

मोगा 18 फरवरी (मुनीश जिन्दल)
मंगलवार का दिन, जिला मोगा के गांव नूरपुर हकीमां के लोगों के लिए शायद बढ़िया नहीं चढ़ा। सूरज देव, अभी प्रकट नहीं हुए थे। लोग अपने बिस्तरों में ही थे। कि एसएसपी मोगा, आईपीएस अधिकारी अजय गांधी के निर्देशन में काम करते हुए, एसपी हेडक्वार्टर गुरशरणजीत सिंह, डीएसपी धर्मकोट रमनदीप सिंह, धर्मकोट के थाना प्रभारी इंस्पैक्टर जतिंदर सिंह, मैहना के थाना प्रभारी इंस्पैक्टर गुरविंदर भुल्लर, फतेहगढ़ पंजतूर के थाना प्रभारी इंस्पैक्टर इकबाल हुसैन व एंटी नारकोटिक ड्रग सैल के इंचार्ज इंस्पैक्टर प्रताप सिंह ने 120 पुलिस मुलाजिमों को साथ लेकर नूरपुर हकीमां गांव को घेर लिया। इस संबंधी एसपी हेड क्वार्टर गुरशरणजीत सिंह ने मीडिया को जानकारी दी।

