
मोगा 30 जुलाई, (मुनीश जिन्दल)
पंजाबी के जिला मोगा के गांव घलकलां में गांव के कुछ मोहतवार लोगों ने गांव के कुछ लोगों को साथ लेकर पहले एक तालिबानी फरमान जारी किया, फिर उस तालिबानी फरमान की आड़ में एक महिला को बालों से घसीट कर उसकी मारपीट की गई। यही नहीं इसी तालिबानी फरमान की आड़ में गांव के कुछ लोगों ने पीड़ित महिला के घर को ताला भी लगा दिया गया। जिसके बाद पीड़ित महिला दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर थी, लेकिन जैसे ही यह मामला मीडिया के ध्यान में आया और मीडिया कर्मियों की गांव में हलचल शुरू हुई तो संबंधित थाना सदर की पुलिस भी हरकत में आ गई व शाम होते-होते डीएसपी सिटी ने एक वीडियो जारी कर बताया कि पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।महिला को बालों से घसीट कर उससे मारपीट करने की लाइव वीडियो तो हम आपको दिखाने जा ही रहे हैं, लेकिन उससे पहले आप गांव के मोहतवार लोगों द्वारा जारी वह तालिबानी फरमान सुन लें।
इसी उक्त तालिबानी फरमान की आड़ में कुछ लोगों द्वारा पीड़िता के घर को ताला जड़ दिया गया, जिससे पीड़ित महिला अपने परिवार सहित दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो गई।

अब आप जरा उक्त तालिबानी फरमान की आड़ में एक महिला से जानवरों से बदतर सलूक करने की उस वीडियो पर भी एक नजर डाल लें।
मीडिया के समक्ष पीड़ित महिला जसवीर कौर का क्या कहना था, आईए आप वह भी सुन लें।
मामला क्या है ? वैसे तो आप समझ ही गए होंगे। लेकिन फिर भी आपकी अधिक जानकारी के लिए आपको बता दें की घलकलां गांव के मेला नाथ नामक युवक ने गांव की ही एक लड़की से प्रेम विवाह करवाया था। विवाह के वक्त दोनों बालिग़ थे। हालांकि विवाहित जोड़े ने अपने इस प्रेम विवाह के बाद गांव छोड़ दिया था, लेकिन लड़के को यह नहीं सोचा था कि एक दिन इस प्रेम विवाह की कीमत उसके परिवार वालों को चुकानी होगी। जिसके चलते मेला नाथ की मां को गांव में ही बालों से घसीटकर उसकी जमकर पिटाई की गई व उसके घर पर ताला लगाकर उसे दर दर की ठोकरें खाने को विवश कर दिया गया। जैसे ही इस मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो मीडिया कर्मियों का गांव में जाना लाजिमी था और जैसे जैसे पुलिस का पक्ष लेने के लिए मीडिया कर्मियों ने पुलिस अधिकारियों से संपर्क साधना शुरू किया, तो पहले तो पुलिस सुस्त ही दिखाई दी, लेकिन शाम होते होते DSP सिटी गुरप्रीत ने मीडिया कर्मियों के नाम एक वीडियो जारी कर बताया कि इस मामले में कुल 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।