logo

Religious

‘यंगर सोशल वेलफेयर’ क्लब के धार्मिक एवं समाज सेवी कार्य, सराहनीय : विधायक अमनदीप !!

मोगा, 3 अप्रैल (मुनीश जिन्दल/ कपिल कपूर) धर्मशाला लाल चंद में यंगर सोशल वेलफेयर क्लब की तरफ से जारी ‘चाले मैया दे समागम’ के चौथे दिन की शुरूआत पंडित कुणाल गृगस्य की अगुवाई में प्रमुख समाज सेवी ममता बांसल, अशेक बांसल ने अपने परिवार सहित मां भगवती के दरबार में पूजा अर्चना कर ज्योति प्रचंड की रस्म निभाई। इस मौके पर मोगा हलके की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने विशेष तौर पर उपस्थित होकर विभिन्न शक्तिपीठों से आई मां भगवती की पावन ज्योतियों के दर्शन किए। इस मौके पर विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहा कि यंगर सोशल वेलफेयर क्लब धार्मिक एवं समाज सेवी कार्यों में अग्रणी है। उन्होंने ‘चाले मैय्या दे’ संस्था को धार्मिक समागम की सफलता की बधाई दी। मां भगवती की चौकी का आगाज भजन गायक हर्ष शर्मा ने गणपति आराधना से किया। हर्ष शर्मा ने रंग बरसे दरबार मैय्या जी तेरे रंग बरसे.., तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये.. के साथ महामाई की वैष्णो देवी यात्रा का भेंट के द्वारा व्याखान किया। विधायक अमनदीप को सम्मानित करते, क्लब के सदस्य। इस मौके पर क्लब के चेयरमैन सौरव शर्मा ने बताया कि 7 अप्रैल को महामाई के विशाल जागरण के साथ समागम का समापन किया जाएगा एवं 8 अप्रैल को पूरे विधि विधान से पावन ज्योतों को विदा किया जाएगा। अंत में महामाई की आरती के उपरांत विधायक डा. अमनदीप, गायक हर्ष शर्मा, यजमान अशोक बांसल, ममता बांसल को क्लब की ओर से मां भगवती का स्वरूप देकर सम्मानित किया गया। प्रसिद्ध मंच संचालक मुनीश शर्मा ने अपने चिर परिचित अंदाज में संचालक की भूमिका बखूबी निभाई। इस अवसर पर चेयरमैन सौरव शर्मा, चाहत मित्तल अध्यक्ष, ऋषि सूद सचिव, जतिन बांसल केशियर, हिमांशु गर्ग उप सचिव, कर्ण शर्मा उप कोषाध्यक्ष, मंच संचालक मुनीश शर्मा, सुशांत, राघव गुप्ता, संदीप कक्कड़, वंश शर्मा, गगन बांसल, अभिषेक बांसल, शिव टंडन, अमन मदान, मनोज जैसवाल, शिवम सच्चर, गौरव शर्मा, विकास कक्कड़, हर्षुल पलता, ऋषि शर्मा, लक्की गिल, नवीन गुप्ता, बीनू गर्ग, राकेश सितारा, गौरव गर्ग आदि उपस्थित थे।

देखो, मुसलमान कैसे अदा करते हैं, ईद की नमाज ! दिया आपसी भाईचारे का संदेश !!

मोगा 31 मार्च (मुनीश जिन्दल/ दिलीप कुमार) सोमवार, 31 मार्च को स्थानीय ईदगाह में ईद का त्योहार मनाया गया। आइये पहले आप जरा इस वीडियो पर एक नजर डाल लें। इस मौके पर मुस्लमान समुदाय के लोगों के इलावा पार्षद मंजीत सिंह धम्मू भी मीडिया के रूबरू हुए।

श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में विशाल भगवां यात्रा 6 अप्रैल को ! जानो क्या रहेगा ख़ास !!

