम भी हुआ। जिसका मंच संचालन टीबी सुपरवाइजर जसवीर सिंह ने किया।  इस तस्वीर में टीबी रोग संबंधी जागरूकता रैली को डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डॉक्टर राजेश मित्तल हरी झंडी दिखाकर शुरु करवा रहे हैं। (अशोक मौर्य) इस मौके पर जिला टीबी अधिकारी डॉक्टर गौरवप्रीत सोढ़ी ने अपने संबोधन में बताया कि ये जागरूकता अभियान 7 दिसंबर से शुरू होकर 23 मार्च तक जारी रहेगा। इसमें 60 साल से ऊपर के बजुर्गों, शुगर के मरीज, एचआईवी, झुग्गी झोपड़ियों, वृद्ध आश्रम, जेल व पिछले 5 साल के टीबी के मरीज, जो कि दवा खा चुके हैं व पिछले 2 साल से टीबी मरीज के संपर्क सूत्र, इन सभी को स्क्रीन किया जायेगा। इनमें से अगर कोई व्यक्ति पॉजिटिव आता है, तो उसे उचित व मुफ्त दवाई दी जाएगी। अगर इनमें से कोई व्यक्ति पॉजिटिव नहीं भी आता है, तो उसे विशेष इलाज पर डाला जाएगा ताकि वो भविष्य में इस घातक रोग से बच सके।  डॉ सोढ़ी ने बताया कि इन 100 दोनों में सेहत विभाग के जितने भी संबंधित विभाग हैं, उनमें भी टीबी रोग संबंधी लोगों को जागरूक किया जाएगा। व टीबी चैंपियन अलग-अलग स्थानों पर जाकर अवेयरनेस एक्टिविटी करेंगे। उन्होंने इलाकावासियों से अपील की की ऍम लोग इस मुहीम में अपना ज्यादा से ज्यादा सहयोग दें, ताकि टीबी रोग को जड़ से खत्म किया जा सके। इस मौके पर टीबी विभाग की मेडिकल अधिकारी डॉक्टर जसजीत कौर, डिप्टी मेडिकल कमिश्नर अंकुश कुमार व अमित शर्मा सहित अन्य लोग भी लोग मौजूद थे। 

सरकार व प्रशासन की नाकामी के चलते पंचायत ने जारी किए अनोखे आदेश !!

निहाल सिंह वाला/ मोगा 7 दिसंबर ( जगवीर आजाद/ मुनीश जिन्दल)  राज्य की मौजूदा सरकार नशे को एक महीने में राज्य से खत्म करने के मुद्दे पर सत्ता में आई थी। और फिलहाल पंजाब में नशे का क्या आलम है, वह आपके और हमारे सामने भली भांति है। आए दिन अनेकों युवक नशे की ओवरडोज के चलते अपनी जान गंवा रहे हैं। अनेकों परिवार तबाह हो चुके हैं, तबाह हो रहे हैं, व तबाह होने की कगार पर हैं। लेकिन अगर हम बात जिला मोगा के गांव धूरकोट रणसींह की करें, तो सरकार व प्रशासन की नाकामी के चलते अब यहां की ग्राम पंचायत ने पहलकदमी करते हुए गांव वासियों के हित में अनेकों एहम फैंसले लिए हैं। जिसके चलते अब लगने लगा है कि शायद इस गांव का भाग्य जागेगा और आने वाली युवा पीढ़ी एक नशा मुक्त, अपराध मुक्त, गंदगी मुक्त, माहौल में सांस ले सकेगी। अब इस गांव में नहीं होगा, कोई प्रेम विवाह :  सर्वप्रथम आपको बता दें कि इस गांव में ग्राम पंचायत सर्व समिति से बनी थी व फिलहाल गांव की सरपंची एक महिला के हाथों में है। व गांव की पंचायत ने शपथ लेते ही गांव वासियों के हित में अनेक फैंसले लिए हैं। गांव की पंचायत ने  सबसे एहम फरमान ये जारी किया है कि अब गांव का लड़का और लड़की आपस में शादी नहीं करवा सकेंगे। अगर कोई भी व्यक्ति ऐसा करता है, तो उन्हें गांव से बाहर निकाल दिया जाएगा। व पंचायत भी उस  व्यक्ति के परिवार की कोई मदद नहीं करेगी।  ड्रग चिट्टा व अन्य नशों पर अंकुश :  इसके साथ ही अगर कोई व्यक्ति गांव में चिट्टा (ड्रग/ नशा) बेचता पकड़ा  जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही गांव में मेडिकल नशा भी बेचने पर पूर्णतया पाबंदी लगाई गई है। अगर फिर भी कोई दुकानदार इन आदेशों की उलंघना करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के साथ-साथ उसे 10 हजार रु जुर्माना लगाने का प्रावधान रखा गया है। इसके अलावा अगर गांव में कोई भी दुकानदार 18 साल से कम उम्र के व्यक्ति को तंबाकू, सिगरेट या स्ट्रिंग आदि बेचता है, तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ 10 हजार रु जुर्माना लगाया जाएगा। इसके इलावा ये भी फरमान जारी किया गया है कि गांव का कोई भी मोहतवार व्यक्ति, जैसे सरपंच, पंच या नंबरदार नशा बेचने वाले किसी भी व्यक्ति की जमानत नहीं देगा। इसके साथ ही अगर कोई भी राजनीतिक लीडर या प्रशासन की ओर से नशा बेचने वाले व्यक्ति की किसी प्रकार की सहायता की जाएगी तो गांव की कमेटी की ओर से उस व्यक्ति के घर या दफ्तर के बाहर धरना लगाया जाएगा।  अन्य लोकहित आदेश : इसके अलावा यह भी फरमान जारी हुआ है कि गांव में किसी भी खुशी के मौके पर महंतों को बधाई ₹ 1100 दी जाएगी और अगर गांव में कोई भी प्रोग्राम है तो रात को डीजे 10:00 बजे तक ही बजेगा। इसके इलावा कोई भी व्यक्ति गांव के पास कूड़ा नहीं फैलाएगा। अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकते पकड़ा जाता है, तो पंचायत उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी। और अगर कोई व्यक्ति किसी सरकारी स्थान पर चोरी करता हुआ पकड़ा जाता है, तो भी पंचायत उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी। इसके साथ ही स्कूल लगने या स्कूल की छुट्टी के समय, कोई भी व्यक्ति बिना काम के उस क्षेत्र में नहीं जाएगा।  इस संबंधी गांव की सरपंच कर्मजीत कौर व पंचायत मेंबर सरबजीत सिंह खालसा मीडिया के रूबरू हुए। क्या कहना था उनका, आइए आप भी सुनलें :  SARPANCH KARAMJIT KAUR SARABJEET SINGH KHALSA (MEMBER PANCHAYAT)

