
मोगा 11 मार्च (मुनीश जिन्दल)
साथियों आजकल हथियारों के शौकीन लोगों द्वारा किसी विवाह समारोह में अपना हथियार साथ लेकर जाना, उसके बाद वहां जाकर फायरिंग करना और बाद में उस वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल करना, जैसे एक रिवाज सा बन गया है। आइए, पहले आप जरा, ऐसे ही इन दो वीडियो पर एक नजर डाल लें :
दोस्तों यह नजारा है जिला मोगा के थाना फतेहगढ़ पंजतूर के अंतर्गत आते एक मैरिज पैलेस का। जहां आपने देखा कि एक विवाह समारोह चल रहा है। जिसमें सूट बूट पहने अनेक युवक डी.जे की धुन पर नाचते हुए अपने विभिन्न हथियारों से अनेकों फायर कर रहे हैं। इन लोगों का शोक यहीं पूरा नहीं हुआ, इसके बाद इनमें से किसी युवक ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, इंस्टाग्राम पर अपनी वीडियो वायरल भी की। व जैसे ही यह वायरल वीडियो पुलिस के ध्यान में आती है, तो पुलिस द्वारा क्या कार्रवाई अमल में लाई गई, इस संबंधी डीएसपी धर्मकोट ने मीडिया कर्मियों से जानकारी साझा की।