

मोगा 10 मई (मुनीश जिन्दल)
जिला मोगा के एसएसपी अजय गांधी के निर्देशन में नशा तस्करों के खिलाफ चलाई मुहिम ‘युद्ध, नशों के विरुद्ध’ को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब जिले के विभिन्न पुलिस थानों की पुलिस ने कुल 9 लोगों को काबू कर उनके पास से 90 ग्राम हैरोइन, नशीली गोलियां, शराब व एक मोटरसाइकिल बरामद किया।
थाना बधनी कलां के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरमेल सिंह ने बताया कि उनके थाने के अन्तर्गत्त आती पुलिस चौकी लोपो के प्रभारी जसवंत सरां के निर्देशन में काम करते हुए, उनकी चौकी के सहायक थानेदार संतोख सिंह ने गश्त के दौरान एक मुखबिर की सूचना पर मनप्रीत सिंह उर्फ़ बिल्ला वासी कोकरी फूला सिंह को स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 50 ग्राम हैरोइन बरामद की है। जबकि एक अन्य मामले में उनके थाने के ही सहायक थानेदार गुरप्रीत सिंह ने गश्त के दौरान एक गुप्त सूचना के आधार पर प्रगट सिंह उर्फ़ भागू वासी बधनी कलां को गिरफ्तार कर उसके पास से 10 ग्राम हैरोइन बरामद की है।

बाघापुराना की पुलिस पार्टियां, काबू दोषियों के साथ।
थाना बाघापुराना के प्रभारी इंस्पैक्टर जसबरिन्दर सिंह ने बताया कि उनके थाने के थानेदार कमलजीत सिंह ने गश्त के दौरान एक मुखबिर की सूचना पर परमजीत सिंह व कुलविंदर सिंह, दोनों वासी घोलिया कलां को गिरफ्तार कर उनके पास से 20 ग्राम हेरोइन बरामद की है जबकि एक अन्य मामले ने उनके थाने के सहायक थानेदार गुर नायब सिंह ने गश्त के दौरान एक मुखबिर की सूचना पर जसपाल सिंह उर्फ नत्थू, वासी गांव बुद्ध सिंह वाला को गिरफ्तार कर उसके पास से 10 बोतल शराब ठेका बरामद की है।

सिटी साउथ व चिड़िक की पुलिस पार्टियां, काबू दोषियों के साथ।
थाना सिटी साउथ के प्रभारी वरुण ने बताया कि उनके थाने के सहायक थानेदार सरदार सिंह ने गश्त के दौरान, शक्क की बिनाह पर तलाशी लेते हुए दीपक कुमार और शिबू वासी बस्ती साधां वाली, मोगा को गिरफ्तार कर उसके पास से 5 ग्राम हैरोइन बरामद की है। जबकि उनके पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आती पुलिस चौकी चिड़िक के सहायक थानेदार सिरताज सिंह ने गश्त के दौरान एक मुखबिर की सूचना पर जसपाल सिंह उर्फ गुग्गा, वासी धर्म सिंह नगर मोगा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5 ग्राम हैरोइन बरामद की है।

निहाल सिंह वाला की पुलिस पार्टियां, काबू दोषियों के साथ।
थाना निहाल सिंह वाला के प्रभारी SI पूरन सिंह ने बताया कि उनके थाने के थानेदार केवल सिंह ने गश्त के दौरान परमजीत सिंह उर्फ प्रिंस वासी निहाल सिंह वाला को गिरफ्तार कर उसके पास से 17 नशीली गोलियां जबकि एक अन्य मामले में, उनके थाने के सहायक थानेदार जरनैल सिंह ने गश्त के दौरान एक मुखबिर की सूचना पर लाभ सिंह उर्फ लाभा वासी निहाल सिंह वाला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 19 बोतल नाजायज शराब बरामद की है।
जिक्रयोग्य है कि उपरोक्त सभी मामलों में पुलिस द्वारा काबू किए गए दोषियों के खिलाफ बनती धाराओं के तहत मामले दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है।