डिप्टी कमिश्नर के आदेश पर अब सेहत विभाग कर्मी सड़कों पर उतरकर करेंगे ये काम ………….

मोगा 6 दिसंबर (अशोक मौर्य)  ‘डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल नेशनल पल्स पोलियो मुहिम को लेकर गंभीर हैं। जिसके चलते उनके सख्त आदेश हैं कि 8 से 10 दिसंबर 2024 तक पिलाई जाने वाली पोलियो रोकथाम बूंद से जिले का एक भी बच्चा वंचित नहीं रहना चाहिए’। इन शब्दों का प्रगटावा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर अशोक सिंगला ने मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान किया। जिला टीकाकरण अधिकारी शुक्रवार को सेहत विभाग की ओर से नेशनल पल्स पोलियो राउंड के लिए जागरूकता रैली को हरी झंडी देने के मौके मीडिया के रूबरू हुए थे। इस रैली में निजी नर्सिंग स्कूलों सहित सरकारी नर्सिंग स्कूल, सिविल अस्पताल की छात्राओं ने भी भाग लिया। इस दौरान रैली में जिला टीबी अफसर डॉक्टर जीबी सोढ़ी, सुमित बजाज, शालू मरवाह, अमित शर्मा, नर्सिंग अध्यापक मैडम कमलप्रीत कौर, नरेंद्र कौर, नर्सिंग मिस्ट्रेस लखवीर कौर के इलावा थापर नर्सिंग कालेज के समूह विद्यार्थियों भी शामिल थे।  पल्स पोलियो प्रोगाम के नोडल अधिकारी डॉ अशोक सिंगला ने बताया कि 8 से 10 दिसंबर 2024 तक जिला मोगा के 0 से 5 साल तक के 98 हजार 447 बच्चों को पोलियो रोकथाम बूंद पिलाई जाएंगी। जिसके लिए 8 दिसंबर को जिले में  395 बूथ लगाकर पोलियो रोकथाम बूंद पिलाई जाएंगी जब्कि 9 वा 10 दिसंबर को सेहत विभाग की 588 टीमें घर-घर जाकर यह पोलियो रोकथाम बूंदे पिलाएंगी। ताकि जीरो से 5 साल की उम्र का कोई भी बच्चा पोलियो रोकथाम बूंद से वंचित न रह जाए। उन्होंने बताया कि इस मुहिम को सफल बाने के लिए एएनएम,आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, वालंटियर सहित विभाग के कर्मचारी सहयोग कर रहे हैं।  इस तस्वीर में शहर में मुनादी के लिए रिक्शा को रवाना करते जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ अशोक सिंगला। (छाया: अशोक) जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर सिंगला ने बताया कि इस पल्स पोलियो मुहिम के लिए जिले के अंदर अलग-अलग ब्लॉक व शहरी क्षेत्र में टीमों को लामबंद किया गया है। ताकि हर बच्चे तक पोलियो रहित रोकथाम बूंद पहुंच सके। उन्होंने कहा कि सेहत विभाग की ओर से बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व अन्य जनतक स्थानों पर भी 16 ट्रांजिट टीम वा 21 मोबाइल टीमों की ओर से ये पोलियो रोकथाम बूंद पिलाई जाएंगी। जब्कि दूर दराज के इलाकों में बच्चों को ये बूंदें पिलाने के लिए जरूरी मोबाइल टीमें लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि इस मकसद के लिए 79 सुपरवाइजर लगाए गए हैं। उन्होंने आम लोगों व समाजसेवी संस्थाओं को इस मुहिम के दौरान अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए सहयोग देने की अपील की। इस मौके पर जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर अमृत शर्मा भी हाजिर थे।

फाईलों में कैद पड़े हैं डी.सी. के आदेश !! फ़िल्मी गाने से सीख की जरूरत !!

