
मोगा 08 सितंबर, (मुनीश जिन्दल)
मोगा के पुलिस थाना जिले के पुलिस थाना कोट इसे खां के अधीन आती पुलिस चौंकी बलखंडी के प्रभारी ASI सुरजीत सिंह व उनकी टीम ने एक नाकाबंदी के दौरान दो युवकों को काबू कर उनके पास से विदेशी पिस्टल, जिंदा कारतूस व हैरोइन बरामद की है। यहां जिक्रयोग्य है कि काबू किए गए दोनों युवकों की उम्र महज 20 व 23 वर्ष है। फिलहाल ये दोनों पुलिस के पास तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर हैं।

क्या है पूरा मामला ? इस संबंधी धर्मकोट सब डिवीजन के डीएसपी जसवरिंदर सिंह ने मीडिया से जानकारी साझा की।