मोगा 28 मार्च (मुनीश जिन्दल) शहीदी पार्क स्थित स्मारक हाल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मोगा की तरफ से प्रभु श्रीराम के पावन पवित्र त्योहार श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में विशाल भगवां यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं की विशेष बैठक संघ चालक विजय कौशिक की अगुआई में हुई। बैठक में आचार्य नंदलाल बगलामुखी मंदिर प्रधान, नवीन, सेवा भारती, सुधीर कोहली, भारत विकास परिषद, वीरेंद्र, विश्व हिंदू परिषद, शुभम, बजरंग दल, श्याम, अर्जुन, आदि समाज प्रधान, अनिल बंसल, नरेंद्र सिंगल, ज्वाला प्रसाद, आरएसएस के मुकेश, भारत भूषण, विजय मिश्रा उमाकांत आदि उपस्थित थे। बैठक में 6 अप्रैल को गीता भवन से निकाली जाने वाली विशाल भगवा यात्रा के संबंध में विचार विमर्श करते हुए यात्रा को सफल बनाने संबधी बातचीत करके रूपरेखा तैयार की गई। आचार्य नन्द लाल ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मोगा इकाई की तरफ से शहर के गणमान्यों एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग से 6 अप्रैल को विशाल भगवां यात्रा निकालने का फैसला किया गया है। छह अप्रैल को शहर के विभिन्न बाजारों एवं मोहल्ला से विशाल भगवां यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यात्रा में कार्यकर्ता भगवां रंग में प्रभु श्रीराम के जयघोष लगाते हुए प्रभु श्रीराम के चरणों में हाजिरी लगवाएंगे। बैठक में यात्रा के रूट प्लान, यात्रा में शहर वासियों की हाजिरी, यात्रा को सफल बनाने हेतु कार्यकर्ताओं को काम सौंपे गए।

विधायक डा. अमनदीप ने श्री अरूट जी महाराज, मूर्ति स्थल का किया निरीक्षण !!

मोगा, 27 मार्च (मुनीश जिन्दल) अरोड़ा महासभा द्वारा गुरु श्री अरूट जी महाराज के मूर्ति स्थापना स्थल का निर्माण कार्य का निरीक्षण आज मोगा हलके की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने करते हुए अपनी ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह चानी, अरोड़ा महासभा के जिला एवं शहरी अध्यक्ष विजय मदान, महासचिव दिनेश कटारिया, उपाध्यक्ष ओ.पी. कुमार, खजांची राजेन्द्र सचदेवा, प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव नरूला, उपाध्यक्ष संजीव ग्रोवर, सीनियर मैंबर अनिल कुमार, यूथ अध्यक्ष सुमित पुजाना आदि मौजूद थे। इस मौके पर अरोड़ा महासभा के जिला एवं शहरी अध्यक्ष विजय मदान ने कहा कि श्री अरूट जी महाराज मूर्ति का उद्घाटन 13 अप्रैल को मोगा की विधायक डा . अमनदीप कौर अरोड़ा द्वारा किया जाएगा। यह मूर्ति स्थल सभा के सदस्यों और शहरवासियों के सहयोग से निर्मित किया जा रहा है।

मां बगलामुखी यज्ञशाला में, हवन यग वीरवार, 20 मार्च को : आचार्य शर्मा !!

मोगा 19 मार्च (मुनीश जिन्दल) ACHARYA NAND LAL SHARMA कोटकपूरा रोड स्थित मां बगलामुखी यज्ञशाला में वीरवार, 20 मार्च को शाम 4:00 बजे से 8:00 बजे तक हवन यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। ये हवं यग मंदिर के संस्थापक आचार्य नन्द लाल शर्मा की अध्यक्षता में किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि कोई भी श्रद्धालु आकर, इस पवित्र महायज्ञ में निशुल्क आहुति डालकर मां बगलामुखी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि हवन यग के पश्चात, मां बगलामुखी यज्ञशाला की ओर से बगलामुखी संकीर्तन और भंडारे का आयोजन भी मंदिर में किया जाता है। मां बगलामुखी यज्ञशाला में मां बगलामुखी पिंडी रूप में विराजमान है।

लक्की ड्रा विजेता को खाटू श्याम जी का स्वरूप देकर किया सम्मानित !!

मोगा, 16 मार्च (मुनीश जिन्दल) श्याम सेवा सोसायटी द्वारा करवाए गए श्याम संकीर्तन में लक्की ड्रा में निकाले गए कूपन में विजेता पूजा गाबा व प्रिंस गाबा को खाटू श्याम जी का स्वरूप देकर सम्मानित किया गया। सोसायटी के संस्थापक कमल शर्मा, कैशियर राम प्रकाश मंगला, भूपेश शर्मा, कपिल कपूर, मिलन गर्ग आदि ने विजेता दम्पति को प्रभु का ये स्वरूप भेंट किया। 

‘यंगर सोशल एंड वेल्फेयर’ क्लब के सदस्यों ने, ‘मां बगलामुखी’ को कार्ड समर्पित कर लिया आशीर्वाद : आचार्य नन्द लाल !!