मोगा 6 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)  ‘साथी हाथ बढ़ाना, साथी हाथ बढ़ाना, एक अकेला थक जाएगा, मिलकर बोझ उठाना’। 1950 के दशक की फिल्म ‘नया दौर’ का ये गीत, जिसमें अदाकार दिलीप कुमार व वैजयंती माला ने काम किया था, आपको याद ही होगा। और वैसे भी सच्ची ही है, कि अगर किसी काम को एक टीम बनाकर किया जाए तो उसकी सफलता निश्चित है, लेकिन अगर उसी काम का बोझ, किसी एक के कंधों पर डाल दिया जाए, तो यकीनन उस काम के सफल होने में अनेकों किन्तु परन्तु, प्रश्नचिन्ह लग जाते हैं। और जहां तक सवाल है इस गीत के बोल का, तो शायद मोगा के अनेक सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों को इस गीत के बोल को याद रखते हुए इन पर अमल करने की आवश्यकता है।  दोस्तों, भले ही यह गीत एक एक ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ फिल्म का हिस्सा था, लेकिन इस फिल्म के रिलीज होने के 67 वर्ष बाद भी अगर हम इस गीत के बोल को अपने वास्तविक जीवन में अपना लें, तो बेशक आज भी, यह खुद एक ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ का फिल्म का हिस्सा होने के बावजूद भी, हमारे जीवन में खुशहाली व तंदुरुस्ती के अनेकों रंग भर देगा। आपको बता दें कि स्वच्छ भारत मिशन को पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय द्वारा और आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा 10 वर्ष पूर्व 2 अक्टूबर, 2014 को लांच किया गया था। और हाल ही में, बीती 2 अक्टूबर को ‘स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) ने अपनी 10वीं वर्षगांठ मनाई है। इस मुहिम को खासकर तीन मुख्य स्तम्भों पर आधारित किया गया था। जिनमें उपेक्षित क्षेत्रों को पुनर जीवित करना, सार्वजनिक भागीदारी को बढ़ावा देना व स्वच्छता कर्मियों के कल्याण में सुधार लाना था। चूंकि उस वक्त सरकार द्वारा ये मुहिम स्वर्गीय महात्मा गांधी जी के जन्मदिवस, 2 अक्टूबर को समर्पित की गई थी। इसलिए स्वच्छ भारत मिशन द्वारा एक विशेष मुहिम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2024 तक चलाई गई थी। और अगर हम बात मोगा प्रशासन की करें, तो जिला मोगा के डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल, इस मुहिम को लेकर काफी गंभीर थे, और हैं, जिसके चलते उनके द्वारा इस संबंधी अपनी अगुवाई में अनेक बैठक कर संबंधित अधिकारियों को जिला मोगा को साफ सुथरा बनाए रखने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए गए थे। जिसकी कमान संभालते हुए ADC जनरल मैडम चारुमिता द्वारा 27 सितंबर को शहर को अनेक पार्कों का दौरा भी किया गया था। उस वक्त हलांकि शहरवासियों, खासकर अनेक सैर करने वाले लोगों की और से ADC मैडम को पार्कों की दुर्दशा संबंधी जागरूक करवाया गया था। व उनसे ये अनुरोध किया गया था की वे किसी दिन, अपने सरकारी अमले को बिना बताए, पार्कों का अचानक दौरा करें, तो उन्हें यहां की सफाई व्यवस्था की असलियत का पता चलेगा। लेकिन जैसे जैसे बढ़ते समय के साथ साथ महात्मा गाँधी जी का जनम दिवस का दिन दूर हो रहा है, वैसे वैसे शायद पार्कों से सफाई व्यवस्था भी दूर हो रही है और आज स्वच्छ भारत मिशन की ख़ास ड्राइव के महज 2 महीने बाद पार्क की क्या स्तिथि है, वो आपके सामने है :  वेदांतानन्द पार्क में पड़ी गंदगी, जो कि सैरगाहों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। वेदांतानन्द पार्क में खड़ी कूड़े से भरी ट्रॉली। ऐसा प्रतीत होता है कि शायद डिप्टी कमीश्नर के अंतर्गत काम कर रही टीम उनके आदेशों को तुच्छ बताकर उनके आदेशों को फाइलों में ही कैद रखे हुए है, और डीसी साहब तक सच्चाई नहीं जाने दी जा रही है। जिसका खामियाजा शहर वासियों को भुगतना पड़ रहा है। जिसके चलते जब हमारी टीम द्वारा मोगा के वेदांतानन्द पार्क का दौरा किया गया, तो वहां के दृश्य विभिन्न सरकारों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन मुहीम के तहत खर्च किए जा रही भारी भरकम राशि को मुँह चिढ़ा रहे थे। आपको ये भी याद करा दें कि वेदांतानंद पार्क, विधानसभा हलका मोगा की विधायक डॉक्टर अमनदीप कौर अरोड़ा के घर से महज 50 मीटर के फासले पर है। और यहाँ ये भी जिक्रयोग्य है कि जब डॉ अमनदीप कौर अरोड़ा, विधायक बनी थी, और उन्होंने अपनी रिहायश लुधियाना जीटी रोड को छोड़कर गीता भवन के पास करने का फैसला लिया था, तो संबंधित अधिकारियों द्वारा उनके घर के सामने पार्क को जाने के लिए एक नया छोटा दरवाजा भी लगाया गया था। लेकिन शायद अपनी व्यस्तता के चलते ना तो विधायक साहिबा को और न ही किसी उच्च सरकारी अधिकारी को, बिना अपने सरकारी अमले को बताए, पार्क का अचानक चक्कर लगाने का समय मिला। और जब तक संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी किसी को जवाब देह नहीं हैं, तो ऐसे हालात में, पार्क की दुर्दशा के दृश्य आपके सामने हैं। दोस्तों कहते हैं ना कि ‘प्रत्यक्ष को, किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती है’। पार्क की दुर्दशा की मुंह बोलती तस्वीरें आपके सामने है। अब हम ‘मोगा टुडे न्यूज़’ की टीम व शहरवासियों की और से प्रशासन से व संबंधित अधिकारियों से यही आस करेंगे कि वे फिल्म ‘नया दौर’ के गीत के बोल ‘साथी हाथ बढ़ाना, साथी हाथ बढ़ाना, एक अकेला थक जाएगा, मिलकर बोझ उठाना’ को याद रखते हुए उन्हें अमल में लाकर डीसी साहिब के आदेशों को फाइलों से निकालकर उन्हें अपना कर, उन पर अमल करते हुए, शहर को साफ रखने में डीसी साहब का सहयोग करेंगे।

