logo

+2 करते ही कर दिया बड़ा काण्ड ! और अब पहुंच गए बड़े घर ! जानो पूरा मामला !!

+2 करते ही कर दिया बड़ा काण्ड ! और अब पहुंच गए बड़े घर ! जानो पूरा मामला !!

मोगा 28 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)

आजकल युवा पीढ़ी रातों-रात अमीर होना चाहती है। जिसके लिए शायद उसे किसी विशेष डिग्री की आवश्यकता भी नहीं है। ऐसा ही कुछ हुआ है जिला अमृतसर के दो युवकों के साथ। जो की प्लस टू की पढ़ाई पूरी करने के साथ ही जल्द अमीर बनने के चक्कर में गलत कामों में पड़ गए। जिसके बाद जिला मोगा के सीआईए स्टाफ मैहना की पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर इन दोनों युवकों हरविंदर सिंह और हैरी, उमर 20 साल व सोनू वासी, उम्र 19 साल, दोनों वासी जिला अमृतसर को आपत्तिजनक सामान सहित बरामद किया है। क्या है पूरा मामला ? इसके लिए डीएसपी डी लवदीप सिंह गिल ने मीडिया से जानकारी साझा की। 

उन्होंने मीडिया को बताया कि इसके अलावा भी जिले के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 6 अन्य नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक महिला भी शामिल है। क्या है पूरी खबर ? बताने के लिए, आपको ले चलते हैं डीएसपी डी लवदीप सिंह गिल के पास :

PPS LAVDEEP SINGH GILL (DSP D MOGA)

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!