

मोगा 14 मई, (मुनीश जिन्दल)
अमृतसर व तरनतारन जिलों के तीन युवकों को मोगा आकर, आपत्तिजनक सामान बेचना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब मोगा पुलिस की जमुस्तैदी के चलते, तीनों शातिर अपराधी, सलाखों के पीछे पहुंच गए। क्या है पूरा मामला ? कौन हैं ये 3 युवक ? मोगा पुलिस ने इन्हें कहां से गिरफ्तार किया है ? क्या आपत्तिजनक सामान इनसे बरामद हुआ है ? कितना आपत्तिजनक सामान इनसे बरामद हुआ है ? कैसे ये युवक, मोगा पुलिस के हत्थे चढ़े हैं ? इस आपत्तिजनक सामान के इलावा, पुलिस ने इनसे और क्या बरामद किया है ? क्या पुलिस द्वारा काबू किए गए लोगों का, पहले भी है कोई आपराधिक रिकॉर्ड ? कौन थे मोगा में इनके खरीददार ? आपके और हमारे, इन सभी सवालों के जवाब के लिए, आपको ले चलते हैं SPD बाल कृष्ण सिंगला के पास। और जब SPD बाल कृष्ण सिंगला ने मीडिया से जानकारी साझा की, उस वक्त उनके साथ DSP डी सुखअमृत सिंह रंधावा, सीआईए स्टाफ मैहना के इंचार्ज इंस्पैक्टर दलजीत सिंह बराड़ व थाना फतेहगढ़ पंजतूर की प्रभारी सुनीता रानी भी मौजूद थी।