देर आए दुरुस्त आए ! राहगीरों ने ली सुख की सांस !!

मोगा, 2 दिसंबर (अशोक मौर्य) :  मोगा नगर निगम के अंतर्गत गुजरते नैशनल हाइवे एन.एच.-95 के पुलों के साथ लगती खस्ता हालत सर्विस रोड की समस्या से राहगीरों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। जिसके चलते विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा के प्रयासों से नैशनल हाइवे के पुलों के साथ लगती सर्विस रोड आखिरकार सोमवार को बनना शुरू हो गई। विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि उनकी ओर से प्रोजेक्ट डायरेक्टर, नैशनल हाइवे अथारिटी आफ इंडिया, लुधियाना को पत्र द्वारा अवगत करवाया गया था कि नगर निगम मोगा की सीमा अंतर्गत गुजरते नैशनल हाइवे एन.एच.-95 लुधियाना-फिरोजपुर रोड व फोकल प्वाइंट से दुन्नेके तक नेशनल हाइवे पर बनाए गए पुलों के साथ-साथ जो सर्विस रोड है, की हालत बहुत ही ज्यादा खस्ता है तथा जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं। जिस कारण यहां अनेकों बार हादसे हो भी चुके हैं व अगर समय रहते इसे दरुस्त न किया गया, तो भविष्य में भी अनेक सड़क हादसे होंगे। जिसके चलते किसी भी समय एक्सीडेंट के कारण बड़ा जानी व माली नुकसान हो सकता है। इसके अलावा सर्दियों का मौसम होने कारण आगामी धुंधों वाले दिनों में इन गड्ढों वाली सर्विस रोड पर खतरा और भी बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि नैशनल हाइवे एन.एच.-95 लुधियाना-फिरोजपुर रोड पर जो स्ट्रीट लाइटें व हाई मास्ट आपके विभाग द्वारा लगाए गए हैं, वह काफी देर से बंद पड़े है। इसलिए पत्र द्वारा अपील की गई थी कि तुरंत ही नैशनल हाइवे एन.एच.-95 लुधियाना-फिरोजपुर रोड पर फोकल प्वाइंट से दुन्नेके तक नैशनल हाइवे पर बनाए गए पुलों के साथ-साथ दोनों तरफ जो सर्विस रोड है, पर पड़े गड्ढों को पहल के आधार पर भरा जाए तथा इस सड़क को ठीक किया जाए तथा बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट प्वाइंट, हाई मास्ट व बलिंकर को पहल के आधार पर ठीक करवाया जाए। विधायक डॉ. अमनदीप ने बताया कि प्रोजेक्ट डायरेक्टर नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा हरकत में आते हुए आज मोगा के कोटकपूरा बाईपास पर नैशनल हाईवे के साथ लगते लिंक रोड को बनाना व गड्ढों को भरने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही विधायक ने कहा कि नैशनल हाईवे एन.एच-9 के साथ लगती सर्विस रोड की सड़कों में किसी प्रकार की घपलेबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार व उनका मुख्य लक्ष्य विकास कार्यों को करवाकर लोगों की समस्याओं को पहल के आधार पर हल करवाना है। 

अनियंत्रित ट्रैफिक, बुजुर्गों के लिए बना मुसीबत ! सीनियर सिटीजन हुए एकजुट !!

