
मोगा 9 फरवरी (मुनीश जिन्दल)
रविवार दोपहर मोगा के गांव धूरकोट कलां के नजदीक मोटरसाइकल व एक कार की टक्कर में, मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। एकत्रित जानकारी के मुताबिक, मृतक, मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर से दवा लेने के लिए निकला था। लेकिन किसे मालूम था, कि दवा की जगह, उसकी खुद की लाश ही घर पहुंचेगी। आइए पहले आप मौके की इस वीडियो पर, एक नजर डाल लें।

इस मामले में संबन्धित थाना मैहना की पुलिस द्वारा क्या कार्रवाई अमल में लाई गई है ? इस संबंधी “मोगा टुडे न्यूज़” की टीम ने थाना मैहना के प्रभारी गुरविंदर भुल्लर से बात की।

