मोगा 14 नवम्बर, (मुनीश जिन्दल)
बच्चों में प्रतिस्पर्धा लाने व उन्हें विभिन्न विषयों पर बारीकी से समझाने के मकसद से गीता भवन पब्लिक स्कूल की ओर से साइंस, गणित, कॉमर्स व आर्ट्स विषयों पर एक एग्जीबिशन का आयोजन किया गया. स्कूल की प्रिंसिपल नीरू कथूरिआ की निगरानी में लगी इस एग्जीबिशन में विद्यार्थीयों ने ख़ासा उत्साह दिखाया। जिसके चलते विद्यार्थीयों ने एग्जीबिशन में 20 से अधिक प्रोजेक्ट तैयार किये। इसके साथ ही अपने सहपाठियों व् अन्य आने वाले लोगों के खाने पीने व् उनके मोरंजन का ध्यान रखते हुए भी अन्य अनेक स्टाल लगाए गए थे। एग्जीबिशन में न्यायधीश की भूमिका दीपाली मैडम व् कुलविंदर कौर मैडम ने निभाई।
गणित विषय (बाएं से) (12वीं कक्षा) तनवीर, हरलीन व शिवम पहले स्थान पर, नौवीं कक्षा के तनमय व धनराज दूसरे स्थान पर जबकि सातवीं कक्षा के करमन व संजना तीसरे स्थान पर रहे। (छाया : अशोक)
साइंस डिपार्टमेंट के हैड गगन गर्ग ने बताया कि एग्जीबिशन के न्यायधीशों द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार साइंस के जूनियर विंग में सातवीं कक्षा के विद्यार्थीयों के बीच विभिन प्रोजेक्ट्स में जसकरण व शिवराज पहले स्थान पर, लक्ष पवर दूसरे जबकि दिलप्रीत कौर तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार नौवीं से बारहवीं कक्षा के साइंस विषय के सीनियर विंग में 12वीं कक्षा के गौरव, अंशप्रीत, दमनप्रीत, तरुण प्रथम, बारहवीं कक्षा के ही तनवीर, शिवम, हरलीन दुसरे जबकि ग्यारहवीं कक्षा के नितिन व वासु तीसरे स्थान पर रहे। गणित डिपार्टमेंट के हैड तरुण सिंगला ने बताया की इस एग्जीबिशन में 12वीं कक्षा के तनवीर, हरलीन व शिवम पहले स्थान पर, नौवीं कक्षा के तनमय व धनराज दूसरे स्थान पर जबकि सातवीं कक्षा के करमन व संजना तीसरे स्थान पर रहे।
कॉमर्स विषय (बाएं से) प्लस टू की चाहत, सिमरदीप व गौरव कुमार पहले,आकृति, गर्व व गुरतेज दूसरे, हरसिमरन, सुहानी व समीर तीसरे स्थान पर रहे। (छाया : अशोक)
कॉमर्स की अध्यापिका मोनिका चौधरी ने बताया कि इस एग्जीबिशन में कॉमर्स विषय के विद्यार्थियों को इसमें शामिल करवाने का उनका ये मकसद था कि विद्यार्थियों को इस बात का ज्ञान हासिल हो सके किस प्रकार वे किसी व्यापर में खर्चा निकालने के बाद आय हासिल कर सकते हैं। इसके साथ ही बैंकिंग व GST विषयों पर त्यार मॉडल का भी यही मकसद था की विद्यार्थियों को इस संबंधी बारीकी से जानकारी हासिल हो सके। उन्होंने बताया कि इस एग्जीबिशन में घोषित परिणामों के अनुसार प्लस टू की चाहत, सिमरदीप व गौरव कुमार पहले स्थान पर, आकृति, गर्व व गुरतेज दूसरे स्थान पर जबकि हरसिमरन, सुहानी व समीर तीसरे स्थान पर रहे।
इस मौके पर सहपाठियों व एग्जीबिशन देखने आए लोगों के मनोरंजन व् उनके खान पान का ध्यान रखते हुए +1 कॉमर्स के विद्यार्थियों द्वारा खाने पीने की चीजों के साथ खेलों के भी स्टाल लगाए गए। जिनमें तरनजोत, भव्य, मृधर, हर्ष व अजय के पास्ता, चाट पापड़ी व कोल्ड ड्रिंक का स्टाल पहले स्थान पर, सहज, तनीषा, तुषार, पर्थम और यश का लाहौरी जीरा व गोलगप्पे का स्टाल दुसरे स्थान पर जबकि यशिका, एंजला, निर्वाण, कार्तिक व मानव का भेलपुरी व न्यूडल का स्टाल तीसरे स्थान पर रहा।
सीमा मैडम की देखरेख में छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने आर्ट व क्राफ्ट के बेहतरीन नमूने पेश किये। जिसकी कि आने जाने वाले लोगों ने खूब सराहना की। इस एग्जीबिशन को सफल बनाने में मैडम इंदु दीवान, अध्यापक हरी कृष्ण व तरुण सिंगला का महत्वपूर्ण योगदान रहा।