मोगा 1 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)   ‘शहर में दिन प्रतिदिन बढ़ रहा अनियंत्रित ट्रैफिक, बुजुर्गों के लिए एक विकराल समस्या बन रहा है। जिसके चलते प्रशासन को चाहिए कि वो शहर में गाड़ियों की गति सीमा पर कंट्रोल करने संबंधी उचित कार्यवाही करे’। उक्त शब्दों का प्रगटावा सीनियर सिटीजन कौंसिल मोगा की जनरल बॉडी की हुई मीटिंग के दौरान संस्था के प्रधान सरदारी लाल कामरा ने किया। स्थानीय रेड क्रॉस डे केयर सैंटर में, सीनियर सिटीजन कौंसिल मोगा के प्रधान सरदारी लाल कामरा की प्रधानगी में संपन्न हुई इस बैठक में बुजुर्गों से संबंधित मामलों पर गंभीरता से विचार विमर्श किया गया।  मीटिंग की कार्यवाही विजय कुमार ने आरंभ करते हुए उपस्थित सदस्यों से उनके सुझाव मांगे। जिस पर साबका डी.पी.आर.ओ. ज्ञान सिंह ने शहर में बढ़ रही ट्रैफिक समस्या का मुद्दा, दलजीत सिंह भुल्लर ने जिला हेडक्वार्टर पर सीनियर सिटीजन होम बनाने की मांग जबकि अवतार सिंह ने विदेशी बैंकों की और से ईमेल के माध्यम से भेजे गए जीवन प्रमाण पत्रों को मान्यता न देने का मामला उठाया गया। जिस पर सरदारी लाल कामरा ने कहा कि दिन-ब-दिन बढ़ रहा ट्रैफिक बुजुर्गों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। जिसके चलते पंजाब सरकार व जिला प्रशासन को शहर में ट्रैफिक को सुचारू रूप से कंट्रोल करते हुए गाड़ियों की स्पीड को नियंत्रित करना चाहिए व जहाँ भी नो पार्किंग जोन हैं, वहां पार्किंग बनानी चाहिए। इसके इलावा अनेक सदस्यों का तर्क था कि अधिकतर बच्चों के विदेशों में जाने से बुजुर्ग मां-बाप यहां अकेले रह जाते हैं। जिसके चलते जिला हेडक्वार्टर पर सीनियर सिटीजन होम या बुजुर्ग संभाल केंद्र बनने चाहिएं। संस्था ने इस संबंधी राज्य सरकार को पत्र लिखकर पंजाब सरकार का ध्यान इस और केंद्रित करने की बात कही। इस बैठक में ये भी बात सामने आई कि विदेशी बैंक उन्हें ईमेल के माध्यम से भेजे जा रहे हैं जीवन प्रमाण पत्र को मान्यता नहीं दे रहे हैं। जिसके चलते वहां गए बजुर्गों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए उन्होंने मांग की कि भारत सरकार व रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया को चाहिए कि वो इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसके निवारण की और उचित कदम उठाएं।  इसके साथ ही अपने सम्बोधन में संस्था के प्रधान कामरा ने बुजुर्गों को भलाई स्कीमों प्रति जागरूक होने की अपील की। ताकि सदस्य समय समय पर केंद्र व राज्य सरकार की और से बजुर्ग भलाई स्कीमों का उचित लाभ ले सकें। इसके साथ ही उन्होंने अपने साथियों से, खासकर जिन्हें सरकारी डॉक्टर खर्च नहीं मिलता, को सरकार की और से बुजुर्गों के लिए डॉक्टरी इलाज के लिए दी जा रही सहूलियत का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की बुढ़ापा पेंशन जो की जुलाई 2021 में ₹ 1500 प्रति महीना थी, उसमें बढ़ी महंगाई के हिसाब से बढ़ोतरी नहीं की गई है। जिसके चलते सदस्यों ने मांग की कि इस पैंशन को बढ़ाकर ₹ 3500 प्रति महीना किया जाना चाहिए। इसके साथ ही बैठक में ये भी बात सामने आई की मौजुदा समय में पंजाब सरकार की और से 58 साल से ज्यादा उम्र की औरतों व 65 साल की उम्र से अधिक वाले जरूरतमंद पुरुषों को पेंशन दी जाती है। जिसके चलते संस्था के औहदेदारों ने सरकार से मांग की कि इसमें पुरुषों की उम्र सीमा घटाकर 60 साल की जाए। कामरा ने ये भी बताया कि पिछले दिनों राज्य के संगरूर जिले में फेडरेशन ऑफ सीनियर सिटीजन संस्थाओं पंजाब की एकत्रता हुई थी। जिसमें मोगा संस्था की और से उनकी अगुवाई में चार सदस्य शामिल हुए थे। जिन्होंने संगरूर में उपस्थिति को मोगा कौंसिल की और से सीनियर सिटीजन की भलाई संबंधी उठाए जा रहे कदमों संबंधी जागरूक करवाया था। बैठक के अंत में संस्था में शामिल हुए नए सदस्य अवतार सिंह को सम्मानित किया गया। इस बैठक में गुरचरण सिंह सुप्रिटेंडेंट, जसवीर सिंह, अमर सिंह विरदी, लालचंद अरोड़ा, जोगिंदर सिंह संघा, सुखदेव सिंह जस्सल, जोगिन्दर सिंह लोहाम,  प्रेम कुमार, विजय कुमार सूद, सुरेश कुमार, नाहर सिंह, अजय कुमार मित्तल व जगदीप सिंह आदि मेंबर शामिल थे।