मोगा 16 मार्च (मुनीश जिन्दल) मां गौरी के पवित्र नवरात्रों में होने जा रहे ‘चाले मईया दे’ समागम का कार्ड संस्था के सदस्यों व शहर के गणमान्य लोगों द्वारा मां बगलामुखी को समर्पित किया गया। मां बगलामुखी यज्ञशाला मंदिर के आचार्य नंदलाल शर्मा ने बताया कि यंगर सोशल एंड वेल्फेयर क्लब के सदस्य और समाज सेवी राकेश सितारा के साथ, संस्था के औहदेदारों ने बगलामुखी यज्ञशाला में, मां बगलामुखी को ये कार्ड समर्पित किया। उन्होंने बताया कि यंगर सोशल एंड वेल्फेयर क्लब मोगा की ओर से चैत्र नवरात्रों के उपलक्ष्य मे नौ दिवसीय ‘चाले मईया दे’ धार्मिक समागम स्थानीय लाला लालचंद धर्मशाला मे 30 मार्च से 7 अप्रैल तक करवाया जाएगा। नौ दिन तक चलने वाले इस समागम मे भक्तों के दर्शनों के लिए शक्तिपीठ धाम मां चिंतपूर्णी देवी, मां कांगड़ा देवी, मां वैष्णो देवी, मां शीतला देवी, मां नैना देवी, मां ज्वाला देवी, मांचामुंडा देवी, मां मनसा देवी, मां काली देवी सहित बाबा भैरवनाथ व श्री सालासर धाम से पावन जोत लाई जाएगी। समागम के दौरान रोजाना मां भगवती की चौकी होगी व अलग अलग भजन गायकों द्वारा मां दुर्गा की महिमा का गुणगान किया जाएगा। आचार्य नंदलाल शर्मा ने कहा कि ये मोगा का परम सौभाग्य है, कि चैत्र मास के पावन नवरात्रों में मां भगवती के अखंड ज्योति के दर्शन करने का सौभाग्य मोगा नगरी के भक्तों को मिलेगा। मां बगलामुखी, मां भगवती ज्योति रूप में हर जगह विद्यमान रहती है तो ज्योति रूप में महामाई के दर्शन करके आप अपने जीवन को सफल बना सकते हैं।  इस मौके पर क्लब के चेयरमैन सौरभ शर्मा, प्रधान चाहत मित्तल, सचिव ऋषि सूद, खजांची जतिन बांसल, उप चेयरमैन अभय मित्तल, उप प्रधान सचिन जैन, उप खजांची करण शर्मा, सह सचिव हिमांशु गर्ग, सलाहकार कशिश बांसल, कार्यकारिणी सदस्य सोहन लाल अदि उपस्थित थे।

29 मार्च को, पावन जोतों के आगमन पर, शहर में निकली जाएगी, विशाल शोभायात्रा : सौरभ शर्मा !!

