
मोगा 19 फरवरी (मुनीश जिन्दल)
पंजाब पुलिस के स्पेशल डीजीपी लॉ एण्ड ऑर्डर, अर्पित शुक्ला बुधवार को फरीदकोट व फिरोजपुर रेंज के जिला पुलिस मुखियों के साथ एक खास मीटिंग लेने के लिए मोगा पहुंचे। इस मीटिंग में फरीदकोट रेंज के DIG आईपीएस अश्वनी कपूर, एसएसपी मोगा आईपीएस अजय गांधी, एसएसपी फरीदकोट आईपीएस डा. प्रगिया जैन, एसएसपी श्री मुक्तसर साहिब आईपीएस तुषार गुप्ता, एसएसपी फिरोजपुर आईपीएस सोमिया मिश्रा, SPD तरनतारन PPS अजयराज सिंह, एसएसपी फाजिल्का PPS वरिंदर सिंह बराड़ शामिल थे। मीटिंग के बाद, स्पेशल डीजीपी लॉ एण्ड ऑर्डर, अर्पित शुक्ला ने मीडिया के रूबरू होकर जहां इस मीटिंग संबंधी जानकारी दी, वहीं उन्होंने रुटीन में दर्ज होने वाली FIR के संबंध में उनके द्वारा दी गई हिदायतों संबंधी अहम जानकारी दी।

DGP अर्पित शुक्ला, सलामी लेते हुए। (छाया: डैस्क)

राज्य में नाजायज ट्रैवल एजेंट के फैले जाल पर पूछे गए सवाल पर, DGP अर्पित शुक्ला ने इस संबंधी राज्य पुलिस द्वारा उठाए जा रहे ठोस कदम संबंधी जानकारी साझा की।
स्पेशल डीजीपी लॉ एण्ड ऑर्डर, अर्पित शुक्ला ने जहां सरहदी क्षेत्रों में नशा तस्करी रोकने संबंधी अहम खुक्लासे किए, वहीं उन्होंने, विदेशों में बैठे गैंस्टर के खिलाफ पंजाब पुलिस की और से अमल में लाई जा रही कार्यवाई मीडिया कर्मियों से साझा की।

DGP अर्पित शुक्ला का स्वागत करते मोगा के एसएसपी, आईपीएस अजय गांधी।


