भारत पाकिस्तान युद्ध के बाद, पहली बार मीडिया के रूबरू हुए डीसी सेतीया ! किए अहम खुलासे !!
मोगा 09 मई (मुनीश जिन्दल) भारत पाकिस्तान युद्ध शुरू होने के बाद, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी बढ़ना लाजमी था। हालांकि भारत द्वारा पाकिस्तान पर हमले के बाद से ही जिले की जरूरत के मुताबिक डिप्टी कमिश्नर सागर सेतीया व एसएसपी अजय गांधी के निर्देशन में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं व मीडिया के माध्यम से उन्हें जनतक भी किया गया है। लेकिन फिर भी अपनी व्यस्ततम समय सारीणी में से समय निकालकर, शुक्रवार को डीसी सागर सेतीया, मीडिया के रूबरू हुए और उन्होंने मीडिया कर्मियों को भविष्य में किसी आपातकालीन स्तिथि से निपटने के लिए, जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों संबंधी जानकारी साझा की। इस मौके पर प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बड़ी संख्या में मौजूद थे। क्या बताया डीसी सागर सेतीया ने, आईए आप भी सुन लें। DC SAGAR SETIYA