logo

दो सगे भाई मिलकर करते थे ये घिनौनी करतूत ! फिर जानो अंजाम !!

दो सगे भाई मिलकर करते थे ये घिनौनी करतूत ! फिर जानो अंजाम !!

मोगा 9 फरवरी (मुनीश जिन्दल)

SI GURSEWAK SINGH

थाना सदर के प्रभारी गुरसेवक सिंह ने बताया कि बीते दिन, जब उनके पुलिस स्टेशन के हवलदार वरिंदर सिंह, पुलिस पार्टी सहित जब इलाके में गश्त कर रहे थे, तो उन्हें एक खास मुखबिर ने सूचना दी कि जतिन्दर सिंह व राजन सिंह, जो कि सगे भाई हैं व जिले के ही गांव खोसा पांडो के वासी हैं। ये दोनों मोटरसाइकिल चोरी करने के आदि हैं। व आज भी यह लोग एक चोरी के मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव खोसा पांडो से वाया रत्तियां, गांव घलकलां की ओर आ रहे हैं। अगर समय रहते वहां रेड की जाए , तो इन्हें काबू किया जा सकता है। थाना प्रभारी ने कहा कि, क्योंकि सूचना भरोसेमंद सूत्र की ओर से दी गई थी। इसलिए पुलिस ने मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए जितेंद्र सिंह व राजन सिंह दोनों सगे भाइयों को समय रहते गिरफ्तार कर, उनके पास से एक बिना नंबर का मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता हासिल की। थाना प्रभारी गुरसेवक सिंह ने कहा कि अब दोनों भाइयों को माननीय अदालत में पेश कर, इनका पुलिस रिमांड हासिल करने का प्रयास किया जाएगा ताकि इन लोगों ने और कितने मोटरसाइकिल चोरी किए हैं व आगे किसे बेचें हैं। इस बात का पता लगाया जा सके।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!