मोगा 12 नवम्बर (मुनीश जिन्दल)
‘फैप’ (फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन) की ओर से कराए गए मैगा ओलम्पियाड कॉम्बैट में डीएन मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सातवीं कक्षा के विद्यार्थी सौरभ गर्ग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य भर में अपना, अपने स्कूल का, अध्यापकों का व अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है।
14 अक्टूबर 2024 को अंग्रेजी ,साइंस, गणित और सामान्य ज्ञान विषयों पर हुए इस ओलंपियाड में डी.एन. मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों ने ख़ासा उत्साह दिखाया था। व स्कूल के कुल 249 विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया था। जिसके चलते फेडरेशन की और से डी.एन. मॉडल स्कूल को इस मैगा ओलम्पियाड कॉम्बैट में सबसे ज्यादा प्रतिभागी भेजने का पुरस्कार भी दिया गया है। सबसे अधिक गौरवान्वित करने वाली उपलब्धि सातवीं कक्षा के सौरव गर्ग की रही, जिसने राजकीय स्तर पर गणित में अव्वल आकर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। इस आयोजन को सफल बनाने में टेस्ट के कोऑर्डिनेटर प्रतिभा महिंद्रा का विशेष योगदान रहा। मैडम श्रुति सिंगला ने भी छात्रों का विषयानुसार मार्गदर्शन किया। स्कूल के इस बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए जहाँ मैनेजमेंट अध्यक्ष तुषार गोयल और सचिव अश्विनी शर्मा ने बच्चों को बधाई दी, वहीं प्रिंसिपल सोनिया कलसी ने विद्यार्थियों को इसी तरह भविष्य में आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी।
मीडिया के रूबरू राज्य भर में प्रथम आने वाले सौरभ गर्ग खासे उत्साहित दिखाई दिए। सौरव ने अपनी इस जीत का श्रेय अपने माता-पिता, स्कूल के अध्यापक व प्रिंसिपल सोनिया कलसी मैडम को दिया। सौरभ ने कहा कि बेशक इस टैस्ट के लिए उसने कड़ी मेहनत की है, लेकिन अगर उसे स्कूल के अध्यापकों का उचित शिक्षण व उसके अभिभावकों का सहयोग न होता, तो शायद यह टैस्ट जीतना उसके लिए मुश्किल होता। टेस्ट के कोऑर्डिनेटर प्रतिभा महिंद्रा ने बताया कि फेडरेशन की ओर से विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाने के लिए 17 नवंबर को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक समागम का आयोजन किया गया है।