दिसंबर महीना चढ़ते ही, कनाडा से, पंजाबियों के लिए आई बुरी खबर !!

मोगा 1 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)  दिसंबर का महीना चढ़ते ही कनाडा से विदेशियों के लिए, खासकर भारतीयों के लिए, खासकर पंजाबियों के लिए एक बुरी खबर आई है। 1 दिसंबर, यानी कि आज से कनाडा जाने वाले विजिटर, वर्कर्स व विद्यार्थियों की और से किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के आवेदनों के लिए उनकी आवेदन व प्रोसेसिंग फीस में बढ़ोतरी की गई है। इसका सबसे बड़ा असर पंजाब के उन लोगों पर पड़ेगा जो कनाडा में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं या कहीं काम कर रहे हैं।  कनाडा के डिपार्टमेंट ऑफ़ इमीग्रेशन रिफ्यूजी व सिटीजनशिप (IRCC) ने अस्थायी (Temporary) निवासियों की और से किए जाने वाले अनेक आवेदनों की फीसों में बढ़ोतरी की है। इसमें अस्थाई निवासी स्थिति के आवेदनों की बहाली (विजिटर, काम काजों व  विद्यार्थियों के लिए), कनाडा  वापस जाने के लिए आधिकारिक आवेदन, आधिकारिक तौर पर दोबारा बसने के लिए आवेदन व अस्थाई निवासी परमिट (TRP) आवेदन शामिल हैं। और इन सबके आवेदनों व उनकी प्रेसेसिंग फीसों मैं बढ़ौतरी से पंजाब के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले हैं।  पंजाबी नौजवान होंगे सबसे ज्यादा प्रभावित  हालांकि अभी तक कनाडा के आई.आर.सी.सी. (IRCC) विभाग ने इन नई फीस को अपने पोर्टल पर अपडेट नहीं किया है। लेकिन ये जरूर कहा गया है कि नई फीसें 1 दिसंबर, यानी कि आज से बढ़ा दी जाएगी। कनाडा इमीग्रेशन माहिरों का कहना है कि कनाडा रोजाना ऐसे कदम उठा रहा है, जिसका सबसे ज्यादा असर भारतीयों, खासकर पंजाब के नौजवानों पर पड़ रहा है। वैसे भी सरकारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2023 में कनाडा में कुल 3 लाख 19 हजार 130 भारतीय विद्यार्थी पढ़ रहे थे। दूसरी तरफ सरकारी आंकड़े यह भी बताते हैं कि वर्ष 2023 में कनाडा सरकार की और से कुल 8 लाख 7750 अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों को स्टडी वीजा दिया गया था। अब आप ऊपर दिए गए आंकड़ों से खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि  कनाडा सरकार की और से वर्ष 2023 में जारी किए गए कुल 8 लाख 7750 अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थी वीजा में से अकेले भारत के 3 लाख 19 हजार 130 विद्यार्थी थे। और अगर हम बात भारत के ही विद्यार्थियों की करें, तो इसमें सबसे अधिक संख्या पंजाब के विद्यार्थियों की थी।  कनाडा जाने के चाहवान पंजाबी लोग झेलेंगे दोहरी मार  आपको बतादें कि कनाडा जाकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों का एक वर्ष का खर्चा 25 से 30 लाख के बीच में आ जाता है। लेकिन कनाडा इम्मीग्रेशन माहिरों के अनुसार कनाडा सरकार की और से विभिन्न आवेदनों की फीसों व उनकी प्रोसेसिंग फीसों में की गई बढ़ौतरी का सीधे असर बड़ी संख्या में पंजाब से जाने वाले विद्यार्थियों व वर्क परमिट पर कनाडा रह रहे लोगों पर पड़ेगा। अब पंजाबियों को महंगाई की दोहरी मार झेलनी पड़ेगी। क्यूंकि एक तो इस वक्त कनाडा में महंगाई अपनी चरम सीमा पर है, और अब ऊपर से विभिन प्रकार के आवेदनों की फीसों व उनकी प्रेसेसिंग फीसों में बढ़ौतरी से भारतियों, खासकर पंजाबियों का महंगाई की दोहरी मार झेलना निश्चित है।

‘निष्काम सेवा भाव’ ने गुरु नानक देव जी की 555 वीं जयंती पर बांटी 555 कोटियां !