मोगा, 16 मार्च (मुनीश जिन्दल) यंगर सोशल एंड वेल्फेयर क्लब मोगा की ओर से चैत्र नवरात्रों के उपलक्ष्य मे नौ दिवसीय ‘चाले मईया दे’ धार्मिक समागम लाला लालचंद धर्मशाला मे 30 मार्च से 7 अप्रैल तक करवाया जाएगा। नौ दिन तक चलने वाले इस समागम मे रोजाना मां भगवती की चौकी होगी, जिसमें अलग अलग भजन गायकों द्वारा मां दुर्गा की महिमा का गुणगान किया जाएगा। क्लब के सदस्यों की और से समागम का निमंत्रण कार्ड मोगा नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन रमन मित्तल, वार्ड नंबर 38 के पार्षद साहिल अरोड़ा, डा. अजय कांसल व आचार्य नंद लाल शर्मा को भेंट किया गया। इस मौके पर क्लब के चेयरमैन सौरभ शर्मा, अध्यक्ष चाहत मित्तल, सचिव ऋषि सूद, कशिस बांसल, सचिन जैन, करन शर्मा, सोहन लाल व समाज सेवी राकेश सितारा ने बताया कि चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में नौ दिन तक चलने वाले इस चाले मईया दे समागम मे भक्तों के दर्शनों के लिए शक्तिपीठ धाम मां चिंतपूर्णी देवी, मां कांगड़ा देवी, मां वैष्णो देवी, मां शीतला देवी, मां नैना देवी, मां ज्वाला देवी, मांचामुंडा देवी, मां मनसा देवी, मां काली देवी सहित बाबा भैरवनाथ व श्री सालासर धाम से पावन जोत लाई जाएगी। पावन जोतों के आगमन पर 29 मार्च को शहर मे विशाल शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। रोजाना होने वाली माता की चौकी में मां भगवती का भव्य दरबार सुशोभित किया जाएगा।  इस अवसर पर जतिन बांसल, अभय मितल, सचिन जैन, हिमांशु गर्ग, कर्ण शर्मा, अभिषेक वर्मा, तरुण शर्मा, कशिश बांसल, सुशांत राजपूत, मनीष गोयल, विकास सिंगला, नवीन गुप्ता,कपिल देव सहित कल्ब के समुह सदस्य उपस्थित थे।

जय श्री श्याम सेवा सोसायटी का दो दिवसीय होली फाल्गुन महोत्सव सम्पन्न ! अनेक गणमान्य सन्मानित !!

मोगा 16 मार्च (मुनीश जिन्दल) जय श्री श्याम सेवा सोसायटी की और से शिवदत्त राय केदारनाथ धर्मशाला में दो दिवसीय होली फाल्गुन महोत्सव के समापन पर समाजसेवी रजिंदर वधवा सहित शहर की धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया। सोसायटी के अध्यक्ष प्रवीण सच्चर ने लाल द्वारा मंदिर के चेयरमैन व समाजसेवी रजिंदर वधवा, राइस ब्रांड डीलर्स एसोसिएशन के कृष्ण तायल, समाजसेवी राजकुमार गोयल,भजन गायक नरेश शर्मा, इन्द्रजीत राही साहित अन्य प्रतिनिधियों को सम्मानित करते हुए कहा की कलयुग मे श्याम बाबा की महिमा अपरंपार है। श्याम महिमा को घर घर पहुंचाने के उद्देश्य से सोसायटी द्वारा प्रत्येक महीने भारत माता मंदिर में श्याम प्रभु खाटू वाले का संकीर्तन करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को धार्मिक व सामाजिक कार्यो से जोड़ने के लिए सोसायटी द्वारा गौ सेवा के साथ आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सहायता भी की जाती है। सोसायटी द्वारा दिए सम्मान के लिए रजिंदर वधवा ने कहा कि ऐसे धार्मिक समागम में सभी लोग अपने बच्चों के साथ लेकर आया करें, ताकि उनके भीतर धार्मिक प्रवृत्ति आए। इस अवसर पर रजिंदर वधवा, वीना वधवा, प्रवीण सच्चर, नरेश शर्मा, अश्विनी गुप्ता, अनिरुद्ध गोयल, एडवोकेट गोपाल बांसल, धर्मपाल कोटिया, तरसेम जंड, ओम प्रकाश अरोड़ा, प्रमोद कुमार, गगनदीप अरोड़ा, प्रथम गोयल, वेद गर्ग, मोहित सिंगला, अनिल कुमार, कुलदीप वधवा, नीतू वधवा आदि सदस्य उपस्थित थे।

‘डंडोट’ कर, पहुंची महिला, शाम बाबा के दरबार ! किया शुक्राना ! बाबा का फाल्गुन महोत्सव !!

