












मोगा 22 जनवरी (मुनीश जिन्दल)
CIA स्टाफ मैहना की पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी, जब पुलिस पार्टी ने गश्त के दौरान एक मुखबिर की सूचना पर तीन युवकों रंजीत सिंह, हरप्रीत सिंह व बलजीत सिंह उर्फ हैप्पी, तीनों वासी फरीदकोट को गिरफ्तार कर उनके पास से लाखों रुपए का आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक किराए की गाड़ी भी बराबर की है। यहां जिक्रयोग्य है कि, पुलिस द्वारा काबू किए गए तीनों ही दोषियों की उम्र 25 वर्ष के करीब है। आखिर क्या है सारा मामला ?? इस संबंधी डीएसपी डी लवदीप सिंह ने मीडिया से जानकारी साझा की :

