
मोगा 22 अक्टूबर, (मुनीश जिन्दल)
पुलिस थाना मैहना के प्रभारी SI जनक राज व उनकी टीम को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब थाना के ASI नाहर सिंह को, जो कि पुलिस पार्टी सहित स्थानीय बुघीपुरा चौक में गश्त कर रहे थे, तो एक मुखबिर ख़ास की सूचना पर उन्होंने फिरोजपुर के रहने वाले 2 युवकों को काबू कर उनके पास से लाखों रु कीमत का पाबंदीशुदा पदार्थ बरामद किया।

क्या है पूरा मामला ? इस संबंधी धर्मकोट सब डिवीजन के DSP राजेश ठाकुर ने मीडिया से जानकारी साझा की।