मोगा, 5 मार्च (मुनीश जिन्दल) श्याम सेवा सोसायटी की ओर से जालंधर कालोनी स्थित श्याम प्रभु खाटू वाले जी के मंदिर में 13वें दस दिवसीय श्याम बाबा के फाल्गुन महोत्सव के पहले दिन की शुरूआत सर्वप्रथम पंडित योगेश शास्त्री के नेतृत्व में यजमान गीता रानी, सोमनाथ, हिमांशु राज वानिया, रिया, रिंकू, जसकीरत, हिनायत ने श्याम बाबा के दरबार में ज्योति में आाहुतियां डालकर सर्व भले की कामना की। इस मौके पर ज्योति प्रज्वलित की रस्म श्री रामायण प्रचार मंडल के अध्यक्ष पवन सिंगला व समूह सदस्यों ने अदा की।  श्याम मंदिर में, श्री रामायण प्रचार मंडल के सदस्यों को सम्मानित करते सोसायटी के पदाधिकारी। संकीर्तन में विशेष तौर पर ‘डंडोट’ करके आई श्याम प्रेमी द्वारा अपनी मनोकामनाएं पूर्ण पर श्याम बाबा का शुक्राना किया गया। इस दौरान श्याम बाबा के दरबार में पूजा अर्चना की रस्म, सोसायटी के संस्थापक कमल शर्मा, चेयरमैन अजय गर्ग, उपाध्यक्ष भारत भूषण गर्ग, अध्यक्ष विनोद पोपली, कैशियर राम प्रकाश मंगला, वित्त सचिव चन्द्रमोहन सहगल, भूपेश शर्मा, संजीव गर्ग टीटू, राजेश सिंगला, सुदामा पुरी, नरेश बांसल, पारुष गर्ग, गगन अरोड़ा, अमन अरोड़ा, जगदीश बत्तरा, डा.रामगोपाल, मिलन गर्ग, सोनू जैसवाल, जगदीश बत्तरा, राजेश शर्मा राजू, रमनीश गर्ग, अशोक कालड़ा, कपिल कपूर, कपिल खन्ना, रामपाल मेहंदीरत्ता, योगेश शर्मा, राजीव उप्पल, वंश शर्मा, शुभम गर्ग के अलावा भारी संख्या में समूह श्याम प्रेमियों ने अदा की। इस दौरान भजन गायक अमरजीत, पारुष गर्ग, आरव अरोड़ा, रोशन कुमार, वंश शर्मा, राजीव उप्पल, गायिका संध्या गर्ग, निहारिका, आरती उप्पल ने गणपति आराधना करके संकीर्तन की शुरूआत की। इस दौरान भजन गायकों ने ‘कीर्तन की है रात बाबा आज थारे आनो है.., मेरा श्याम बड़ा रंगीला मस्ती बरसेगी कीर्तन में, रंग बरसे दरबार बाबा श्याम तेरे रंग बरसे, भर दे श्याम झोली भर दे..’ इत्यादि भजनों का गायन करके समा बांधा और श्रद्धालुओं को श्याम बाबा के रंग में रंग दिया।  संकीर्तन में श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार, दरबार, छप्पन भोग आकर्षण का केन्द्र रहे। इस दौरान श्याम बाबा के दरबार को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया। इस दौरान भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने खाटू नरेश की जय, लख दतार की जय, तीन बाण धारी की जय के जयघोष जयकारें लगाए। इस मौके पर पहुंचे मुख्यतिथियों को सोसायटी की ओर से श्याम बाबा का  स्वरूप व प्रसाद देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर चेयरमैन अजय गर्ग, संस्थापक कमल शर्मा, अध्यक्ष विनोद पोपली, सीनियर उपाध्यक्ष, पूर्व पार्षद भूषण गर्ग राजू, कैशियर राम प्रकाश मंगला व संजीव गर्ग टीटू ने बताया कि सोसायटी द्वारा 12 मार्च तक श्याम बाबा जी का 13वां फाल्गुन महोत्सव जालंधर कालोनी स्थित श्याम मंदिर में सांय साढ़े सात से प्रभु इच्छा तक होगा। इस फाल्गुन महोत्सव में श्याम बाबा का दरबार, अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग आकर्षण का केन्द्र होगा। इस महोत्सव में विभिन्न भजन गायकों द्वारा श्याम बाबा की महिमा का गुणगान किया जाएगा। उन्होंने शहर निवासियों  को फाल्गुन महोत्सव में पहुंचकर श्याम बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि 10 दिन तक चलने वाले इस फाल्गुन मेले में  भजन गायक श्याम बाबा की महिमा का गुणगान करेंगे। उन्होंने शहर निवासियों को फाल्गुन महोत्सव में पहुंचकर श्याम बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की।
error: Content is protected !!