

मोगा 28 अप्रैल (मुनीश जिन्दल)
एसएसपी मोगा, आईपीएस अजय गांधी के निर्देशन में ‘युद्ध, नशों के विरुद्ध’ चलाई मुहिम के तहत जिले के तीन थानों की पुलिस ने कुल तीन लोगों को काबू कर उनसे लाखों रुपए की हैरोइन व नशीली गोलियां बरामद की हैं।
थाना बाघा पुराना के प्रभारी इंस्पैक्टर जसबरिंदर सिंह ने बताया कि उनके थाने की सहायक थानेदार छिन्दर पाल कौर ने गश्त के दौरान एक मुखबिर खास की सूचना पर सिमरजीत सिंह उर्फ सिमरा वासी गांव राजेयाना को गिरफ्तार कर उसके पास से 20 ग्राम हीरोइन बरामद की है।

फतेहगढ़ पंजतूर व समालसर की पुलिस पार्टियां, काबू दोषियों के साथ।
थाना फतेहगढ़ पंजतूर के प्रभारी इंस्पैक्टर इकबाल हुसैन ने बताया कि उनके थाने के सहायक थानेदार मेजर सिंह ने गश्त के दौरान, शक के आधार पर परमजीत सिंह उर्फ पम्मा वासी गांव फतेहगढ़ पंजतूर को काबू कर उसके पास से 8 ग्राम हैरोइन बरामद की है। इसी प्रकार थाना समालसर के प्रभारी जनक राज ने बताया कि उनके थाने की सहायक थानेदार सतनाम कौर ने गश्त के दौरान लवप्रीत सिंह उर्फ अजय वासी गांव रोडे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5 ग्राम हैरोइन व 100 नशीली गोलियां बरामद की हैं।
जिक्रयोग्य है कि उक्त तीनों ही मामलों में, पुलिस द्वारा दोषियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के धाराओं के तहत मामला दर्ज कर, अग्रिम कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है।