मोगा 23 नवम्बर (अशोक मौर्य)  शहर की समाज सेवी संस्था ‘निष्काम सेवा भाव’ की और से आगामी ठण्ड के मौसम को देखते हुए व श्री गुरु नानक देव जी की 555 वीं जयंती को समर्पित 555 जरूरतमन्द लोगों को कोटियां व जर्सियां वितरित की गई। स्थानीय शहीदी पार्क में हुए इस साधारण लेकिन प्रभावशाली समागम में आईएमए मोगा के अध्यक्ष, एमडी मेडिसिन डा. संजीव मित्तल ने बतौर मुख्य मेहमान शिरकत की। जिन्होंने अपने सम्बोधन में ऐसे कार्यक्रम पूरे शहर में आयोजित होने की बात कही। ताकि ग़रीब एवं ज़रूरतमंद बच्चों को इस ठंड के मौसम में कोटियां व जर्सियों के माध्यम से राहत मिल सके। इस चित्र में समागम में उपस्थिति दिखाई दे रही है। (छाया: अशोक मौर्य) कार्यकर्म के विशेष मेहमान धर्मपाल सिंह निहाल सिंह वाला ने कहा जिस तरह गुरु नानक देव जी हर समय तेरह तेरह तोलते थे, उसी तरह असली निष्काम सेवा भाव यही है, जो कि इस रूप में जरूरतमंदों को कोटियाँ दे रही है। जिससे सामाजिक समरसता का भाव पैदा होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट बोधराज मजीठिया ने की। मजीठिया ने कहा कि निष्काम सेवाभाव, नर सेवा नारायण सेवा के रूप में कार्य करती है। इस अवसर पर डिप्टी मेयर अशोक धमीजा एवं धर्म जागरण पंजाब के संयोजक के प्रमुख राम गोपाल ने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की सेवा कार्यों से समाज में ‘देने’ की भावना पैदा होती है। इस समागम में कुल 300 जरूरतमंद रिक्शा चालकों को जैकेट एवं 255 बच्चों को कोटियां वितरित की गई। आपको यहाँ बतादें कि ‘निष्काम सेवा भाव’ संस्था के कोषाध्यक्ष व इस समागम के प्रकल्प प्रमुख जसपाल सिंह मोगा नेअपनी और से 15000 रु का, डा संजीव मित्तल ने 11000 रु का जबकि नीरज ढंड ने 5100 रु का मूलयवान सहयोग दिया। इस कार्यकर्म में गुरचरण सिंह मैहना, बलजिंदर सिंह ए.एस.आई., सतनाम सिंह जीता (कनाडा), नवनीत ढंड, मनमोहन जिन्दल, मंजीत कांसल, परशोतम लूम्बा, विशाल लूंबा, भूपिंदर सिंह, रसाल सिंह रंधावा, इदरबीर सिंह बिट्टू, सतवीर सिंह बाबू, नायब सिंह आदि ने उपस्थित होकर इसे एक सफल कार्यकर्म बनाया। संस्था के महासचिव चरणजीत सिंह झण्ड़ेयाना ने बखूबी मंच का संचालन किया।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य प्रोग्राम तहत हुआ बच्ची के दिल का मुफ्त ऑपरेशन !

मोगा 22 नवम्बर (अशोक मौर्य) सिविल अस्पताल मोगा की आर.बी.एस.के टीम की ओर से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूल दुन्नेके की छात्रा प्रियंका कौर के दिल का मुफ्त ऑपरेशन फॉर्टिस हॉस्पिटल मोहाली से सफलतापूर्वक करवाया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए डॉक्टर अजय खुराना ने बताया कि आरबीएसके टीम मोगा की ओर से सरकारी स्कूलों के बच्चों की, की गई सेहत जांच में पाया गया था कि सरकारी स्कूल दुन्नेके की छात्रा प्रियंका कौर को चलने में तकलीफ है व उसे ज्यादा सांस भी चढ़ता है। अग्रिम जांच दौरान पाया गया कि इस बच्ची को दिल की बीमारी है। जिसके बाद आरबीएसके की मोगा टीम की ओर से मामला उच्च अधिकारियों के ध्यान में लाया गया। व आरबीएसके टीम और जिला स्कूल हेल्थ कोऑर्डिनेटर सुखबीर सिंह के सहयोग से इस बच्चे के दिल का ऑपरेशन सेहत विभाग की ओर से बच्चों के इलाज के लिए चलाए जा रहे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य प्रोग्राम के तहत फॉर्टिस हॉस्पिटल मोहाली से बिल्कुल मुफ्त करवाया गया। और ये एक सफल ऑपरेशन रहा। आरबीएसके की टीम की ओर से प्रियंका का ऑपरेशन के बाद उसका हाल-चाल भी पुछा गया।  इस मौके पर सीएमओ मोगा डॉक्टर गगनदीप सिंह ने बताया कि सेहत विभाग के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य प्रोग्राम के तहत जीरो से 18 साल के बच्चों की 30 भयानक बीमारियों के मुफ्त इलाज के लिए आरबीएस के टीम की ओर से आंगनबाड़ियों के स्कूलों में जाकर सेहत जांच की जाती है और कोई घातक बिमारी वाला माला विद्यार्थी मिलने पर, उसका हल किया जाता है। जिसके चलते उन्होंने लोगों से आरबीएस के टीम मोगा से संपर्क करने की अपील की। ताकि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जरूरतमन्द बच्चों का उच्च स्तर के सरकारी एवं प्राइवेट हॉस्पिटल अस्पतालों में मुफ्त इलाज संभव हो सके। इस अवसर पर आरबीएस के टीम के मेंबर डॉक्टर अजय खुराना, राजेंद्र कौर व बच्ची के माता-पिता भी हाजिर थे। 

