
मोगा 15 अगस्त, (मुनीश जिन्दल)
शुक्रवार को जहां समूचे देश ने 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया, वहीं ‘आदि शिव योग केंद्र’ के सदस्यों ने भी एक झंडा यात्रा निकाल, जहां खुद स्वतंत्रता दिवस मनाया वहीं दूसरे लोगों को भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। “मोगा टुडे न्यूज” की टीम से यह जानकारी आदि शिव योग केन्द्र केसदस्य भुपेश गुप्ता ने साझा की।

भुपेश ने बताया कि केंद्र के संस्थापक डॉ संजीव मित्तल के निर्देशन में यह झंडा यात्रा निकाली गई। इस छोटे लेकिन प्रभावशाली समागम की शोभा देखते ही बनती थी। इस झंडा यात्रा के दौरान समूचे सदस्यों ने अपने मुख पर देश का राष्ट्रीय ध्वज अंकित किया हुआ था। संस्था के संस्थापक डॉ संजीव मित्तल एक विशाल झंडा अपने हाथ में लिए हुए थे, जबकि बाकी के सदस्यों ने अपने हाथों में छोटा झंडा तिरंगा पकड़ा हुआ था। केंद्र की ओर से यह झंडा यात्रा स्वामी वेदान्ता नन्द पार्क व कश्मीरी पार्क में निकाली गई। इस मौके पर केंद्र के सदस्यों द्वारा देशभक्ति के गीत गाकर एक दूसरे को बधाई दी गई।
इस अवसर पर डा. कुसुम मित्तल, डा. सुखदीप, भूपेश गुप्ता, राजीव, सोनू चौधरी, भर्ती, आरती गुप्ता, शशांक, अनीता गर्ग, डिम्पल, बब्बु, राहुल गर्ग, सचिन, आरती वर्मा, राजेश पॉल, शशि धमीजा, आरती, आहूजा, पूजा चौधरी आदि सदस्य मौजूद थे।