

मोगा 8 अप्रैल (मुनीश जिन्दल)
जिला पुलिस ने ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ मुहीम के तहत कार्रवाई करते हुए पाबंदी शुदा दवाएं बेचने वाले दो मेडिकल स्टोर को सील किया है। ये दोनों मैडिकल स्टोर, सब डिवीजन धर्मकोट क्षेत्र के अधीन आते हैं। इस संबंधी मोगा पुलिस की ओर से दो मेडिकल स्टोर के खिलाफ कार्यवाई करते हुए, दो मामले दर्ज कर, कुल तीन व्यक्तियों के खिलाफ बनती धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

मैडिकल स्टोर सील करने के बाद, स्टोर के बाहर खड़ी पुलिस टीम।
इस संबंधी डीएसपी धर्मकोट रमनदीप सिंह ने मीडिया कर्मियों से जानकारी साझा की। इस मौके पर उनके साथ थाना धर्मकोट के प्रभारी इंस्पैक्टर जतिन्दर सिंह भी मौजूद थे।