
13 फरवरी (मुनीश जिन्दल)
चोरों को अब ना तो पुलिस का खौफ है। व ना ही सीसीटीवी कैमरों का डर। ताजा मामला मोगा शहर के गिल रोड से सामने आया है। जहां दिनदहाड़े एक नकाबपोश युवक द्वारा, एक मनी एक्सचेंज की दुकान से ढाई लाख रुपए के करीब चोरी किए गए हैं। आइए, पहले आप जरा इस लाइव सीसीटीवी वीडियो पर एक नजर डाल लें।

थाना सिटी 2 के SI सतनाम सिंह ने ‘मोगा टुडे न्यूज़’ की टीम को मामले संबंधी जानकारी दी।