‘मोगा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसाइटी’, PSDT के क्रियान्वयन में करेगी पूर्ण सहयोग : सीए प्रेम सिंघल

मोगा 22 नवम्बर (मुनीश जिन्दल)  ‘मोगा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसाइटी ने असिस्टेंट एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर (AETC) मोगा पूनम गर्ग को पंजाब विकास कर (Punjab State Development Tax – PSDT) के सुचारू और प्रभावी क्रियान्वयन में अपना पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया है’। इन बात का खुलासा सोसाइटी के संरक्षक सीए प्रेम सिंघल ने मीडिया से बातचीत के दौरान किया। सीए प्रेम सिंघल ने बताया कि शुक्रवार को मोगा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसाइटी के सदस्यों की AETC मोगा पूनम गर्ग के साथ एक विशेष बैठक हुई, जिसमें AETC मोगा ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसाइटी से PSDT को लागू करने में अपनी एहम भूमिका निभाने की अपील की। इसके साथ ही AETC पूनम गर्ग ने मोगा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसाइटी के सदस्यों को करदाताओं के बीच इस कर से संबंधित जानकारी और जागरूकता फैलाने की आवश्यकता पर जोर दिया।  POONAM GARG (AETC MOGA) AETC मैडम पूनम गर्ग ने PSDT संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब विकास कर एक महत्वपूर्ण राजस्व संग्रह योजना है, जिसका उद्देश्य पंजाब राज्य के समग्र विकास और प्रगति के लिए आर्थिक संसाधन जुटाना है। यह कर मुख्य रूप से उन नागरिकों से वसूला जाएगा, जो आय के एक निश्चित स्तर को पार करते हैं। PSDT के माध्यम से जुटाई गई धनराशि का उपयोग राज्य के बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य विकासात्मक परियोजनाओं को मजबूत करने में किया जाएगा। AETC पूनम गर्ग ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि PSDT के क्रियान्वयन में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे करदाताओं और प्रशासन के बीच एक सेतु की भूमिका निभाते हैं। उनकी विशेषज्ञता और मार्गदर्शन से न केवल करदाताओं को उनके दायित्वों को समझने में मदद मिलेगी, बल्कि यह सुनिश्चित होगा कि वे सही समय पर कर का भुगतान करें। AETC मोगा पूनम गर्ग ने उम्मीद जताई कि मोगा चार्टर्ड अकाउंटेंट्स सोसाइटी के सहयोग से PSDT का क्रियान्वयन न केवल सुगम होगा, बल्कि इससे करदाताओं और प्रशासन के बीच विश्वास और पारदर्शिता भी बढ़ेगी। बैठक में, सोसाइटी के संरक्षक सीए प्रेम सिंघल, अध्यक्ष सीए अशोक अग्रवाल, सचिव सीए नरहरी भूषण ने AETC मैडम पूनम गर्ग को आश्वासन दिया कि उनकी सोसाइटी न केवल PSDT के क्रियान्वयन में प्रशासन का समर्थन करेगी, बल्कि करदाताओं को उनके दायित्वों को समझाने और उन्हें नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करने में भी सक्रिय भूमिका निभाएगी। इस बैठक में सोसाइटी के अन्य ओहदेदार व सदस्य जिनमें संयुक्त सचिव सीए प्रीति गुप्ता, सीए पवन गुप्ता, सीए रोहित सिंगला, सीए दिक्षित गर्ग, सीए विशाल मित्तल और सीए विवेक गुप्ता शामिल थे। जबकि विभाग की और से मैडम AETC पूनम गर्ग के इलावा ETO चमन लाल सिंगला व ETO महेश गर्ग भी उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित सोसाइटी के सभी सदस्यों ने PSDT की सफलता के लिए हर संभव सहयोग देने की प्रतिबद्धता जताई।  
error: Content is protected !!