


थाना बधनी कलां की पुलिस पार्टी, काबू किए गए दोषी के साथ। (फोटो: डैस्क)
मोगा 31 जनवरी (मुनीश जिन्दल)
एसएसपी मोगा, आईपीएस अजय गांधी की योग अगुवाई में डीएसपी निहाल सिंह वाला अनवर अली के दिशा निर्देशों के तहत काम करते हुए जहां बधनी कलां पुलिस थाना के प्रभारी इंस्पैक्टर गुरमेल सिंह व उनकी टीम ने एक व्यक्ति को हथियार सहित काबू किया, वहीं पुलिस स्टेशन निहाल सिंह वाला के प्रभारी पूरन सिंह व उनकी टीम ने भी एक व्यक्ति को हथियार सहित काबू किया है। इस संबंधी एसपीडी बालकृष्ण सिंगला ने मीडिया से जानकारी साझा की

