मोगा 9 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)
बीती 27 नवंबर को गांव चीमा कलां के नशा छुड़ाओ केंद्र, आस दी किरण, फॉउन्डेशन में जगराओं के एक युवक के कत्ल मामले में पुलिस थाना कोट-ईसे-खां की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस संबंधी पुलिस थाना कोट-ईसे-खां की प्रभारी सब इंस्पैक्टर मीडिया के रूबरू हुई। आखिर क्या था पूरा मामला ? अभी तक पुलिस द्वारा क्या कार्रवाई हुई थी ? अब पुलिस को इस संबंधी क्या सफलता हाथ लगी है ? आपके व हमारे, इन सभी सवालों के जवाब के लिए आपको ले चलते हैं पुलिस थाना कोट-ईसे-खां की प्रभारी सुनीता रानी के पास :