logo

DN मॉडल की झोली में आया स्टेट अवार्ड, ‘गोल्डन प्रिंसिपल अवॉर्ड’ व ‘इंस्पाइरिंग टीचर अवॉर्ड’ : सोनीया कलसी

DN मॉडल की झोली में आया स्टेट अवार्ड, ‘गोल्डन प्रिंसिपल अवॉर्ड’ व ‘इंस्पाइरिंग टीचर अवॉर्ड’ : सोनीया कलसी

मोगा 8 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)

DN मॉडल स्कूल हमेशां ही विभिन क्षत्रों में अपनी उपलब्धियों के लिए जाना जाता है। यहां के विद्यार्थी ही नहीं, अपितु स्कूल की प्रिंसिपल सहित अन्य अध्यापक भी इस प्रति स्पर्धा में पीछे नहीं है, जिसके चलते हाल ही में FAP (Federation of Private Schools) द्वारा आयोजित विभिन केटेगरी की प्रतियोगिताओं के घोषित परिणामों के मुताबिक़ ओलंपियाड कॉम्बैट 2025 में स्कूल के छात्र आर्यन कालड़ा ने मेगा स्टेट टॉपर अवार्ड, स्कूल की प्रिंसिपल सोनीया कलसी ने ‘गोल्डन प्रिंसिपल अवॉर्ड’ जब्कि स्कूल की गणित की अध्यापिका वंदना गर्ग ने ‘इंस्पाइरिंग टीचर अवॉर्ड’ जीता है। स्कूल की हिंदी की अध्यापिका ज्योति सूद ने “मोगा टुडे न्यूज़” की टीम से बातचीत के दौरान बताया कि FAP द्वारा हाल ही में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आयोजित एक राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में ये सम्मान दिए गए हैं।

आपको बतादें कि FAP पिछले लम्बे समय से राज्य के निजी स्कूलों के विद्यार्थियों सहित उनके अध्यापकों में उत्साह भरने के लिए विभिन्न केटेगरी के मुकाबले करवाता रहता है। इसी कड़ी के तहत ही FAP द्वारा एक कार्यकर्म चंडीगढ़ में आयोजित किया गया था, जिसमें स्कूल के छात्र आर्यन कालड़ा ने मेगा ओलंपियाड कॉम्बैट 2025 में स्टेट टॉपर बनकर विद्यालय का नाम रोशन किया। जब्कि स्कूल की प्रिंसिपल सोनीया कलसी ने ‘गोल्डन प्रिंसिपल अवॉर्ड’ व स्कूल की गणित की अध्यापिका वंदना गर्ग ने ‘इंस्पाइरिंग टीचर अवॉर्ड’ अपने नाम किया।

स्कूल की प्रिंसिपल सोनिया कलसी ने बताया कि उपरोक्त ओलंपियाड में 196 छात्रों ने भाग लिया था, जिसमें उनके स्कूल का छात्र आर्यन कालड़ा स्टेट टॉपर बना है। बेशक ये पल स्कूल के लिए गर्व के क्षण हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों सहित अध्यापकों में प्रतिस्पर्धा की भावना आती है, जिसके चलते वे लोग अपना बेहतरीन प्रदर्शन देने का प्रयास करते हैं। जिसके चलते ही उन्होंने हमेशां विद्यार्थियों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया है।

स्कूल प्रबंधन कमेटि के अध्यक्ष तुषार ने स्कूल की प्रिंसिपल सोनिया कलसी को मिले ‘गोल्डन प्रिंसिपल अवॉर्ड’ तथा गणित विषय की अध्यापिका वंदना गर्ग को ‘इंस्पाइरिंग टीचर अवॉर्ड’ के लिए उनकी सराहना करते हुए कहा कि जिस स्कूल में ऐसे अध्यापक व प्रिंसिपल होंगे, उस स्कूल के विद्यार्थियों को ऊंचाई के शिखर पर जाने से कोई नहीं रोक सकता है। इधर स्कूल प्रबंधन कमेटि के अन्य सदस्यों अश्वनी कुमार शर्मा, योगेश ठाकुर, अविनाश गुप्ता, सुभाष सूद, अमित बंसल, आयुष अरोड़ा, परवीन शर्मा, गौरव गर्ग, कपिल सूद एवं राकेश गांधी ने आर्यन कालड़ा, प्रिंसिपल सोनिया कलसी, शिक्षिका वंदना गर्ग सहित अन्य स्टाफ को हार्दिक बधाई दी तथा इसे विद्यालय के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!